हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कृषा इंडस्ट्री के शुद्ध पेयजल Ozean Drinking watar उत्पादन प्लांट का किया उद्घाटन
![]()
हजारीबाग के पंचशील कॉलोनी में स्थित कृषा इंडस्ट्री द्वारा स्थापित शुद्ध पेयजल Ozean Drinking Watar निर्माण प्लांट का भव्य उद्घाटन हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधिवत रूप से फीता काटाकर व स्विच दबाकर प्लांट की उत्पादन प्रक्रिया का शुभारंभ किया।
![]()
वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ कार्य प्रारंभ हुआ। यह शुद्ध पेयजल उत्पादन प्लांट 200 एम एल से लेकर 1 लीटर तक की बोतलों में पेयजल का निर्माण करेगा, जो आमजन को सुलभ एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल न केवल स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी लेकर आई है।
उद्घाटन समारोह के दौरान कृषा इंडस्ट्री की ओर से सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्हें सम्मानस्वरूप एक स्मृति चिह्न (मोमेंटो) भेंट किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, उद्यमीगण उपस्थित थे। प्लांट के संचालक विशाल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि इस उद्योग के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि कृषा इंडस्ट्री का मुख्य उद्देश्य है आम जनता को शुद्ध, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल सुलभ कराना तथा स्थानीय जनसमुदाय को रोज़गार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि उत्पादन की पूरी प्रक्रिया में स्वच्छता, गुणवत्ता और मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की शुद्ध पेयजल कृषा इंडस्ट्री स्थापित करना न केवल सराहनीय कदम है, बल्कि यह हजारीबाग की जनता के स्वास्थ्य, रोजगार और स्वच्छता की दिशा में एक सशक्त पहल है। मैं इस प्रयास के लिए विशाल कुमार सिन्हा एवं उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई देता हूँ और अपेक्षा करता हूँ कि आने वाले समय में यह बेहतर सेवा देगा व उज्जवल भविष्य का कामना करता हूँ।
Apr 21 2025, 16:40