भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा आयोजित नव संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
नैनी, प्रयागराज। भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा आयोजित नव संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह का आयोजन नैनी स्थित श्री महालक्ष्मी होटल में रविवार को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन डी पी एन सिंह (पूर्व न्यायाधीश) ने बोलते हुए कहा कि किसान परेशान है। सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है परंतु जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। साथ ही किसानो की समस्याओं की समस्याओं के समाधान के लिए संघ प्रतिबद्ध है, हर संभव किसानों की मदद संघ के माध्यम से की जाएगी। साथ ही किसानों को अपनी समस्या समाधान के लिए अगर कानूनी सहायता चाहिए तो निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय ने कहा कि संघ के माध्यम से किसानों की जमीनी समस्या का समाधान हर संभव किया जा रहा है जो भी समस्याएं आती हैं उनको संघ के पदाधिकारीयों द्वारा सक्रियता से समाधान करने का प्रयास किया जाता है। उपाध्याय ने कहा कि किसानों को उत्पीड़न करता ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कहीं भी कोई भी किसानों के उत्पीड़न का मामला आता है तो संघ उसके समाधान करने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ननकेश बाबू ने आवारा पशुओं एवं नीलगायों से हो रही किसानों के समस्या के एवं निराकरण की बात कही और कहा कि सरकार इस पर गंभीर नहीं है। स्वामीनाथ रिपोर्ट लागू करने, किसान कल्याण आयोग का गठन करने की बात कही।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी घनश्याम मिश्र ने संघ को गति देने के लिए सभी पदाधिकारी का आवाहन करते हुए कहा कि सभी किसान एकजुट होकर के संघ को मजबूत करें जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। समारोह का संचालन करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्र ने कहा कि क्रय केंद्रों पर दलाली हो रही है तो उसका विरोध किया जाएगा। जब भी किसानों की समस्या होगी मुझे अवगत कराया जाएगा मैं तत्काल वहां पहुंचकर के उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा और संघ को पूरे देश में मजबूत करने का काम करूंगा। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह संघ के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए संघ की सदस्यता ग्रहण की, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय ने उन्हें संघ ज्वाइन करते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। पंकज प्रताप ने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा। भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के पदाधिकारी वरिष्ठ किसान राम शिरोमणि तिवारी ने भी संघ की सदस्यता ग्रहण करते हुए संघ को मजबूत करने का आश्वासन दिया। मीडिया सेल के प्रभारी विकास मिश्रा ने सभी उपस्थित किसानों को बिजली की बचत एवं सोलर के प्रयोग की जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष सौरभ चतुर्वेदी ने किया। उक्त अवसर पर 21 पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार राजीव वर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, गौरव केसरवानी, हजारी प्रसाद कुशवाहा, शिव मूरत केशरवानी, श्याम वर्मा, देवाशिष श्रीवास्तव, मोहम्मद नसीम खान, राजेंद्र पांडेय, अरविन्द सिंह बिसेन, घनश्या। शुक्ला, गौरी शंकर बिंद, राहुल, जायसवाल, ऋषभ पाण्डेय आदि पत्रकारों सहित दिवाकर द्विवेदी, अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी, पवन कुमार तिवारी, अंजनी कुमार तिवारी, जागेंद्र तिवारी, अखिलेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, वैभव मिश्रा, सुशील पटेल, महेश पटेल, एडवोकेट सुनील कुमार पटेल, सतीश कुमार गुप्ता, नागेश्वर प्रसाद मिश्र, वेदानन्द वेद, श्रवण कुमार द्विवेदी सहित सैकड़ों क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।
Apr 14 2025, 19:21