धनबाद: स्वर्गीय कामरेड गुरुदास चटर्जी के शहादत दिवस पर उमड़े लोगों की भीड़, दी गयी श्रद्धांजलि
![]()
धनबाद: स्वर्गीय कामरेड गुरुदास चटर्जी के शहादत दिवस पर सोमवार 14 अप्रेल को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाईकिल, कार, टेम्पू व बस के माध्यम से देवली के लिए विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में पहुंचे इसके पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने मुग़मा पार्टी आफिस, निरसा पार्टी आफिस में शहीद कामरेड गुरुदास चटर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण की गयी।
उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रैली के दौरान सभी कार्यकर्ता माथे पर भाकपा माले की पट्टी बांधे हुए गुरुदास चटर्जी अमर रहे के नारे लगाते हुए निकल पड़े।
इस दौरान विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की स्वर्गीय कामरेड गुरुदास चटर्जी का 25 वां शहादत दिवस मनाया जा रहा है। 25 साल पहले ज़ब धनबाद से पार्टी का मीटिंग कर वापस लौट रहे थे। तभी देवली में भु माफियाओं द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। अपने चहेते नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए शहादत स्थल में लगभग 20 से 25 हजार कार्यकर्ताओं जुटान है। हमलोग उनके बताये गए मार्ग पर चल रहे है आगे भी चलते रहेंगे।
Apr 14 2025, 17:58