/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz s:nitin
बिहार चुनाव में 'पप्पू-टप्पू-अप्पू' के बाद 'अंजा-पंजा और गंजा' की एंट्री, गडकरी बोले- ऐसा तीर चलाइए सब उड़ जाएं

#nitingadkarianjapanjaganjaattacksiwan_rally

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जीरादेई प्रखंड के जेपी उच्च विद्यालय विजयीपुर के मैदान में सोमवार को एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां पप्पू-टप्पू के बाद एक नया राग छेड़ दिया।

एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर हमला बोला। गडकरी ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि आप ऐसा तीर छोड़िए कि सबकी दुकान बंद हो जाए। अंजा, पंजा, गंजा सब हवा में उड़ जाए।

बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनाने का वादा

एनडीए के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि अगर आप नीतीश कुमार को फिर से जीताएंगे, तो बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनेंगी। पिछले 11 वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं जो मैंने कहा और किया नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में वे करीब पांच लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इससे प्रदेश का चेहरा बदल जाएगा। जब सड़कें अच्छी होंगी, तभी बिहार का विकास होगा। राजद शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय को याद कीजिए, उस समय सड़कें बदहाल थीं, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में सड़कें बदलीं।

इथेनॉल के उत्पादन पर दिया जोर

गडकरी ने इथेनॉल के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में चार-चार चीनी मिलें हैं, जिनसे इथेनॉल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली में टोयोटा की एक ऐसी गाड़ी है जो इथेनॉल पर चलती है, और यह इथेनॉल किसानों के ही उत्पाद से तैयार होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान केवल अन्न नहीं, बल्कि हवाई ईंधन दाता भी बनेंगे।

Inside The Angaar Batch: India’s Most Vocally Interactive Coding Movement

Mathura, Uttar Pradesh | August 2025 — In a space dominated by polished apps, silent videos, and inaccessible content, one grassroots coding movement is doing the unthinkable: making students feel seen, heard, and capable — starting from a humble home in Mathura.

This is the story of The Angaar Batch, founded by Naman Sharma, and later joined by Divyanshu Khandelwal as co-founder. Together, they form India’s most firesome edtech duo — and they’ve built a platform that’s changing how thousands of students learn to code every night.

It All Started with a Game

Naman Sharma began coding at the age of 11, driven by a love for video games and creativity. But a single moment changed everything.

“One day, my friends looked at me and said, ‘Naman, tum to kar loge… par hum kaise karein?’” Naman recalls. “That hit me. I realized I was lucky to start early — but most people weren’t. And no one was showing them how.”

That one moment planted the seed for The Angaar Batch — a platform not for toppers, but for students who felt they’d missed the bus.

Later, Divyanshu Khandelwal, founder of his own edtech community Reprogrammers, joined the mission. Himself a struggling student with no formal edge, Divyanshu had only two passions: teaching and coding.

Their stories were different — but their pain was the same. And their purpose, aligned.

What Makes The Angaar Batch So Different?

In an industry flooded with passive learning, The Angaar Batch is one of the only platforms in India where students speak, interact, and learn live — every single night.

Here’s what sets it apart:

Daily 9PM vocally interactive classes Beginner-first, confidence-first approach Real-time doubt solving and speaking practice Courses in Python, MERN, DSA, AI, and more Taught by real working professionals from the tech industry Investor pitching for top-performing students

The platform has empowered thousands of learners from Tier 2 & 3 colleges — especially those who were scared to ask questions in class or felt “too behind” to start.

“We built what we wished we had as students,” says Divyanshu. “A space where no one feels stupid for not knowing something.”

Their flagship experience, FLAMES ’25 (Facilitating Learning in AI and MERN Environments) has already helped students build real-world apps, AI tools, and full-stack portfolios — many starting with zero tech background.

From Two Strugglers to a National Movement

Naman and Divyanshu didn’t come from IITs. They didn’t have elite mentors or big VC funding. They had one thing: the fire to teach what no one else was teaching — with heart.

Every night, they show up live. Every class is raw and real. Every voice matters.

And now, from a city known for its temples and culture, they’re building one of India’s most grassroots, student-loved learning revolutions.

“We’re not here to build coders,” says Naman. “We’re here to build belief — in the students who never believed they could.”

Meet India’s Most Firesome EdTech Duo

Naman Sharma – Founder of The Angaar Batch. Started coding at 11. Built the platform from a place of privilege and pain — a coder who never forgot the ones left behind.

Divyanshu Khandelwal – Co-founder, former solo founder of Reprogrammers. A student who once struggled silently, but found his power in teaching. Today, he’s the voice behind thousands of confident learners.

Together, they are igniting India’s next generation of coders — not from corporate boardrooms, but from the heart of Mathura.

What’s Next?

With a fast-growing community, unmatched consistency, and a vision rooted in inclusion, empathy, and truth, The Angaar Batch is poised to become India’s most human, honest, and high-impact tech learning platform.

And they’re just getting started.

Media Contact

Email: Website: www.theangaarbatch.in Instagram:

मोदी सरकार सड़क हादसे में घायलों का फ्री इलाज कराएगी,इसी महीने से शुरू होगी योजना

डेस्क:–देश के नागरिकों के मोदी सरकार  आज से एक और बड़ी योजना शुरू करने जा रही है। मोदी सरकार सड़क हादसे में घायलों का फ्री इलाज कराएगी। रोड एक्सीडेंट में घायलों को इसी महीने यानी मार्च 2025 से डेढ़ लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। देशभर में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। यह नियम प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इसके लिए नोडल एजेंसी का काम करेगा।

इस योजना को पूरी तरह से लागू करने से पहले 5 महीनों तक पुड्डूचेरी, असम, हरियाणा और पंजाब सहित छह राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया, जो सफल रहा। इसके बाद नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नेतृत्व वाली मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस योजना को पूरे देश में लागू करने का आदेश जारी किया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी के मुताबिक, योजना के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 162 में पहले ही संशोधन हो चुका है। NHAI ऑफिसर ने बताया कि घायल को पुलिस या कोई आम नागरिक या संस्था जैसे ही हॉस्पिटल पहुंचाएगी, उसका इलाज तुरंत शुरू हो जाएगा। इसके लिए कोई फीस भी जमा नहीं करनी होगी। घायलों के साथ चाहे परिजन हो या नहीं, हॉस्पिटल उसकी देखरेख करेंगे। प्राइवेट और सरकारी दोनों ही हॉस्पिटल को कैशलेस इलाज देना होगा।

अस्पताल को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल में रेफर करना है तो उस अस्पताल को सुनिश्चित करना होगा कि जहां रेफर किया जा रहा है, वहां मरीज को दाखिला मिले। डेढ़ लाख तक कैशलेस इलाज होने के बाद उसके भुगतान में नोडल एजेंसी के रूप में NHAI काम करेगा यानी इलाज के बाद मरीज या उनके परिजन को डेढ़ लाख तक की रकम का भुगतान नहीं करना है।यदि इलाज में डेढ़ लाख से ज्यादा का खर्च आता है तो बढ़ा बिल मरीज या परिजन को भरना होगा। सूत्रों का कहना है कि कोशिश यह हो रही है कि डेढ़ लाख की राशि को बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक किया जा सके।

बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 14 मार्च 2024 को रोड एक्सीडेंट पीड़ितों को कैशलेस इलाज देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट कैशलेस ट्रीटमेंट योजना शुरू किया था। इसके बाद 7 जनवरी 2025 को गडकरी ने योजना को देशभर में ऑफिशियली लॉन्च करने की घोषणा की। इससे देश में कहीं भी रोड एक्सीडेंट होने पर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भारत सरकार की ओर से अधिकतम 1.5 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। जिससे वह 7 दिनों तक अस्पताल में इलाज करा सकेगा।

World’s First Biblical 3D Movie: Jesus and Mother Mary, Title Poster Released at the Vatican, Blessed by Pope Francis

In a historic moment at the Vatican, the first-ever biblical movie in 3D, Jesus and Mother Mary, had its title poster officially unveiled and blessed by Pope Francis. This groundbreaking film, a high-budget production by Rapheal Film Productions, is set to redefine the biblical genre with its advanced 3D technology and a global creative team.

A Special Moment with Pope Francis

During the event, producer Rapheal Pozholiparambil presented Pope Francis with a stunning 3D photograph, a token of gratitude and reverence. The Pope’s blessing marked a spiritual and symbolic beginning for the project, emphasizing its significance in the cinematic and religious world alike.

A Visionary Collaboration

Directed by acclaimed filmmaker Thomas Benjamin and produced by Rapheal Thomas Pozholiparambil, the film showcases a stellar international crew. Jeemon Pullely, the project’s designer and technical director, has ensured a seamless fusion of creativity and technology.

Notably, Chuck Comisky, famed for his stereoscopic direction in Avatar, brings his expertise to the 3D execution of this ambitious project. Special makeup and prosthetics will be handled by the renowned Makinarium, a company based in the UK and Italy. Hong Kong-based Camex leads the intricate artwork, while Dubai’s XRFX spearheads the stereoscopic production. The postproduction will be managed by CG PARK, India, ensuring a flawless cinematic experience.

A Global Gathering

The title poster launch saw a gathering of over 150 industry experts and dignitaries from Hollywood, Europe, the Middle East, and Asia. The event celebrated not only the unveiling of the project but also the spirit of unity and creativity transcending borders.

Jesus and Mother Mary is poised to become a monumental milestone in both biblical storytelling and 3D filmmaking, uniting art, faith, and technology in an unprecedented way. The movie’s release is eagerly awaited by audiences worldwide.

Instagram: https://www.instagram.com/raphealfilmproductions?igsh=MWp4b215aWYzOGVpZg==

बीजेपी की फसल में कीड़े लग गए है,कीटनाशक के छिड़काव की जरूरत, ऐसा क्यों बोले गडकरी

#nitin_gadkari_on_bjp_crop

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों के लिए जानें जाते हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान चर्चा में बना हुआ है।नितिन गडकरी ने कहा है कि जब कोई फसल बढ़ती है तो उसमें कीड़े भी ज्यादा लगते हैं। बीते दिनों में भाजपा की फसल काफी बढ़ी है। इस कारण फसल को बीमारी मुक्त करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने की जरूरत है।

गडकरी ने नागपुर में समाचार चैनल मुंबई तक से बातचीत में कहा कि जब फसल बढ़ती है तो बीमारियां भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे पार्टी का विस्तार हो रहा है, कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही है। अच्छे अनाज के साथ बीमारियां भी आ रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में भाजपा की फसल काफी बढ़ी है और इसमें कुछ दागी नेता भी आ गए हैं। पार्टी को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए सख्‍त कदम उठाने होंगे। बीमार फसलों पर कीटनाशक छिटकना होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। नए नए लोग अलग अलग कारणों से पार्टी में आ रहे हैं। हमें उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ ही विचारधारा और संस्कृति से भी अवगत कराना होगा। उन्हें अपना कार्यकर्ता बनाना होगा।

Confidence of Mr. Deven Choksi – 24 Years of teaching experience, dedicated to fostering a dynamic and inclusive learning environment.

The story of Mr. Deven Choksi is one of unparalleled commitment to nurturing minds and igniting the spark of knowledge within the realm of academia. His 24 years of teaching experience form the backdrop of his success story. Mr. Choksi's extraordinary skill set spans strategic planning, exceptional educational prowess, and team-building expertise. As a seasoned educator, he has proven his mettle in both academic and organizational settings, fostering a dynamic, inclusive learning environment with utmost confidence.

Mr. Choksi is known for his dedication to imparting knowledge that transcends traditional boundaries. His classes are a blend of conventional wisdom and modern pedagogical techniques. He has earned the respect of students, peers, and parents alike. His innovative approach has inspired numerous students to achieve their goals and excel in various fields. He encourages free thinking, promoting a culture of intellectual curiosity, and his influence extends far beyond the confines of the classroom.

Mr. Choksi’s remarkable skill set encompasses strategic planning, which enables him to devise effective lesson plans that cater to a diverse range of learning styles. His extensive experience has allowed him to develop a keen understanding of the intricate nuances of the education system. He is adept at creating a balance between theoretical and practical knowledge, thereby ensuring that his students are well-prepared to face the challenges of the real world.

Apart from his educational prowess, Mr. Choksi possesses exceptional team-building acumen. He fosters a sense of camaraderie and mutual respect among his colleagues and students alike. His ability to bring out the best in everyone is a testament to his leadership skills. He has a remarkable talent for motivating individuals to strive for excellence and has inspired many to pursue careers in education.

Mr. Deven Choksi's journey is a reflection of his unwavering commitment to the cause of education. Throughout his illustrious career, he has consistently demonstrated his ability to drive successful outcomes. His story is one of unshakeable confidence, a beacon of inspiration for countless individuals. The impact of his work extends beyond the classroom, shaping future generations of thinkers, innovators, and change-makers. Mr. Choksi stands as an epitome of excellence, a shining testament to the transformative power of education.

 His legacy continues to inspire and guide, leaving an indelible mark on the world of academia. As his story unfolds, it serves as a poignant reminder of the enduring importance of dedicated educators in shaping a brighter future. The tale of Mr. Deven Choksi is a testament to the power of confidence, leadership, and unwavering dedication to the noble cause of education. It is a beacon of hope, illuminating the path for those who aspire to make a lasting impact in the realm of knowledge and learning.

 In conclusion, the story of Mr. Deven Choksi is one of triumph, perseverance, and passion - a celebration of the transformative impact that one individual can have on countless lives. It is an inspiring tribute to a man who has dedicated his life to igniting minds, fostering intellectual curiosity, and shaping the future. His legacy will continue to resonate, inspiring generations to come. His name has become synonymous with excellence in education, a testament to the indelible mark that he has left on the world. The story of Mr. Deven Chowki is a shining beacon of hope, a reminder of the enduring power of education to transform lives and create a brighter future for all. His is a tale that transcends the boundaries of time, a timeless tribute to the unwavering power of confidence, dedication, and leadership in shaping the destiny of future generations. In the world of academia, Mr. Choksi 's name will forever be etched in the annals of history as a champion of knowledge, a guardian of wisdom, and a beacon of hope in the pursuit of excellence. His story will continue to inspire, motivate, and guide, shaping the path of countless individuals as they embark on their own journey of discovery and self-improvement. The legacy of Mr. Deven Choksi will live on, forever intertwined with the fabric of academic excellence and the transformative power of knowledge. His name will stand as a testament to the enduring importance of education in shaping a better tomorrow for all.

 

 

DVNGroup site: https://www.dvngroup.org/

DVNJewelry site:  https://www.dvnjewelry.com/

Official site:   https://www.devenchoksi.com/  

चौथी बार सरकार बनने की गारंटी नहीं', जानें ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी*
#nitin_gadkari_teased_ramdas_athawale * केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अकसर अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर गडकरी ने नागपुर के एक कार्यक्रम में ऐसी बात कह दी कि वहां उपस्थित सभी लोग हंस पड़े। उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारी चौथी बार सरकार बनने की गारंटी नहीं है, लेकिन कोई भी सरकार आए रामदास अठावले का फिर से मंत्री बनना तय है। रामदास अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख हैं और वो एनडीए की तीनों सरकार में मंत्री रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। जिसमें केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी मौजूद थे। कई सरकारों की कैबिनेट शामिल रहे कैबिनेट सहयोगी रामदास अठावले को लेकर गडकरी ने कहा कि, इस बात की गारंटी नहीं है कि हमारी सरकार चौथी बार लौटेगी, लेकिन रामदास अठावले चौथी बार सरकार में होंगे इसकी गारंटी है। जिसके बाद वहां मौजूद हर एक शख्स मुस्करा उठा। नितिन गडकरी ने राजद चीफ लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि, एक बार लालू ने रामविलास पासवान को "राजनीति के बहुत बड़े मौसम वैज्ञानिक" कहा था। यह उपमा बताती है कि आठवले को राजनीति के उतार-चढ़ाव का बहुत अच्छे से पता होता है। हालांकि बाद में गडकरी ने कह दिया कि, मैं मजाक कर रहा था। गडकरी ने आगे कहा कि, मैं रामदास अठावले को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें बेहतर जीवन और स्वस्थ जीवन मिले। मैं आप सभी की ओर से यह प्रार्थना करता हूं। मेरा मानना है कि उन्होंने दलितों और पीड़ित लोगों के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया।
नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम बनने का ऑफर? जानें क्या दिया था दवाब*
#nitin_gadkari_says_opposition_leader_was_approached_me_for_prime_ministership
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता नितिन गडकरी ने खुद को लेकर बड़ा दावा किया है। नितिन गडकरी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव के वक्त एक विपक्षी नेता ने उनसे प्रधानमंत्री बनने का ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। नागपुर में जर्नलिज्म अवार्ड के दौरान गडकरी ने उस घटना का जिक्र किया। गड़करी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। गडकरी ने कहा कि यह ऑफर विपक्ष के एक बड़े नेता ने किया था लेकिन मैंने उसे यह कहते हुए इनकार कर दिया है मुझे पद की लालसा नहीं है। गडकरी ने कहा कि मैंने नेता से कहा कि मैं एक विचारधारा और दृढ़ भरोसे का पालन करने वाला इंसान हूं। मैं उस पार्टी में हूं, जिसने मुझे वह सब कुछ दिया है, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। कोई भी प्रस्ताव मुझे लुभा नहीं सकता। हालांकि उन्होंने घटना का खुलकर पूरा ब्योरा नहीं किया। अपने भाषण में गडकरी ने उन्होंने ये भी कहा कि ईमानदारी से विरोध करने वाले व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र तभी सफल हो सकता है जब न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया जैसे चारों स्तंभ नैतिकता का पालन करे। गडकरी ने समारोह में चार वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए 2023-24 के अनिलकुमार पुरस्कार से सम्मानित किया।
नितिन गडकरी ने की लाइफ और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस से जीएसटी हटाने की मांग, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा खत

#life_and_health_insurance_premiums_may_decrease_nitin_gadkari_demands 

आने वाले समय में देश के लाखों इंश्योरेंस प्रॉपर्टी लेने वालों को राहत मिल सकती है। दरअसल, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से जीएसटी हटाने की मांग की है।अगर, इस पत्र की मांग को मांगते हुए वित्त मंत्री बीमा प्रीमियम पर से जीएसटी खत्म करती है तो इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगा क्योंकि प्रीमियम कम हो जाएगी।

रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए वित्त मंत्री को लेटर लिखकर खत्म करने की मांग की है।

नितिन गडकरी ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ये पत्र 28 जुलाई को लिखा है। अपने लेटर में गडकरी ने कहा, आपसे अनुरोध है कि आप लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी हटाने के सुझाव पर प्राथमिकता से विचार करें। क्योंकि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए बोझिल हो जाता है। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस, आज हर व्यक्ति की जरूरत है और सामाजिक रूप से जरूरी हैं। ऐसे में इन उत्पादों के प्रीमियम पर 18 फीसदी टैक्स, इस सेक्टर की ग्रोथ को भी प्रभावित करता है। यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा यह लेटर, नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ के जवाब में था। इस एम्पलाई यूनियन ने इंश्योरेंस इंडस्ट्री के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बताते हुए नितिन गडकरी को एक ज्ञापन सौंपा था।

पत्र में लिखा गया है कि जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के समान है। उन्होंने कहा, संघ का मानना है कि जो व्यक्ति परिवार को कुछ सुरक्षा देने के लिए जीवन की अनिश्चितताओं के जोखिम को कवर करता है, उससे इस जोखिम के लिए कवर खरीदने के प्रीमियम पर कर नहीं लगाया जाना चाहिए। इसी तरह, चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18% जीएसटी इस व्यवसाय के विकास के लिए बाधक साबित हो रहा है, जो सामाजिक रूप से आवश्यक है। इसलिए, उन्होंने बीमा प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी को वापस लेने का आग्रह किया है।

नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस विषय पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा - आपसे अनुरोध है कि लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST वापस लेने के सुझाव पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करें।

जो करेगा जाति की बात, उसे पड़ेगी कसकर लात’, आखिर किस पर भड़के नितिन गडकरी?*
#nitin_gadkari_caste_politics
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। इस बार गडकरी ने जातिवाद की राजनीति को लेकर बड़ा और सख्त बयान दिया है। महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जात-पात को नहीं मानता। जो जात की बात करेगा, उसे मैं कसकर लात मार दूंगा। बीजेपी सांसद नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार मतदाताओं का भरोसा जीता है। उन्होंने भाजपा नेताओं से यह भी कहा कि वो गलती न दोहराएं, जिस वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई है। गडकरी ने स्पष्ट रूप से कहा, अगर हम कांग्रेस की तरह काम करते रहेंगे तो कांग्रेस का सत्ता से बाहर जाने का कोई फायदा नहीं और हमारा सत्ता में आने का भी कोई फायदा नहीं है। अपने संबोधन में गडकरी पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के ‘भाजपा अलग सोच वाली पार्टी है’ वाले बयान को भी याद किया। भाजपा नेता ने कहा, ‘आडवाणी कहते थे कि भाजपा अलग सोच वाली पार्टी है। हम जानते हैं कि हम दूसरे दलों से कितने अलग हैं।’ गडकरी ने आगे कहा कि जनता ने भाजपा को इसलिए चुना है क्योंकि कांग्रेस ने गलतियां कीं थीं। उन्होंने भाजपा नेताओं को चेताया कि पार्टी इसी तरह की गलतियों को दोहरा रही है। भाजपा नेता ने कहा,‘आने वाले दिनों में भाजपा नेताओं को यह समझना होगा कि राजनीति समाज और आर्थिकी में बदलाव का एक जरिया है।’ उन्होंने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40% मुसलमान हैं। मैंने उनको पहले ही कहा है, मैं आरएसएस वाला हूं, हाफ चड्ढी वाला हूं। किसी को वोट देने से पहले सोच लो कि बाद में पछताना ना पड़े। जो वोट देगा, मैं उसका काम करूंगा और जो नहीं देगा, मैं उसका भी काम करूंगा।
बिहार चुनाव में 'पप्पू-टप्पू-अप्पू' के बाद 'अंजा-पंजा और गंजा' की एंट्री, गडकरी बोले- ऐसा तीर चलाइए सब उड़ जाएं

#nitingadkarianjapanjaganjaattacksiwan_rally

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जीरादेई प्रखंड के जेपी उच्च विद्यालय विजयीपुर के मैदान में सोमवार को एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां पप्पू-टप्पू के बाद एक नया राग छेड़ दिया।

एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर हमला बोला। गडकरी ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि आप ऐसा तीर छोड़िए कि सबकी दुकान बंद हो जाए। अंजा, पंजा, गंजा सब हवा में उड़ जाए।

बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनाने का वादा

एनडीए के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि अगर आप नीतीश कुमार को फिर से जीताएंगे, तो बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनेंगी। पिछले 11 वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं जो मैंने कहा और किया नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में वे करीब पांच लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इससे प्रदेश का चेहरा बदल जाएगा। जब सड़कें अच्छी होंगी, तभी बिहार का विकास होगा। राजद शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय को याद कीजिए, उस समय सड़कें बदहाल थीं, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में सड़कें बदलीं।

इथेनॉल के उत्पादन पर दिया जोर

गडकरी ने इथेनॉल के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में चार-चार चीनी मिलें हैं, जिनसे इथेनॉल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली में टोयोटा की एक ऐसी गाड़ी है जो इथेनॉल पर चलती है, और यह इथेनॉल किसानों के ही उत्पाद से तैयार होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान केवल अन्न नहीं, बल्कि हवाई ईंधन दाता भी बनेंगे।

Inside The Angaar Batch: India’s Most Vocally Interactive Coding Movement

Mathura, Uttar Pradesh | August 2025 — In a space dominated by polished apps, silent videos, and inaccessible content, one grassroots coding movement is doing the unthinkable: making students feel seen, heard, and capable — starting from a humble home in Mathura.

This is the story of The Angaar Batch, founded by Naman Sharma, and later joined by Divyanshu Khandelwal as co-founder. Together, they form India’s most firesome edtech duo — and they’ve built a platform that’s changing how thousands of students learn to code every night.

It All Started with a Game

Naman Sharma began coding at the age of 11, driven by a love for video games and creativity. But a single moment changed everything.

“One day, my friends looked at me and said, ‘Naman, tum to kar loge… par hum kaise karein?’” Naman recalls. “That hit me. I realized I was lucky to start early — but most people weren’t. And no one was showing them how.”

That one moment planted the seed for The Angaar Batch — a platform not for toppers, but for students who felt they’d missed the bus.

Later, Divyanshu Khandelwal, founder of his own edtech community Reprogrammers, joined the mission. Himself a struggling student with no formal edge, Divyanshu had only two passions: teaching and coding.

Their stories were different — but their pain was the same. And their purpose, aligned.

What Makes The Angaar Batch So Different?

In an industry flooded with passive learning, The Angaar Batch is one of the only platforms in India where students speak, interact, and learn live — every single night.

Here’s what sets it apart:

Daily 9PM vocally interactive classes Beginner-first, confidence-first approach Real-time doubt solving and speaking practice Courses in Python, MERN, DSA, AI, and more Taught by real working professionals from the tech industry Investor pitching for top-performing students

The platform has empowered thousands of learners from Tier 2 & 3 colleges — especially those who were scared to ask questions in class or felt “too behind” to start.

“We built what we wished we had as students,” says Divyanshu. “A space where no one feels stupid for not knowing something.”

Their flagship experience, FLAMES ’25 (Facilitating Learning in AI and MERN Environments) has already helped students build real-world apps, AI tools, and full-stack portfolios — many starting with zero tech background.

From Two Strugglers to a National Movement

Naman and Divyanshu didn’t come from IITs. They didn’t have elite mentors or big VC funding. They had one thing: the fire to teach what no one else was teaching — with heart.

Every night, they show up live. Every class is raw and real. Every voice matters.

And now, from a city known for its temples and culture, they’re building one of India’s most grassroots, student-loved learning revolutions.

“We’re not here to build coders,” says Naman. “We’re here to build belief — in the students who never believed they could.”

Meet India’s Most Firesome EdTech Duo

Naman Sharma – Founder of The Angaar Batch. Started coding at 11. Built the platform from a place of privilege and pain — a coder who never forgot the ones left behind.

Divyanshu Khandelwal – Co-founder, former solo founder of Reprogrammers. A student who once struggled silently, but found his power in teaching. Today, he’s the voice behind thousands of confident learners.

Together, they are igniting India’s next generation of coders — not from corporate boardrooms, but from the heart of Mathura.

What’s Next?

With a fast-growing community, unmatched consistency, and a vision rooted in inclusion, empathy, and truth, The Angaar Batch is poised to become India’s most human, honest, and high-impact tech learning platform.

And they’re just getting started.

Media Contact

Email: Website: www.theangaarbatch.in Instagram:

मोदी सरकार सड़क हादसे में घायलों का फ्री इलाज कराएगी,इसी महीने से शुरू होगी योजना

डेस्क:–देश के नागरिकों के मोदी सरकार  आज से एक और बड़ी योजना शुरू करने जा रही है। मोदी सरकार सड़क हादसे में घायलों का फ्री इलाज कराएगी। रोड एक्सीडेंट में घायलों को इसी महीने यानी मार्च 2025 से डेढ़ लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। देशभर में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। यह नियम प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इसके लिए नोडल एजेंसी का काम करेगा।

इस योजना को पूरी तरह से लागू करने से पहले 5 महीनों तक पुड्डूचेरी, असम, हरियाणा और पंजाब सहित छह राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया, जो सफल रहा। इसके बाद नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नेतृत्व वाली मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस योजना को पूरे देश में लागू करने का आदेश जारी किया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी के मुताबिक, योजना के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 162 में पहले ही संशोधन हो चुका है। NHAI ऑफिसर ने बताया कि घायल को पुलिस या कोई आम नागरिक या संस्था जैसे ही हॉस्पिटल पहुंचाएगी, उसका इलाज तुरंत शुरू हो जाएगा। इसके लिए कोई फीस भी जमा नहीं करनी होगी। घायलों के साथ चाहे परिजन हो या नहीं, हॉस्पिटल उसकी देखरेख करेंगे। प्राइवेट और सरकारी दोनों ही हॉस्पिटल को कैशलेस इलाज देना होगा।

अस्पताल को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल में रेफर करना है तो उस अस्पताल को सुनिश्चित करना होगा कि जहां रेफर किया जा रहा है, वहां मरीज को दाखिला मिले। डेढ़ लाख तक कैशलेस इलाज होने के बाद उसके भुगतान में नोडल एजेंसी के रूप में NHAI काम करेगा यानी इलाज के बाद मरीज या उनके परिजन को डेढ़ लाख तक की रकम का भुगतान नहीं करना है।यदि इलाज में डेढ़ लाख से ज्यादा का खर्च आता है तो बढ़ा बिल मरीज या परिजन को भरना होगा। सूत्रों का कहना है कि कोशिश यह हो रही है कि डेढ़ लाख की राशि को बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक किया जा सके।

बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 14 मार्च 2024 को रोड एक्सीडेंट पीड़ितों को कैशलेस इलाज देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट कैशलेस ट्रीटमेंट योजना शुरू किया था। इसके बाद 7 जनवरी 2025 को गडकरी ने योजना को देशभर में ऑफिशियली लॉन्च करने की घोषणा की। इससे देश में कहीं भी रोड एक्सीडेंट होने पर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भारत सरकार की ओर से अधिकतम 1.5 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। जिससे वह 7 दिनों तक अस्पताल में इलाज करा सकेगा।

World’s First Biblical 3D Movie: Jesus and Mother Mary, Title Poster Released at the Vatican, Blessed by Pope Francis

In a historic moment at the Vatican, the first-ever biblical movie in 3D, Jesus and Mother Mary, had its title poster officially unveiled and blessed by Pope Francis. This groundbreaking film, a high-budget production by Rapheal Film Productions, is set to redefine the biblical genre with its advanced 3D technology and a global creative team.

A Special Moment with Pope Francis

During the event, producer Rapheal Pozholiparambil presented Pope Francis with a stunning 3D photograph, a token of gratitude and reverence. The Pope’s blessing marked a spiritual and symbolic beginning for the project, emphasizing its significance in the cinematic and religious world alike.

A Visionary Collaboration

Directed by acclaimed filmmaker Thomas Benjamin and produced by Rapheal Thomas Pozholiparambil, the film showcases a stellar international crew. Jeemon Pullely, the project’s designer and technical director, has ensured a seamless fusion of creativity and technology.

Notably, Chuck Comisky, famed for his stereoscopic direction in Avatar, brings his expertise to the 3D execution of this ambitious project. Special makeup and prosthetics will be handled by the renowned Makinarium, a company based in the UK and Italy. Hong Kong-based Camex leads the intricate artwork, while Dubai’s XRFX spearheads the stereoscopic production. The postproduction will be managed by CG PARK, India, ensuring a flawless cinematic experience.

A Global Gathering

The title poster launch saw a gathering of over 150 industry experts and dignitaries from Hollywood, Europe, the Middle East, and Asia. The event celebrated not only the unveiling of the project but also the spirit of unity and creativity transcending borders.

Jesus and Mother Mary is poised to become a monumental milestone in both biblical storytelling and 3D filmmaking, uniting art, faith, and technology in an unprecedented way. The movie’s release is eagerly awaited by audiences worldwide.

Instagram: https://www.instagram.com/raphealfilmproductions?igsh=MWp4b215aWYzOGVpZg==

बीजेपी की फसल में कीड़े लग गए है,कीटनाशक के छिड़काव की जरूरत, ऐसा क्यों बोले गडकरी

#nitin_gadkari_on_bjp_crop

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों के लिए जानें जाते हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान चर्चा में बना हुआ है।नितिन गडकरी ने कहा है कि जब कोई फसल बढ़ती है तो उसमें कीड़े भी ज्यादा लगते हैं। बीते दिनों में भाजपा की फसल काफी बढ़ी है। इस कारण फसल को बीमारी मुक्त करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने की जरूरत है।

गडकरी ने नागपुर में समाचार चैनल मुंबई तक से बातचीत में कहा कि जब फसल बढ़ती है तो बीमारियां भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे पार्टी का विस्तार हो रहा है, कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही है। अच्छे अनाज के साथ बीमारियां भी आ रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में भाजपा की फसल काफी बढ़ी है और इसमें कुछ दागी नेता भी आ गए हैं। पार्टी को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए सख्‍त कदम उठाने होंगे। बीमार फसलों पर कीटनाशक छिटकना होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। नए नए लोग अलग अलग कारणों से पार्टी में आ रहे हैं। हमें उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ ही विचारधारा और संस्कृति से भी अवगत कराना होगा। उन्हें अपना कार्यकर्ता बनाना होगा।

Confidence of Mr. Deven Choksi – 24 Years of teaching experience, dedicated to fostering a dynamic and inclusive learning environment.

The story of Mr. Deven Choksi is one of unparalleled commitment to nurturing minds and igniting the spark of knowledge within the realm of academia. His 24 years of teaching experience form the backdrop of his success story. Mr. Choksi's extraordinary skill set spans strategic planning, exceptional educational prowess, and team-building expertise. As a seasoned educator, he has proven his mettle in both academic and organizational settings, fostering a dynamic, inclusive learning environment with utmost confidence.

Mr. Choksi is known for his dedication to imparting knowledge that transcends traditional boundaries. His classes are a blend of conventional wisdom and modern pedagogical techniques. He has earned the respect of students, peers, and parents alike. His innovative approach has inspired numerous students to achieve their goals and excel in various fields. He encourages free thinking, promoting a culture of intellectual curiosity, and his influence extends far beyond the confines of the classroom.

Mr. Choksi’s remarkable skill set encompasses strategic planning, which enables him to devise effective lesson plans that cater to a diverse range of learning styles. His extensive experience has allowed him to develop a keen understanding of the intricate nuances of the education system. He is adept at creating a balance between theoretical and practical knowledge, thereby ensuring that his students are well-prepared to face the challenges of the real world.

Apart from his educational prowess, Mr. Choksi possesses exceptional team-building acumen. He fosters a sense of camaraderie and mutual respect among his colleagues and students alike. His ability to bring out the best in everyone is a testament to his leadership skills. He has a remarkable talent for motivating individuals to strive for excellence and has inspired many to pursue careers in education.

Mr. Deven Choksi's journey is a reflection of his unwavering commitment to the cause of education. Throughout his illustrious career, he has consistently demonstrated his ability to drive successful outcomes. His story is one of unshakeable confidence, a beacon of inspiration for countless individuals. The impact of his work extends beyond the classroom, shaping future generations of thinkers, innovators, and change-makers. Mr. Choksi stands as an epitome of excellence, a shining testament to the transformative power of education.

 His legacy continues to inspire and guide, leaving an indelible mark on the world of academia. As his story unfolds, it serves as a poignant reminder of the enduring importance of dedicated educators in shaping a brighter future. The tale of Mr. Deven Choksi is a testament to the power of confidence, leadership, and unwavering dedication to the noble cause of education. It is a beacon of hope, illuminating the path for those who aspire to make a lasting impact in the realm of knowledge and learning.

 In conclusion, the story of Mr. Deven Choksi is one of triumph, perseverance, and passion - a celebration of the transformative impact that one individual can have on countless lives. It is an inspiring tribute to a man who has dedicated his life to igniting minds, fostering intellectual curiosity, and shaping the future. His legacy will continue to resonate, inspiring generations to come. His name has become synonymous with excellence in education, a testament to the indelible mark that he has left on the world. The story of Mr. Deven Chowki is a shining beacon of hope, a reminder of the enduring power of education to transform lives and create a brighter future for all. His is a tale that transcends the boundaries of time, a timeless tribute to the unwavering power of confidence, dedication, and leadership in shaping the destiny of future generations. In the world of academia, Mr. Choksi 's name will forever be etched in the annals of history as a champion of knowledge, a guardian of wisdom, and a beacon of hope in the pursuit of excellence. His story will continue to inspire, motivate, and guide, shaping the path of countless individuals as they embark on their own journey of discovery and self-improvement. The legacy of Mr. Deven Choksi will live on, forever intertwined with the fabric of academic excellence and the transformative power of knowledge. His name will stand as a testament to the enduring importance of education in shaping a better tomorrow for all.

 

 

DVNGroup site: https://www.dvngroup.org/

DVNJewelry site:  https://www.dvnjewelry.com/

Official site:   https://www.devenchoksi.com/  

चौथी बार सरकार बनने की गारंटी नहीं', जानें ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी*
#nitin_gadkari_teased_ramdas_athawale * केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अकसर अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर गडकरी ने नागपुर के एक कार्यक्रम में ऐसी बात कह दी कि वहां उपस्थित सभी लोग हंस पड़े। उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारी चौथी बार सरकार बनने की गारंटी नहीं है, लेकिन कोई भी सरकार आए रामदास अठावले का फिर से मंत्री बनना तय है। रामदास अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख हैं और वो एनडीए की तीनों सरकार में मंत्री रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। जिसमें केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी मौजूद थे। कई सरकारों की कैबिनेट शामिल रहे कैबिनेट सहयोगी रामदास अठावले को लेकर गडकरी ने कहा कि, इस बात की गारंटी नहीं है कि हमारी सरकार चौथी बार लौटेगी, लेकिन रामदास अठावले चौथी बार सरकार में होंगे इसकी गारंटी है। जिसके बाद वहां मौजूद हर एक शख्स मुस्करा उठा। नितिन गडकरी ने राजद चीफ लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि, एक बार लालू ने रामविलास पासवान को "राजनीति के बहुत बड़े मौसम वैज्ञानिक" कहा था। यह उपमा बताती है कि आठवले को राजनीति के उतार-चढ़ाव का बहुत अच्छे से पता होता है। हालांकि बाद में गडकरी ने कह दिया कि, मैं मजाक कर रहा था। गडकरी ने आगे कहा कि, मैं रामदास अठावले को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें बेहतर जीवन और स्वस्थ जीवन मिले। मैं आप सभी की ओर से यह प्रार्थना करता हूं। मेरा मानना है कि उन्होंने दलितों और पीड़ित लोगों के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया।
नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम बनने का ऑफर? जानें क्या दिया था दवाब*
#nitin_gadkari_says_opposition_leader_was_approached_me_for_prime_ministership
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता नितिन गडकरी ने खुद को लेकर बड़ा दावा किया है। नितिन गडकरी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव के वक्त एक विपक्षी नेता ने उनसे प्रधानमंत्री बनने का ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। नागपुर में जर्नलिज्म अवार्ड के दौरान गडकरी ने उस घटना का जिक्र किया। गड़करी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। गडकरी ने कहा कि यह ऑफर विपक्ष के एक बड़े नेता ने किया था लेकिन मैंने उसे यह कहते हुए इनकार कर दिया है मुझे पद की लालसा नहीं है। गडकरी ने कहा कि मैंने नेता से कहा कि मैं एक विचारधारा और दृढ़ भरोसे का पालन करने वाला इंसान हूं। मैं उस पार्टी में हूं, जिसने मुझे वह सब कुछ दिया है, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। कोई भी प्रस्ताव मुझे लुभा नहीं सकता। हालांकि उन्होंने घटना का खुलकर पूरा ब्योरा नहीं किया। अपने भाषण में गडकरी ने उन्होंने ये भी कहा कि ईमानदारी से विरोध करने वाले व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र तभी सफल हो सकता है जब न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया जैसे चारों स्तंभ नैतिकता का पालन करे। गडकरी ने समारोह में चार वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए 2023-24 के अनिलकुमार पुरस्कार से सम्मानित किया।
नितिन गडकरी ने की लाइफ और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस से जीएसटी हटाने की मांग, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा खत

#life_and_health_insurance_premiums_may_decrease_nitin_gadkari_demands 

आने वाले समय में देश के लाखों इंश्योरेंस प्रॉपर्टी लेने वालों को राहत मिल सकती है। दरअसल, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से जीएसटी हटाने की मांग की है।अगर, इस पत्र की मांग को मांगते हुए वित्त मंत्री बीमा प्रीमियम पर से जीएसटी खत्म करती है तो इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगा क्योंकि प्रीमियम कम हो जाएगी।

रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए वित्त मंत्री को लेटर लिखकर खत्म करने की मांग की है।

नितिन गडकरी ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ये पत्र 28 जुलाई को लिखा है। अपने लेटर में गडकरी ने कहा, आपसे अनुरोध है कि आप लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी हटाने के सुझाव पर प्राथमिकता से विचार करें। क्योंकि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए बोझिल हो जाता है। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस, आज हर व्यक्ति की जरूरत है और सामाजिक रूप से जरूरी हैं। ऐसे में इन उत्पादों के प्रीमियम पर 18 फीसदी टैक्स, इस सेक्टर की ग्रोथ को भी प्रभावित करता है। यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा यह लेटर, नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ के जवाब में था। इस एम्पलाई यूनियन ने इंश्योरेंस इंडस्ट्री के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बताते हुए नितिन गडकरी को एक ज्ञापन सौंपा था।

पत्र में लिखा गया है कि जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के समान है। उन्होंने कहा, संघ का मानना है कि जो व्यक्ति परिवार को कुछ सुरक्षा देने के लिए जीवन की अनिश्चितताओं के जोखिम को कवर करता है, उससे इस जोखिम के लिए कवर खरीदने के प्रीमियम पर कर नहीं लगाया जाना चाहिए। इसी तरह, चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18% जीएसटी इस व्यवसाय के विकास के लिए बाधक साबित हो रहा है, जो सामाजिक रूप से आवश्यक है। इसलिए, उन्होंने बीमा प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी को वापस लेने का आग्रह किया है।

नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस विषय पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा - आपसे अनुरोध है कि लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST वापस लेने के सुझाव पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करें।

जो करेगा जाति की बात, उसे पड़ेगी कसकर लात’, आखिर किस पर भड़के नितिन गडकरी?*
#nitin_gadkari_caste_politics
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। इस बार गडकरी ने जातिवाद की राजनीति को लेकर बड़ा और सख्त बयान दिया है। महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जात-पात को नहीं मानता। जो जात की बात करेगा, उसे मैं कसकर लात मार दूंगा। बीजेपी सांसद नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार मतदाताओं का भरोसा जीता है। उन्होंने भाजपा नेताओं से यह भी कहा कि वो गलती न दोहराएं, जिस वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई है। गडकरी ने स्पष्ट रूप से कहा, अगर हम कांग्रेस की तरह काम करते रहेंगे तो कांग्रेस का सत्ता से बाहर जाने का कोई फायदा नहीं और हमारा सत्ता में आने का भी कोई फायदा नहीं है। अपने संबोधन में गडकरी पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के ‘भाजपा अलग सोच वाली पार्टी है’ वाले बयान को भी याद किया। भाजपा नेता ने कहा, ‘आडवाणी कहते थे कि भाजपा अलग सोच वाली पार्टी है। हम जानते हैं कि हम दूसरे दलों से कितने अलग हैं।’ गडकरी ने आगे कहा कि जनता ने भाजपा को इसलिए चुना है क्योंकि कांग्रेस ने गलतियां कीं थीं। उन्होंने भाजपा नेताओं को चेताया कि पार्टी इसी तरह की गलतियों को दोहरा रही है। भाजपा नेता ने कहा,‘आने वाले दिनों में भाजपा नेताओं को यह समझना होगा कि राजनीति समाज और आर्थिकी में बदलाव का एक जरिया है।’ उन्होंने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40% मुसलमान हैं। मैंने उनको पहले ही कहा है, मैं आरएसएस वाला हूं, हाफ चड्ढी वाला हूं। किसी को वोट देने से पहले सोच लो कि बाद में पछताना ना पड़े। जो वोट देगा, मैं उसका काम करूंगा और जो नहीं देगा, मैं उसका भी काम करूंगा।