/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *भारतीय किसान यूनियन किसान की टीम ने की बीडीओ से मुलाकात,सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला* Prayagraj
*भारतीय किसान यूनियन किसान की टीम ने की बीडीओ से मुलाकात,सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- आज मेजा ब्लॉक में बीडीओ से मुलाकात कर ग्राम पंचायतों में हो रहे सरकारी धन के दुरुपयोग पर प्रमाणिक कागजात सौंपा गया। जल्द ही जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार से सम्बंधित सभी दस्तावेज सौंपा जायेगा।

आज मंडल प्रभारी राम शिरोमण तिवारी , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज चंदेल, जिला संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह मुन्ना भइया, ब्लाक अध्यक्ष मेजा विष्णु मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष उरूवा आयुष तिवारी, पवन सिंह, समाज सेवी आनंद द्विवेदी , शेषमणि शुक्ला, गगन मिश्रा, राम आसरे पाल, मेजा ब्लाक में उपस्थित रहे।

*एस. बालाचंद्र अय्यर ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी का पदभार संभाला*

प्रयागराज- वरिष्ठ रेल अधिकारी एस. बालाचंद्र अय्यर ने शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे भारतीय रेल कार्मिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी हैं और अपने बहुआयामी अनुभव के लिए जाने जाते हैं।

श्री अय्यर ने यांत्रिक अभियांत्रिक में बी.टेक और गवर्नेंस एंड डेवलपमेंट में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने रेलवे सेवा की शुरुआत दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में सहायक कार्मिक अधिकारी के रूप में की थी।

अपने तीन दशक लंबे प्रशासनिक करियर में उन्होंने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के रूप में आद्रा और विशाखापत्तनम में कार्य किया है। इसके अलावा, रेल मंत्रालय में उन्होंने कार्यकारी निदेशक/अराजपत्रित तथा कार्यकारी निदेशक/वेतन आयोग जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।

रेलवे सेवा के साथ-साथ श्री अय्यर ने संघ लोक सेवा आयोग में भी छह वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की हैं, जिससे उनकी प्रशासनिक समझ और क्षमता को और अधिक मजबूती मिली।

उत्तर मध्य रेलवे में पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे भारत सरकार के संचार मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे।

*महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव बना कूडादान, मौन बना देख रहा प्रशासन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- जहां एक तरफ किसी सरकार ने महिलाओं की हितों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य हेतू सरकारी अस्पताल की बेस्था करायी थी। वही मौजूदा सरकार की उदासीनता के कारण अस्पताल डाक्टरों के अभाव में खंडहर में तबदील हो गया। हद तो तब हो गई जब नगर पंचायत कोराव कूड़ेदान मे तबदील कर दिया।

जहां अगल बगल रहने वाले नागरिकों का दूर्गंध से जिना मुहाल हो गया है। जनता सोसल मिडिया के माध्यम मा जिलाअधिकारी प्रयागराज व मिडिया के लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि महिलाओं को अस्पताल और मोहल्ला वालों को दूर्गंध से निजात मिलेगा या नहीं

*बिना अनुमति हो रहा पैथोलॉजी लैब का संचालन, अनजान बना स्वास्थ्य महकमा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रशासनिक उदासीनता व विभागीय लापरवाही के चलते शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल मरीजों से जांच के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है । प्रशासनिक अनदेखी के चलते शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर नगर पंचायत लाइन पार तक बिना पैथोलॉजिस्ट व बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं म। ऐसे पैथोलॉजी संचालकों के पास मेडिकल वेस्ट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं है । इसके बावजूद आज तक स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी पैथोलॉजी लैब के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। 

शंकरगढ़ में अधिकांश पैथोलॉजी लैब सरकारी अस्पताल के आसपास संचालित हैं।पैथोलॉजी संचालकों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक भी मेहरबान हैं । शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक बाहर के लैब में मरीजों को जांच करने की सलाह देते हैं। बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग के अभिलेखों में कोई भी पैथोलॉजी लैब दर्ज नहीं है । लेकिन शंकरगढ़ में दर्जनों पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं।

गौरतलब है कि शंकरगढ़ में पैथोलॉजी नियम कानून को दरकिनार कर संचालित किया जा रहा है । अहम बात यह है कि इसकी जानकारी प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी है , इसके बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं । कार्रवाई नहीं होने से संचालक मरीजों से मोटी कमाई कर रहे हैं , इन लैब में कराई गई जांच की रिपोर्ट कितनी सही होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

विश्वनीयता पर सवाल 

आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा भले ही लाख दावे किए जा रहे हो लेकिन हकीकत यही है की आज भी शंकरगढ़ में संचालित अधिकांश पैथोलॉजी बिना अनुमति के संचालित हो रही है । आलम यह है कि यहां अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा ही मरीजों का खून पेशाब व अन्य जांच की जा रही है । हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसी आधार पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज व दवा लिखी जा रही है । जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

*सच्चाई ही इस संसार में वह अद्वितीय गुण है जो मनुष्य के सिर को सब जगह ऊंचा रखती है*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- सच्चाई ही इस संसार में वह अद्वितीय गुण है जो मनुष्य के सिर को सब जगह ऊंचा रखती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद वीरेन्द्र कुमार दुबे से उनके निज निवास उरुवा मेजा प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद श्री दुबे के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक संबंध हैं।जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर कि ओर पधारे थे तभी दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।

आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चाई ही इस संसार में वह अद्वितीय गुण है जो मनुष्य के सिर को सब जगह ऊंचा रखती है क्योंकि सच ही किसी मनुष्य का इस संसार में मान-सम्मान एवं स्वाभिमान है।एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति पर किसी दूसरे व्यक्ति का पक्का विश्वास रहता है कि ऐसे व्यक्ति द्वारा कहे गए कोई भी कथन सर्वथा सत्य हैं और इस प्रकार एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति का सच्चाई के ही माध्यम से हमेशा गौरव बना रहता है जबकि झूठ व्यक्ति द्वारा चाहे वह सच ही बोले पर उस पर किसी का विश्वास नही रहता।जिला मंत्री ने आगे अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्री दुबे महान ईश्वरभक्त के साथ ही साथ हमेशा सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहते हैं एवं दया, प्रेम, परोपकार एवं सहानुभूति श्री दुबे के आत्मिक आभूषण हैं।मानव समाज को शिक्षा के माध्यम से आगे ले जाते हुए श्री दुबे गरीब दुखियारों की सेवा में भी सदा समर्पित रहते हैं जिससे श्री दुबे की ख्याति समूचे उरुवा से लेकर मेजा रोड चौराहे तक फैली हुई है।

जिला मंत्री ने आगे कहा कि किसी व्यक्ति के पास लाख धन-सम्पदा भरा हो परन्तु उसमें सच के गुण न हो तो ऐसे व्यक्ति को हर जगह केवल तिरस्कार ही प्राप्त होता है जबकि एक निर्धन व्यक्ति जो सच के गुणों से परिलक्षित है उसका हर जगह आदर एवं सत्कार होता है क्योंकि एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति पर सभी पक्का विश्वास होता है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सच,सच ही होता है उसे कभी झुठलाया नही जा सकता,झूठ कैसा भी हो उसे कभी वास्तव में सच बनाया नही जा सकता।इस अवसर पर उपस्थित आचार्य प्रकाशानन्द महाराज ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा उपदेशित एक-एक वचन मानव संस्कार के पराकाष्ठा को प्रदर्शित करता है।वास्तव में सच के गुण से युक्त व्यक्ति का सिर सदैव हर जगह ऊंचा रहता है।

इस साहित्यिक एवं रचनात्मक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद वीरेन्द्र कुमार दुबे,आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं समाजसेवी राममनु बिन्द सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

*प्रयागराज मण्डल के जनपद के अधिकारियों की बैठक,सभापति ने लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित कराने का दिया निर्देश*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ‘‘विधायी समाधिकार समिति’’ के सभापति डॉ मानसिंह यादव के सभापतित्व में सर्किट हाउस, प्रयागराज के सभागार में प्रयागराज मण्डल के जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़ के अधिकारियों के साथ जनपदवार समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभापति डॉ मानसिंह यादव के साथ समिति के सदस्य के रूप में सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन एवं सदस्य विधान परिषद ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभापति डॉ मानसिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि विधायी समाधिकार समिति का उद्देश्य संवैधानिक नियमों का अनुपालन कराना हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 विधान सभा एवं विधान परिषद के जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करायें, इसके साथ ही अधिकारी सम्बन्धित प्रस्तावों पर की गयी कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से अवगत करायें। प्रगतिरत निर्माण कार्याे को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराते हुये निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करायें। उन्होने लक्षित निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं की पूर्ति के पश्चात लोकार्पण के समय पट्टशिला पर जनप्रतिनिधियों के नाम अनिवार्य रुप से अंकित करायें जाने के लिए कहा। इसके साथ ही साथ सभापति महोदय ने कहा कि जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नम्बर सभी अधिकारियों के पास अनिवार्य रूप से रहे।

बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ‘‘विधायी समाधिकार समिति’’ के सभापति एवं अन्य सदस्यों ने प्रयागराज मण्डल के प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि समितियां लघु सदन के रुप में कार्य करती हैं, जिनका उद्देश्य संविधान में प्रदत्त नियमों का धरातल पर अनुपालन सुनिश्चित कराना हैं। विधान सभा और विधान परिषद दोनों में समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो विधायिका के कामकाज को सुचारु रुप से चलाने, विधायी कार्यों की समीक्षा करने और सरकार की नीतियों पर निगरानी रखने में सहायता करती हैं।

बैठक में सम्बंधित जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभापति महोदय एवं समिति के अन्य सदस्यों के समक्ष अपने-अपने जनपदों के राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सूचना विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, चिकित्सा विभाग, आबकारी विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग तथा सिंचाई विभाग में उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के जनप्रतिनिधिगणों द्वारा विगत 03 वर्षाे में प्रस्तुत प्रस्तावों/आवेदनों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। सभापति महोदय ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के जो भी कार्य किसी कारणवश अभी पूर्ण नहीं हो पाये है, उनको शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी प्रयागराज श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ‘‘विधायी समाधिकार समिति’’ के सभापति व समिति के अन्य सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज की बैठक में आप सभी के द्वारा जो भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है, उनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार माँदड़ सहित मण्डल के अन्य जनपदों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*सुख-दुःख मानव जीवन का एक संगम है-जिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- सुख-दुःख मानव जीवन का एक संगम है यह अभिव्यक्ति संगठन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला से उनके निज निवास सिरखिड़ी मेजा प्रयागराज में उनकी भाभी स्व० फूलकली के तेरहवीं संस्कार के दिन कही।स्पष्टीकरण वर्णित है कि जिला मंत्री के परिवार एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला के परिवार के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं गहन मैत्रिक रिश्ते हैं और दोनों ही सम्भ्रान्त जनों के परिवारी जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।

आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुख-दुःख मानव जीवन का एक संगम है क्योंकि इतिहास गवाह है कि इस धरती पर कोई भी प्राणी उत्पन्न हुआ हो परन्तु एक ही दशा में वह कभी नही रहा होगा उसे इस मानव रुपी सुख-दुःख के संगम में स्नान जरुर करना पड़ा होगा।इस धरती पर जन्म लेने वाले ना जाने कितने राजा रंक हो गए और ना जाने कितने रंक राजा बन गए।इससे स्पष्ट है कि सुख-दुःख मानव जीवन के दो पहलू हैं जिसमें मनुष्य को इस सुख-दुःख रुपी संगम में बारी बारी से स्नान करना ही पड़ेगा।

जिला मंत्री ने आगे वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस धरती पर जो आया है उसे एक ना एकदिन अवश्य से इस मृत्युलोक का त्यागकर जाना ही होगा बस फर्क सिर्फ यही रहेगा कोई आगे तो कोई पीछे।जिला मंत्री ने आगे श्री शुक्ला को शोक त्यागकर परिवारी जन का पथ प्रदर्शक बन मार्ग दर्शन करने हेतु कहा। जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि दुख कैसा भी हो एक दिन सुख अवश्य आएगा ही आएगा,सुख कैसा भी हो एक दिन दुःख अवश्य लाएगा ही लाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० दया शंकर शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मानव जीवन में सुख-दुःख का वृत्तान्त बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता की वाणी वर्णित किया गया है।वास्तव में धरती पर जन्म लेने वाले व्यक्ति को सुख-दुःख रुपी संगम में स्नान अवश्य ही करना पड़ेगा।इस साहित्यिक एवं वास्तविक मानव जीवन वृत्तान्त के परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० दया शंकर शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला एवं सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

*भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा नव संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा 13 अप्रैल रविवार को नैनी मेवालाल बगिया स्थित श्री महालक्ष्मी होटल में नव वर्ष संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय किसान कल्याण संघ राष्ट्रीय संरक्षक कैप्टन डी पी एन सिंह न्यायाधीश से. नि. एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय, राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार त्रिपाठी संत जी, प्रदेश संरक्षक उत्तर प्रदेश मनोज गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र बहादुर सिंह व समारोह का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा के द्वारा किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष प्रयागराज सौरभ चतुर्वेदी करेंगे। उक्त समारोह में सभी क्षेत्र किसानों से उपस्थित होकर के समारोह को सफल बनाने की अपील की गई है।

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन कई मुद्दों पर हुई चर्चा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विकासखंड जसरा स्थित गांव सेहुंडा के पंचायत भवन में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई ,सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निर्भीक,निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया।

जिसमें मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की।केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद के निर्देशन में बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी द्वारा उपस्थित पत्रकार साथियों की सहमति से रिवेन्दर सिंह को जिला प्रभारी, विद्यासागर द्विवेदी व विनीत द्विवेदी को जिला उपाध्यक्ष, राजपूत कृष्णराज सिंह को जिला महासचिव, विजय शुक्ला को जिला मीडिया प्रभारी, बालेन्द्र शुक्ला बलराम को जिला सचिव (तहसील बारा), अनिल त्रिपाठी को जिला कोषाध्यक्ष, राजदेव द्विवेदी को जिला संगठन मंत्री, कृष्ण चन्द्र शुक्ला, मनीष पांडेय और लवलेश द्विवेदी को जिला मीडिया सह प्रभारी तथा सोनदत्त शुक्ला को जिला विधिक सलाहकार का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा पवन पांडेय, यादवेन्द्र सिंह यादव, रजनीश ओझा, सतीश द्विवेदी व संजीत उपाध्याय को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। उपस्थित क्रांतिकारियों को केन्द्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद के निर्देशन पर जोर देते हुए संगठन के विस्तार पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बैठक संपन्न होने के बाद सभी क्रांतिकारी पत्रकार साथियों ने नवागंतुक एसीपी बारा कुंजलता से औपचारिक मुलाकात भी की। एसीपी बारा ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया।

तीन दिवसीय गुरुमत आध्यात्मिक समागम गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग मे आरंभ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। खालसा सृजना दिवस (बैसाखी) के पावन पर्व पर तीन दिवसीय गुरमत आध्यात्मिक समागम गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग में शुक्रवार से सर्वप्रथम अखंड पाठ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आरंभ हो गए हैं श्री अखंड पाठ साहिब जी की संपूर्णता रविवार होगी तत्पश्चात निशान साहिब की सेवा होगी व खुले दीवान हॉल में विशेष रूप से रागीजत्था नेपाल बार्डर नौतनवां वाले भाई परमजीत सिंह का आगमन हो रहा एवं पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थो द्वारा शबद-कीर्तन,गुरु इतिहास,गुरूमत विचार व्याख्यान अरदास, हुक्मनामा उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित होगा।

खालसा सृजना दिवस (बैसाखी)पावन पर्व के तीन दिवसीय गुरमत आध्यात्मिक समागम गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग मे पंछियों-चिड़ियों के लिए विशेष प्रकार की सेवा आरंभ हुई है जिसमें गुरुद्वारे की तरफ से श्रद्धालुओं को मिट्टी का (जलपात्र)बर्तन देकर अपने-अपने घरों की छत व दीवारों आदि स्थानों पर दाना पानी रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।इस अवसर पर परमजीत सिंह बग्गा,गुरुदीप सिंह सरना,सरदार पतविंदर सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,मनु सिंह चावला,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,मनजीत सिंह खालसा,सुदर्शन सिंह,प्रेमजीत गुुजराल,हरमनजी सिंह,जसवीर कौर,अंजु गुलजार,सरगम कौर, दलजीत कौर सहित गुरु भक्त उपस्थित रहे।