दरवाजे पर दस्तक, पूंछी समस्या और साफ होने लगी नालियां
अयोध्या। आज सुबह के 7:15 बजे थे कि चंद्रशेखर वार्ड में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की अगुवाई में नगर निगम की टीम घर-घर दस्तक देने लगी मौका था स्थानीय सरकार आपके द्वारा अभियान का।
राजकरण इंटर कॉलेज के बगल गली में चंद कदम चलने पर स्थानीय महिलाओं ने महापौर का ध्यान झाड़-झंखाड़ और कूड़े से पटे कुएं की ओर दिलाया। वह रुके, तभी स्थानीय महिलाओं ने अधिवक्ता रेखा शर्मा की अगुवाई में कुएं के धार्मिक महत्व से परिचित कराते हुए इसके जीर्णोद्धार की मांग की। महापौर ने तत्काल कुएं की सफाई कराकर फर्श निर्माण करने और जाली लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने जोगी के घर के सामने हैंडपंप चलकर चेक किया। पानी आने पर संतुष्टि जताई।
गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा तक गली का जायजा लिया। इस दौरान टूटी नाली सही कराने तथा नल के पास कूड़ा न जमा करने का निर्देश दिया। थोड़ा आगे बढ़ने पर गली में गंदगी देख नाराजगी जताई और नियमित साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। यहां मिले संतोष दुबे ने नगर निगम के काम की सराहना की और बरसात से पहले नाला सफाई कराने की अपेक्षा जताई। पैदल भ्रमण करते हुए टीम टाटशाह मस्जिद के पास पहुंची। पार्षद विशाल पाल एवं अनिल सिंह ने नाली के जाम होने और अतिक्रमण की ओर ध्यान खींचा। नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा ने अतिक्रमण हटाकर नाली की सफाई करने गहराई बढ़ाने का निर्देश निर्माण खंड के अधिकारियों को दिया और यहां स्थित बरगद के पेड़ को हेरिटेज ट्री घोषित करने और उसके किनारे सुंदरीकरण कराकर बेंच रखवाने का भरोसा दिया।
मोती मस्जिद के पास नाली पर रखी गई पटिया टेढ़ी थी, जिसका लेवल सही कराने का निर्देश निर्माण खंड के अभियंताओं को दिया। यहां नाले पर अतिक्रमण कर शौचालय बनाए जाने का भी मसला सामने आया, जिसे हटाने तथा स्थानीय लोगों को बगल स्थित सार्वजनिक शौचालय के प्रयोग करने की हिदायत दी गई। डाइट के सामने स्थित बारात घर जर्जर दिखा, जिसे ध्वस्त कर नए सिरे से शेल्टर होम बनाने का निर्देश दिया। यहां 2019-20 में बना सुलभ शौचालय बंद मिला, जिस पर नगर आयुक्त ने केयरटेकर के न आने तक सफाई नायक को चाबी सौंपने और नियमित शौचालय खुलवाने का निर्देश दिया। थोड़ा आगे बढ़ने पर टीम ने लक्ष्मी के घर का दरवाजा खटखटाया और उनसे पानी मंगा कर जांच कराई। पानी का टीडीएस मानक के अनुरूप पाया गया।
थोड़ा आगे बढ़ने पर नाली में मल देखकर मकान मालिक को नोटिस देने को कहा।अशफाक उल्ला खा कॉलोनी के पार्क में गंदगी बिखरी देखकर नाराजगी जताई और सफाई के साथ ही वेरीकेटिंग कराने का निर्देश दिया। यहां पार्षद अनिल सिंह ने खाली जमीन पर कक्ष बनवाकर सफाई से जुड़ी सामग्री रखवाने का सुझाव दिया। फतेहगंज से चौक के बीच पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन नाली पर सही ढंग से पटिया में रखने का प्रकरण भी नगर आयुक्त ने संज्ञान लिया। यहां से निरीक्षण करते हुए टीम रामलीला मैदान पहुंची, जहां जल भराव की समस्या सामने आई तो चौक स्थित पार्क में लगा फाउंटेन बंद मिला। यहां पार्क एवं सोलर पैनल की सफाई और फाउंटेन चालू करने का निर्देश दिया।
अमर जवान स्मृतिका के पास साफ सफाई और सुंदरीकरण का भरोसा दिया। अधिकारियों के टीम के साथ चंद्रशेखर वार्ड और जयप्रकाश नारायण वार्ड का भ्रमण लगभग तीन घंटे चला। इसके बाद जोनल कार्यालय पर शिविर लगाकर जन शिकायतें दर्ज की गई। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि नगर आयुक्त ने निरीक्षण के बाद चंद्रशेखर नगर वार्ड में यूपीएससी के जर्जर भवन को ध्वस्त करने, जयप्रकाश नगर वार्ड में ऋषिटोला -फतेहगंज लिक मार्ग की विशेष सफाई, लल्लीदेवी गेस्ट हाउस के बगल नल की सफाई, कब्रिस्तान के बगल सफाई, नालियों की क्रॉसिंग पर पत्थर रखवाने, तालाब की भूमि की स्थिति की जानकारी तलब की तथा नजूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर नगर निगम के उपसभापति राजेश गौड़, पार्षद अनिल सिंह, पार्षद विशाल पाल, पार्षद हरिश्चंद्र गुप्त, भाजपा मंडल अध्यक्षहेमंत जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, अमरेंद्र सिंह, प्रांशु अग्रवाल, एकता भटनागर, अवनीश द्विवेदी व नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडे, सौरभ नाथ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ल, सहायक अभियंता राजपति यादव एवं अन्य अधिकारी थे।
Apr 12 2025, 19:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k