अवैध कोयला तस्करी रोकने को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर तोड़फोड़ और हंगामा
धनबाद में कोयला तस्करी रोकने के लिए अब ग्रामीणों को उतरना पड़ रहा है। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसियाटांड में कृष्ण सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा कोयला डिपो संचालन किया जा रहा था जिसपर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। कोयला लोड कर निकल रही ट्रक में तोड़फोड़ किया, फिर उग्र ग्रामीणों ने डिपो में वजन के लिए लगा कांटा सहित अन्य सामानों में तोड़ा किया। सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जिला ग्रामीणों ने कई आरोप लगाते हुए जमकर फजीहत कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कृष्ण सिंह कई एकड़ गैराबाद जमीन को हड़प लिया, इसमें लगे हजारों पेड़ काट दिया, उस जमीन को घेर लिया है अब एक नंबर कोयला के नाम पर अवैध कोयला कारोबार कर रहा है। साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रेक्टर, पिकअप से कोयला डिपो में गिराया जाता है फिर ट्रक से बाहर भेजा जाता है। ग्रामीणों ने कहा की इसकी शिकायत हमलोगों ने पुलिस, अंचल कार्यालय और वन विभाग को भी किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि ग्रामीण रास्ता में कोयला लोड वाहन चलने से दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। वही थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा कोयला लोड ट्रक को रोका गया है जिसे जब्त कर थाना ले जाया जा रहा है। ग्रामीणों ने सरकारी जमीन हड़पने और पेड़ काटने का भी आरोप लगाया है सभी की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Apr 11 2025, 04:47