धनबाद : गोविंदपुर ऊपर बाजार में फिर भीषण दुर्घटना पत्नी की घटना स्थल पर मौत, पति घायल
![]()
धनबाद जिला के गोविंदपुर । ऊपर बाजार में नेशनल हाईवे पर बलियापुर निवासी एक मोटरसाइकिल सवार को ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना ऐसी थी ट्रक कुछ दूरी तक मोटरसाइकिल को घसीटता रहा. मोटरसाइकिल ट्रक के बीच में फंसा रहा.
घायल मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में एसएनएमएमसीएच तत्काल इलाज के लिए भेजा गया!
विदित हो कि पूर्व से जूझ रही जाम की समस्याओं से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा सिग्नल लाइट लगाई गयी लेकिन लाइट कुछ दिनों के अंतराल में हीं ख़राब हो गयी. दूसरी तरफ जहाँ तहां जीटी रोड पर स्पीड ब्रेकर दें दिया गया तथा सभी रोड क्रोसिंग के बंद कर एक क्रॉसिंग कर दिया गया जिसके कारण लगातार रोड क्रोसिंग पर काफी भीड़ बढ़ गयी. आप तक लगातार जाम और दुर्घटना होती रही, लेकिन पुलिस और प्रशासन मुकदर्शक बनी रही.जब कि
प्रशासन से बार-बार ट्रैफिक पुलिस की गयी लेकिन पुलिस अब तक नहीं दी गयी.
गोविंदपुर ऊपर बाजार से एलीवेटेड फ्लाई ओवर बनना हैं पर अब तक काम चालू नहीं हुआ. जबकि सरकार के और से सारी व्यवस्था हो गयी लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा ना तो टेंडर जारी किया गया. और नहीं काम शुरू जिसके कारण दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं और लोग आतंक के साये में ji रहे हैं.
Apr 07 2025, 17:27