मरीज की मौत और पैसे के लिए डेड बॉडी को बंधक बनाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बनायी जाँच कमेटी, कहा दोषी होने पर होगी कारवाई
![]()
देवघर : मरीज की मौत और पैसे के लिए डेड बॉडी को बंधक बनाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जांच कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा कि वो मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्री पहले हैं।
दरअसल देवघर में इलाज के दौरान एक मरीज की जान चली गयी थी। घटना के बाद इरफान अंसारी देवघर पहुंचे और प्राइवेट हॉस्पीटल का निरीक्षण किया। आरोप था कि निजी अस्पताल ने डेड बॉडी भी परिजनों को नहीं दिया था।
जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल को कन्हैया कुमार नाम के युवक की इलाज के दौरान जान चली गयी थी। इलाज के दौरान करीब 45 हजार रुपये का बिल बना था। अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि परिजन पैसे देने में सक्षम नहीं थे। इसलिए सिर्फ 10 हजार रुपये लिया और शव को सौंप दिया गया।
इधर, स्वास्थ्य मंत्री का रुख काफी कड़ा दिख रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की रिपोर्ट मीडिया में आयी थी, वैसी सच्चाई नहीं है। अस्पताल प्रबंधन से इस मामले में जानकारी ली गयी है। उन्होंने कहा कि वो पहले मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्री हैं। मरीज की सुविधा के लिए किसी भी अस्पताल को बंद करा सकते हैं, लाईसेंस भी कैंसिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने पर निश्चित ही अस्पताल पर कार्रवाई की जायेगी।
Apr 07 2025, 17:25