जम्मू-कश्मीर में 6 घंटे में दो एनकाउंटर, बांदीपोरा के बाद कुपवाड़ा में भी क आतंकी ढेर
#jammu_kashmir_encounter_between_security_forces_and_terrorists_in_kupwara
जम्मू-कश्मीर से आतंक घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद भारतीय सुरक्षा बल आतंकियों का सफाया करने में जुटे हैं। इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा है कि मुठभेड़ लोलाब के जंगलों में हो रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को बांदीपोरा के जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में भी एक आतंकी मारा गया था।
मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मार्गी, लोलाब, कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया है। इस दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हो गई।
इससे पहले मंगलवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन बांदीपोरा के चुंटावाड़ी कैतसन क्षेत्र में शुरू किया था। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर बांदीपोरा के चुंटापथरी वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। चारों तरफ से घिरा पाकर आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद गोलीबारी शुरू की गई। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि सेना का एक जवान और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
इससे पहले सेना ने 2 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। 29 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने सेना के काफिले पर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक बड़ी मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। 20 अक्टूबर को गंदेरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने पर एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई। जिसका बदला लिया गया।
Dec 23 2024, 10:37