झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 20 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ करेंगे स्वीडन और स्पेन का दौरा, झारखंड में निवेश के लिए उधमियों को करेंगे आमंत्रित
![]()
रांची : झारखंड में निवेशकों को निवेश कराने के लिए सीएम हेमंत सोरेन स्वीडन और स्पेन जाकर निवेशकों से मिलेंगे. उनके साथ 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जायेगा. पहली कड़ी में 19 से 27 अप्रैल तक प्रतिनिधिमंडल स्वीडन व स्पेन के दौरे पर जायेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में सीएम के साथ मुख्य सचिव समेत विभिन्न विभागों के सचिव भी शामिल होंगे. इसके लिए विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी गयी है.
झारखंड को प्रमुख निवेशक केंद्र बनाना है उद्देश्य
बताया गया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड को एक प्रमुख निवेशक केंद्र यानी डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना है. एक रणनीतिक पहल के तहत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के साथ-साथ दुनिया भर में रहने वाले भारतीय प्रवासियों से मिलकर निवेश को आकर्षित करना है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल स्पेन के मेड्रिड, बर्सिलोना और स्वीडन के गोथेनबर्ग जायेगा. 19 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल मैड्रिड पहुंचेगा. फिर 21 अप्रैल को प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल नेशनल रिन्यूएबल एनर्जी सेंटर भी जायेगा. जहां सौर ऊर्जा पर रिसर्च होता है.
Apr 06 2025, 16:15