/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz आधार को अपने खाते से करा ले लिंक, नहीं तो बंद हो जायेंगे आप के. रूपये Jharkhand
आधार को अपने खाते से करा ले लिंक, नहीं तो बंद हो जायेंगे आप के. रूपये

रांची : हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की 16 लाख महिलाओं के खाते में पैसा जाना शुरू हो गया है. रांची की 4 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में एक साथ तीन माह की राशि भेज दी गयी है. 

सरकार ने साफ कर दिया है कि आधार को अपने खाते से लिंक न कराने वालों को ये राशि नहीं मिलेगी. इसके अलावा भी अन्य कई ऐसी चीजें हैं जिसे न करने पर आपका नाम इस योजना की लिस्ट कट जाएगा. आज हम आपको 4 ऐसी बातें बतायेंगे जिन पर आपको तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.

अपने आवेदन का सत्यापन करा लें

वैसे लाभुक जिन्होंने अपने आवेदन का सत्यापन नहीं कराया है वे जल्द से जल्द अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर अपना सत्यापन करा लें. नहीं तो बाद में आपको इस योजना से वंचित होना पड़ सकता है.

आधारकार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ लें

वैसे लाभुक जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया हो तो वे अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जरूर करा लें. नहीं तो अप्रैल से आपको पैसा नहीं मिलेगा. राज्य सरकार ने भी साफ कर दिया है कि बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराने वालों को मार्च के बाद पैसा नहीं मिलेगा. वहीं, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भी जिलावासियों को इसके लिए निर्देशित कर दिया है.

डाटा मिस मैच कर रहा तो करा लें ठीक

जिन लाभुकों ने आवेदन करते समय कुछ गलतियां की थी उन्हें भी तुरंत उसे ठीक कराने को कहा गया है. जांच के दौरान पता चला है कि राज्य की तकरीबन 2 लाख महिलाएं की राशि होल्ड पर डाल दी गयी है. उन्होंने फॉर्म भरते समय या तो बैंक का आईएफएससी नंबर सही नहीं भरा था या फिर आवेदन में दर्ज नाम आधार या राशन कार्ड से मैच नहीं कर रहा था.

स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर लें

जिन लाभुकों ने आवेदन जमा करते वक्त स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर ही नहीं किया था, वह जल्द से जल्द हस्ताक्षर कर लें नहीं तो आने वाले समय में आपको मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

रामनवमी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की


रामनवमी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दिन के दो बजे से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, डीसी और एसपी शामिल थे.

मुख्यमंत्री आवास में होनेवाली इस बैठक में मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी फिजिकली उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त, डीसी, सभी प्रक्षेत्र के आईजी व अन्य पदाधिकारी वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए जुटे।

इस बैठक में पुरे राज्य के विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का पूजा सम्पन्न हो इसको लेकर सभी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए.

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत उचित मुआवजा को लेकर सड़क जाम!


केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क के बुकरू मोड़ के समीप हाइवा के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी! मृतक की पहचान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढेठुआ गांव निवासी आमीन अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र आसिफ अंसारी के रूप में हुई है! 

घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने उचित मुआबजे की मांग को लेकर हजारीबाग-टण्डवा मुख्य पथ को शनिवार एक बजे से जाम कर दिया है!घटना के संदर्भ में मृतक के बहनोई चतरा जिले के संघरी गांव निवासी मसरूफ अंसारी ने बताया हम टण्डवा गांव निवासी मुकेश साव का हाइवा चलाते है,इसलिए मेरा साला आसिफ अंसारी हाइवा सीखने के ख्याल से मेरे साथ आया था!

पर बुकरू मोड़ के समीप सड़क पार करने के क्रम में चट्टी बारियातु कोल माइंस जा रही एक हाइवा के चपेट में आ गया!जिसे घटना स्थल पर हो गयी!घटना स्थल पर मृतक के पिता आमीन अंसारी,बहन सहीला परवीन मौजूद है,जिसे रो रो कर बुरा हाल है!घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल एवं केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर परिजन एवं ग्रामीणों को जाम हटाने का आग्रह किया पर जिस पर परिजन सहमत नहीं हुए !

SDO संजय कुमार ने किया अचानक लाइब्रेरी निरिक्षण,स्टडी करने वाले छात्रों से बातचीत कर ली जानकारी

झारखंड : गढ़वा के SDO संजय कुमार आज अचानक अनुमंडलीय लाइब्रेरी पहुंच गये। वहीं, यहां स्टडी करनेवालों से बातें की। उन्होंने पहले छात्रों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। पेयजल, साफ-सफाई और वाईफाई जैसी सुविधाओं को लेकर अभ्यर्थियों से फीडबैक लिया, जिसमें अधिकतर छात्रों ने संतोष जताया। 

हालांकि, कुछ छात्राओं ने अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों की जरूरत जताई। जिस पर SDO ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे सूची बनाकर दें, आवश्यक किताबें जल्द उपलब्ध कराई जायेंगी।

 वहीं, कुछ अभ्यर्थियों ने ऊपरी तल पर RO वॉटर फिल्टर, एसी और इनवर्टर की मांग रखी, जिस पर SDO ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान SDO ने पुस्तकालय के प्रथम तल पर वाटर फिल्टर दुरुस्त कराने और वाईफाई सुविधा स्पॉन्सर करने के लिये गढ़वा के समाजसेवी व शिक्षाविद अलख पांडेय को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की दी जानकारी

इस दौरान SDO संजय कुमार ने अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जो छात्र बेरोजगार हैं और जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है, वे इस योजना के तहत 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करें। इस योजना में चयनित अभ्यर्थियों को 5000 मासिक छात्रवृत्ति के साथ देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। निरीक्षण के दौरान पत्रकार जितेंद्र सिंह, जेएमडी हीरो शोरूम के मालिक मणिभद्र सिंह और अभिमन्यु सिंह भी मौजूद रहे। व्यवसायी मणिभद्र सिंह ने पुस्तकालय को अपने सीएसआर दायित्व के तहत हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया।

जमशेदपुर: जुगसलाई थानेदारसहित आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड,एक फौजी के साथ मारपीट करने और उसे जेल भेजने के मामले में थे दोषी


जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थानेदार इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके अलावा सात और पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को निलंबित किया गया है। थानेदार के अलावा सस्पेंड होने वालों में SI तपेश्वर बैठा, शैलेंद्र नायक, मंटु कुमार, दीपक महतो, कुमार सुमित, सिपाही शैलेश कुमार और शंकर कुमार शामिल हैं। 

एक फौजी के साथ मारपीट करने और फिर उसे जेल भेजने के मामले में इन लोगों को सस्पेंड किया गया है। जोनल आईजी अखिलेश झा के जांच रिपोर्ट के बाद DGP अनुराग गुप्ता के आदेश पर जमशेदपुर पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने यह कार्रवाई की है।

यहां याद दिला दें कि बीते 14 मार्च को जुगसलाई थाना क्षेत्र में रंग लगाने को लेकर कपाली थानेदार के साथ कुछ लड़कों का लफड़ा हो गया था। फौजी सूरज राय भी अपने चचेरे भाई विजय राय के साथ वहां मौजूद थे। इसी दरम्यान जुगसलाई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और अलगे रोज यानी 15 मार्च को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद DGP अनुराग गुप्ता ने मामले की जांच का जिम्मा जोनल IG अखिलेश झा को सौंपा था।

 IG के रिपोर्ट देने के बाद आज यानी शनिवार को दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

दुर्भाग्य : बेंगलुरु से बीटेक करने के बाद बोकारो स्टील प्लांट मेंइंजीनियर बनने की चाहत पड़ा भारी

सीआईएसएफ ने पीट पीट कर मार डाला

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ के लाठीचार्ज से घायल प्रेम महतो की मौत हो गई थी।

प्रेम महतो (29) का सपना था कि वो एक दिन बोकारो स्टील प्लांट में जॉब करेगा। विस्थापित होने और अप्रेंटिस की ट्रेनिंग लेने के बाद यह सपना एक पक्की उम्मीद में बदल गई थी। 12 साल पहले निकली वैकेंसी और ट्रेनिंग के बाद भी जॉब नहीं मिली तो हक की लड़ाई के लिए धरना प्रदर्शन पर बैठ गया। गुरुवार की शाम सीआईएसएफ के लाठी चार्ज के दौरान प्रेम की मौत हो गई।

तुपकाडीह के पास शिबू टांड़ निवासी प्रेम के पिता वीरू महतो बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत हैं। प्रेम दो भाई हैं। दोनों भाई कंपिटीशन की तैयारी कर रहे थे। प्रेम ने बेंगलुरु से बीटेक की पढ़ाई की थी।

प्रेम ने बेंगलुरु से बीटेक की पढ़ाई की थी,गिरिडीह में शादी तय हो चुकी थी

प्रेम के छोटे भाई प्रशांत ने बताया कि भैया की गिरिडीह में शादी तय हो चुकी थी। 30 मार्च को ही सगाई हुई थी। अभी शादी की तिथि नहीं रखी गई थी। भैया गुरुवार को लाइब्रेरी गए थे। वहां से घर आए और खाना कर अप्रेंटिस संघ के आंदोलन में शामिल होने की बात कह चले गए थे।

पूरे परिवार को शाम में घटना की जानकारी मिली। प्रेम के मामा विनीत शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि अचानक भगदड़ मचने और लाठीचार्ज के दौरान प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रेम के दादा गणेश महतो ने कहा कि जैसा उसका नाम था, वैसा ही उसका स्वभाव भी था। प्रेम शांत और विनम्र था।

प्रशिक्षण देने के बाद भी जॉब नहीं दी गई

प्रेम के चाचा नरेश ने बताया कि आज से 12 साल पहले बोकारो स्टील प्लांट ने विस्थापितों के लिए वैकेंसी निकाली थी। इसमें हर वार्ड से एक व्यक्ति को प्रशिक्षित करके जॉब दिया जाना था। इसका नाम रखा गया था अप्रेंटिस। 12 साल बीत गए और प्रशिक्षण देने के बाद भी जॉब नहीं दी गई। इसी जॉब की डिमांड के लिए प्रेम भी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले धरना पर बैठा था।

गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

क्या है मामला

बोकारो स्टील प्लांट में गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ के लाठीचार्ज से घायल प्रेम महतो की मौत हो गई थी। सीआईएसएफ के लाठीचार्ज में उसके सिर पर ही चोट लगी। वह सड़क पर गिर गया। उसके सिर से खून बहने लगा। लोग उसे लेकर बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया।

इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही दर्जनों विस्थापित सेक्टर-4 सिटी सेंटर पहुंच गए और दुकानों को जबरन बंद करा दिया। कई दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानें खुद ही बंद कर दी।

बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार:मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा , तीन माह में नौकरी समेत सभी मांगें मंजूर

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने देर रात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई.

बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसी विजया जाधव ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) हरी मोहन झा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।

झारखंड में मंईयां योजना के लगभग दो लाख लाभुकों का डाटा मिसमैच फिलहाल राशि ट्रांसफर नहीं हो पाएगी ट्रांसफर.

झारखंड में मंईयां योजना के लगभग दो लाख लाभुकों का डाटा मिसमैच होने से फिलहाल राशि ट्रांसफर नहीं हो पायी है. 16 लाख लाभुकों को राशि दी जा रही है, क्योंकि बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, लेकिन सत्यापन में उनके द्वारा दी गयी अन्य जानकारी सही मिली है. इनकी राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

महिला, बाल विकास विभाग दे चुका है रांशि ट्रांसफर करने का निर्देश

जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें मार्च तक की राशि देने का निर्णय लिया गया है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस संबंध में 26 मार्च को जिलों को पत्र भी भेजा था. इसमें राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप ऐसे लाभुकों को राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था.

प्रखंड स्तर पर लाभुकों का हो रहा भौतिक सत्याप

विभिन्न जिलों में प्रखंड स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है. इसके अलावा लाभुकों द्वारा जमा किये गये कागजात का भी सत्यापन किया जा रहा है. राज्यभर में सत्यापन के दौरान लगभग दो लाख ऐसे लाभुक मिले हैं, जिनके द्वारा जमा किये गये कागजात की जानकारी आपस में एक दूसरे से मेल नहीं खा रही है. इस कारण ऐसे लाभुकों की राशि फिलहाल होल्ड पर है. इनके द्वारा कागजात में आवश्यक सुधार कराने के बाद ही उन्हें राशि ट्रांसफर की जायेगी.

54 लाख से अधिक लाभुकों को जनवरी से मार्च तक की राशि

राज्य में दिसंबर तक 56.61 लाख महिलाओं को योजना की राशि दी गयी थी. इसके बाद मार्च में होली से पहले 38.34 लाख महिलाओं को जनवरी से मार्च तक की राशि दी गयी थी.

बोकारो बंद को लेकर पुलिस रही मुस्तैद,कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह समर्थकों के साथ लिए गए हिरासत में

बोकारो के चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू होते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रेस हो गए. निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए बीएनएसएस की धारा 170 का प्रयोग करते हुए बीएस सिटी पुलिस ने इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में बोकारो विधायक श्वेता सिंह को समर्थकों के साथ हिरासत में लिया. कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में लेने का फैसला शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है. 

एसडीओ द्वारा धारा 163 के पत्र निकालने के बाद शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए ये कदम उठाया गया है. इसके अलावे पुलिस ने आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की है.

रात भर बजता रहा सायरन, सड़कों पर घूमते रहे अधिकारी

एसडीओ द्वारा धारा 163 लागू होने के तुरंत बाद प्रशासनिक और पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम सड़कों पर निकल गई. डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियरी, एसडीओ प्राजंलि ढाडा, एलआरडीसी मेनका, डीटीओ वंदना सेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के अलावे अन्य वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सड़क पर निकल गए. सड़कों पर सायरन बजने लगा. सभी वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एक एक सेक्टर सहित आसपास विस्थापित गांव का जायजा देर रात तक लेते रहे.

रात भर अपने अपने क्षेत्र में गश्ती लगाते रहे थाना प्रभारी

इसके अलावे इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, इंस्पेक्टर चंदन दुबे, सब इंस्पेक्टर प्रकाश मंडल के अलावे सभी थाना के थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में रात भर गश्ती करते रहे. पुलिस की इस मुस्तैदी को देखकर सड़कों पर निकले बंद समर्थक धीरे-धीरे सड़कों से गायब दिखे. 

बोकारो वासियों को इस घड़ी का इंतजार पिछले 24 घंटे से था. फिलहाल पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था को मुस्तैदी से बनाए रखने के लिए सड़कों पर डटे हुए हैं.

दवाओं के रैपर प्रिंट करवाने वाले का नाम सार्वजनिक हो:- धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन

धनबाद:बेकारबाँध स्थित गुप्तेश्वर कॉम्प्लेक्स बैनर बाजार प्रिंटिंग प्रेस में मंगलवार को छापेमारी हुई जिसमें विभिन्न दवाओं के लगभग 35000 नकली स्टीकर बरामद हुए हैं, धनबाद थाना में केस भी दर्ज हुआ है, इतने बड़े पैमाने में नकली दवाओं के स्टीकर मिलना नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है इसमें किसी की जान भी जा सकती हैं, 

उपरोक्त प्रिंटिंग प्रेस के मालिक पर कानूनी कार्रवाई करके इसके जो भी साजिशकर्ता हैं जिसने स्टीकर छपवाने का काम किया है उसके ऊपर भी कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए। एवं उसका नाम भी उजागर होना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार के काला धंधा करने वाले लोग सावधान हो जाएं। 

धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन धनबाद जिले के नागरिकं से अपील करता है की दवाअपने विश्वसनीय दवा दुकानदारों से ही खरीदे। संगठन द्वारा एक जागरूकता पोस्टर का भी अनावरण किया गया जिसको धनबाद जिले के सभी दवा दुकान और डॉक्टरों के चैंबर में लगाया जाएगा।

संगठन उपरोक्त विषय पर कल एक ज्ञापन धनबाद के वरीय आरक्षीअधीक्षक को देगा।

जिन विस्थापितों ने अपनी जमीन देकर BSL को बसाया आज BSL ने उसी के बच्चें की जान ले ली :सावित्री देवी

बोकारो : बोकारो के बीएसएल ADM बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है!! आंदोलनकारीयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया!!

लाठीचार्ज में विस्थापित गाँव शिबूटांड निवासी प्रेम महतो की CISF के लाठीचार्ज में मौत हो गई है!!

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो दिल्ली संसद सत्र में होने के कारण घटना की सुचना मिलते ही सांसद महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी घटना स्थल पहुंचकर अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि क्या विस्थापित गोली खाने के लिए इस प्लांट को जमीन दिए थे क्या विस्थापित अप्रेन्टिस पास युवा कई महीनों से अपने हक़ कि लड़ाई लड़ रहें है माननीय सांसद महोदय भी विस्थापित अप्रेन्टिस पास 1500 युवाओं को नियोजन देने कि मांग को केन्द्रीय इस्पात मंत्री एवं SAIL चेयरमैन के समक्ष उठाई जिसमें पहल करने का आश्वासन भी मिला था.

लेकिन आज की घटना SAIL प्रबंधन की आदमखोर चेहरा को उजागर करता है!!