नित्यानंद मंडल युवा प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष व सुजीत रंजन मुखर्जी महानगर कमिटी के अध्यक्ष मनोनीत
![]()
धनबाद :झारखण्ड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति बांग्ला समाज के युवा शक्ति को एक जुट करने की क्वायद में जुट गई है।इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को समिति द्वारा धनबाद महानगर कमिटी के साथ -साथ प्रदेश युवा कमिटी का गठन किया गया।
सर्व सम्मति से नित्यानंद मंडल को प्रदेश युवा कमिटी का अध्यक्ष तथा तमाल रॉय को प्रदेश महामंत्री एवं मनोनीत किया गया.झारखण्ड उन्नयन समिति के प्रदेश अध्यक्ष बेंगु ठाकुर ने बताया कि समिति 15 अप्रैल के बाद करकेंद में युवाओं का विशाल सम्मेलन कराने जा रही है.उन्होंने कहा कि पुरे झारखण्ड में हमारी आबादी 1.20 करोड़ है।
दुर्भाग्य है कि बांग्ला भाषा भाषी को सम्मान नहीं मिल रही है।बांग्ला में पठन पाठन बांग्ला शिक्षक की नियुक्ति की मांग आजतक पूरी नहीं हुईं. देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अहम योगदान रहा.दुर्भाग्य है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा नहीं की जा रही है।इस मांग को लेकर 23 जनवरी से समिति बड़ा आंदोलन करेगी।
Apr 03 2025, 18:57