अब शाम को भी चलेगी अदालतें ! इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जजों से मांगी राय
प्रयागराज। केंद्र सरकार अदालतों में बढ़ते मुकदमे के बोझ को कम करने के लिए सायंकालीन अदालतें चलाने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत, सेवानिवृत्त जजों और कर्मचारियों द्वारा अदालतों का संचालन किया जाएगा, बशर्ते वकील इस पर सहमत हों।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी जिला जजों को पत्र लिखकर बार एसोसिएशन से सुझाव आमंत्रित किए हैं। पत्र में कहा गया है कि जिला जज, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और वकीलों को सायंकालीन अदालतों के संचालन की योजना से अवगत कराएं और उनकी राय आधिकारिक ईमेल पर भेजें।
सायंकालीन अदालतें पहले से मौजूद न्याय कक्षों में ही संचालित की जाएंगी, और इनका समय शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक होगा। इनमें मुख्य रूप से लंबित संक्षिप्त ट्रायल और चेक अनादर से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी। अगर यह योजना सफल होती है, तो मुकदमों के बढ़ते बोझ को कम करने में मदद मिल सकती है। अदालतों के लोड को कम करने और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए सरकार यह कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
Apr 03 2025, 18:43