JSSC सीजीएल पेपर लीक : सफल अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर जुटे रांची के बापू वाटिका में
मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे सीजीएल के छात्रों ने सरकार से कर दी बड़ी मांग
रांची : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अधीन संचालित सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामला काफी लम्बे समय से विवाद में घिरा रहा है। एसएससी सीजीएल की परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2000 से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रस्तावित थी। इसके लिए साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। जिसमें 2231सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था।
अब यह मामला कोर्ट में चल रहा है और सीट इस पर जांच कर रही है तो वही यह सफल अभ्यर्थी जो अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा चुके हैं यह जांच की प्रक्रिया जल्द कर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
सीजीएल परीक्षा को लेकर सीबीआई जांच के लिए दाखिल याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की पीठ में कल यानी बुधवार को सुनवाई हुई। इसके बाद अदालत ने इसे खंडपीठ में स्थानांतरित कर दिया। सुनवाई के दौरान जेएसएससी की ओर से कहा गया कि मामले की जांच एसआईटी कर रही है। हाईकोर्ट की खंडपीठ में इसी तरह के एक मामले की सुनवाई भी चल रही है। अदालत ने इस याचिका को खंडपीठ में स्थानांतरित करते हुए लंबित मामले के साथ टैग करने का निर्देश दिया।
दूसरी और जेएसएससी सीजीएल के सफल छात्र सीट से जल्द चार्ज की मांग कर रहे हैं और अपने नियुक्ति को सुनिश्चित करने की बात कह रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों ने पैसे देखकर नियुक्ति की बात को साफ तौर पर खारिज कर दिया और कहा कि इस पर कभी भी जांच कर सकते हैं।
वही कोर्ट की ओर से सुनवाई के दौरान सीजीएल परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने पर रोक हटाने से इन्कार करते हुए सरकार से जांच की रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई सात मई को निर्धारित की है। गौरतलब है कि विभिन्न विभागों में 2,025 पदों को भरने के लिए जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा ली है।
रिपोर्टर जयंत कुमार













Apr 03 2025, 15:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k