*पार्षद समद गुफरान ने ईद के मौके पर सफाई कर्मचारियों को दी इदी, खिलाई सेवई*
![]()
गोरखपुर । मुस्लिम समाज का पाक महीना माहे रमजान के 30 रोजा के बाद आज देश भर में मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई और सेवइयां खिलाई गई ।
वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान ने अपने वार्ड के सफाई योद्धाओं को अपने आवास पर ईद की दावत दी गई उन्हें ईद की मुबारकबाद देने के बाद सफाई योद्धा को सेवइयां खिलाकर उन्हें इदी दी।
यह परंपरा सदियों से चली आ रही है कि घर के बड़े बुजुर्ग लोगों को इदी देते हैं इदी वह तोहफा होता है जिसकी कोई कीमत नहीं लगाया सकता क्योंकि यह आपसी भाईचारे प्रेम का प्रतीक है।
पार्षद समुद्र गुफरान ने कहा कि इन्हीं सफाई कर्मचारियों की वजह से हमारा वार्ड साफ स्वच्छ और सुंदर दिख रहा है यह सफाई कर्मचारी नहीं योद्धा है जिनके दम पर अपने वार्ड को अव्वल रखने में मैं कामयाब हो रहा हूं। मेरे एक आवाज पर यह सफाई कर्मचारी दौड़े चले आते हैं ना यह गर्मी, ठंड या बरसात देखते हैं किसी भी वक्त इन्हें रात दिन आवाज दे दूं तो यह चले आते हैं मेरी तरफ से यह छोटा सा लोगों को ईद का उपहार है यह उपहार मेरी वालिदा (माँ) ने अपने हाथों से इन सफाई योद्धा को दिया कि हम लोगों का सौभाग्य है कि इन सफाई कर्मचारी वह लोग हैं जिन कूड़े को हम लोग बाहर फेंक देते हैं या छूना पसंद नहीं करते हैं यह लोग उठाकर गंदगी को साफ करने का काम करते हैं वाकई में यह लोग सम्मान की हकदार है।
Mar 31 2025, 18:16