जमशेदपुर में यूपी के कुख्यात अपराधी और मुख़्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को यूपी पुलिस और झारखंड पुलिस नें मुठभेड़ में मार गिराया
झा. डेस्क
जमशेदपुर में यूपी के कुख्यात अपराधी और मुख़्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को यूपी पुलिस और झारखंड पुलिस नें मुठभेड़ में मार गिराया.घटना शनिवार की है.
इस मुठभेड़ में यूपी के एक डीएसपी घायल भी हो गए. जिन्हे जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया.
इस कारबाई को यूपी एसटीएफ और झारखंड एसटीएस की टीम ने सयुंक्त रूप सें अंजाम दिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह लगातार फरार चल रहा था. यूपी डीजीपी के आदेश के बाद मऊ पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था. यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में चले ऑपरेशन में यूपी एसटीएफ के डीएसपी को बांयें हाथ में कंधे से नीचे गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे एरिया को पुलिस ने सील कर दिया है. आसपास सर्च अभियान चलाया गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस को पिछले एक माह से यह जानकारी मिल रही थी कि अपराधी अनुज कनौजिया जमशेदपुर में है. पुलिस को उसका अंतिम लोकेशन गोविंदपुर के जनता मार्केट के पास अमलता सिटी के भूमिहार सदन में मिला था. पुलिस ने तीन दिनों तक वहां पूरी रेकी की. शनिवार की शाम को जब यूपी व झारखंड पुलिस ने घेराबंदी की, तो अनुज ने फायरिंग कर दी.
पुलिस ने उसे बाहर निकलने के लिए चेतावनी दी. यूपी पुलिस ने पहले एनाउंसमेंट कर सरेंडर करने के लिए कहा. इस पर उसने घर की खिड़की से नाइन एमएम की दो पिस्टल से दोनों हाथों से पुलिस पर एक के बाद एक 12-15 राउंड फायरिंग की. इस घटना में यूपी (गाजीपुर एसटीएफ) पुलिस के डीएसपी धर्मेश कुमार साही को हाथ में गोली लगी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनुज को मार गिराया गया. घटना के बाद एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे. घटनास्थल पर किसी को जाने दिया जा रहा है.
पुलिस-प्रशासन के लिए बना हुआ था चुनौती
अनुज कनौजिया, माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद विश्वासपात्र रहा और उसके सहारे हत्या, लूट और अवैध वसूली जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दिया है. कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुका यह अपराधी पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. उस पर पुलिस ने 2.5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे जमशेदपुर में घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में अनुज कनौजिया को पुलिस ने मार गिराया.
Mar 30 2025, 17:29