राजधानी रांची में सआदत हसन मंटो के प्रसिद्ध नाटक ‘टोबा टेक सिंह’ का मंचन, कलाकारों की जीवंत भूमिका नें दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध
झा. डेस्क
सआदत हसन मंटो के प्रसिद्ध कहानी ‘टोबा टेक सिंह’ पर आधारित नाटक का रांची के यूनियन क्लब में मंचन किया गया. इसमें इप्टा के कई कलाकारों ने अपनी दमदार भूमिका से नाटक को जीवंत कर दिया. ये नाटक देश विभाजन के बाद लाहौर के पागलखाने में बंद मानसिक रोगियों पर केंद्रित है. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के नृत्य से की गयी. इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस 23 मार्च को ‘सरफरोश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी.
व्यंग्यात्मक लघु कथा पर आधारित देश के विभाजन के बाद की हैएक पागल खाना की कहानी
सआदत हसन मंटो लिखित प्रसिद्ध नाटक ‘टोबा टेक सिंह’ का निर्देशन भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) रांची जिला सचिव सुमेधा मल्लिक ने किया. यह नाटक एक है जो देश विभाजन के बाद लाहौर के पागलखाने में बंद मानसिक रोगियों की कहानी है, जो ऐसे बेतुके विभाजन पर व्यंग्य करती है. भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद लाहौर के पागलखाने में बंद मानसिक रोगियों की अदला-बदली पर केंद्रित है. कहानी का मुख्य पात्र बिशन सिंह है, जो टोबा टेक सिंह नामक शहर से है और वह पागलखाने में बंद है. भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने पागलखाने में बंद मानसिक रोगियों की अदला-बदली करने का फैसला किया, जिसमें बिशन सिंह को भी भारत भेजा जाना था. बिशन सिंह को जब पता चलता है कि उसका शहर टोबा टेक सिंह अब पाकिस्तान में है तो वह जाने से इनकार कर देता है और चिल्लाता है कि ‘टोबा टेक सिंह’ कहां है? भारत में या पाकिस्तान में? मानसिक रोगियों के दिमाग में किस तरह से कौतूहल मचा हुआ था उसे रंगमंच पर उतारने का काम लेखक सआदत हसन मंटो ने किया है.
इन कलाक़ारों नें अपनी जीवंत अभिनय सें किया लोगों को किया प्रभावित
‘टोबा टेक सिंह’ नाटक में डॉक्टर की भूमिका में सुमेधा मलिक, फौजी की भूमिका में प्रशांत, वकील के रोल में पीयूष, प्रोफेसर अंजलि, चना वाला सौरभ, नर्तकी ऐश्वर्या, कवयित्री आस्था, चपरासी रोशन, फजल की भूमिका में विहान शाश्वत और मुलाकाती की भूमिका एगनेटिश ने अदा की.
मौके पर ये थे उपस्थित
इस मौके पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) झारखंड के पूर्व कार्य अध्यक्ष श्यामल मलिक, प्रदीप तरफदार, विनय भूषण, श्यामल चक्रवर्ती सोंटा, अधिवक्ता कलाम रशिदी, अजय सिंह, प्रवीण कर्मकार, परवेज कुरैशी सहित एकता के कई कलाकार और पदाधिकारी उपस्थित थे.
Mar 30 2025, 17:26