हजारीबाग में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध नशे की तस्करी में लाया जा रहा 1793 किलो डोडा और 47 बिलेट बरामद
![]()
हजारीबाग, 24 मार्च 2025: हजारीबाग में पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर एक बड़ी वारदात की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 1793 किलो 400 ग्राम डोडा और ट्रक में लदे लोहे के 47 बिलेट जब्त किए गए। ये सभी माल तस्करी कर हरियाणा ले जाया जा रहे थे।
![]()
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक (नं. PB11BU 8159) में भारी मात्रा में अवैध माल लदा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने NH-34 के पास ट्रक को रोकने का निर्णय लिया। जैसे ही ट्रक चेकिंग पॉइंट के पास पहुंचा, चालक ने ट्रक को करीब 50 मीटर पहले ही रोककर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए ट्रक चालक कर्मवीर सिंह को पकड़ लिया।
चौकाने वाली तलाशी में ट्रक से 102 प्लास्टिक की बोरियों में 1793 किलो 400 ग्राम डोडा बरामद हुआ, जिसे नशे के कारोबारियों तक पहुंचाया जाना था। इसके साथ ही, ट्रक में लोहे के 47 बिलेट भी जब्त किए गए, जो तस्करी के उद्देश्य से लाए जा रहे थे। ट्रक चालक कर्मवीर सिंह (27 वर्ष), जो पंजाब के पटियाला का निवासी है, ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह इस नशे की खेप को हरियाणा ले जा रहा था। इसके साथ ही, उसने कई अन्य सप्लायर और रिसीवर का भी खुलासा किया, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 53/25 दिनांक 24.03.2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 317(5)/3(5) बीएनएस एवं 15/25/27(A)/29 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
Mar 26 2025, 17:44