/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz मुक्त विश्वविद्यालय में महाकुंभ पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 25 से Prayagraj
मुक्त विश्वविद्यालय में महाकुंभ पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 25 से

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में 25-26 मार्च 2025 को महाकुंभ : सनातन मूल्य के माध्यम से मानव जीवन में परिवर्तन विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ जी के द्विवेदी ने बताया कि मुख्य अतिथि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा 25 मार्च को सरस्वती परिसर में पूर्वाह्न 10:45 बजे अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे।

समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय, कुलपति, जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट तथा श्री राजेश प्रसाद, निदेशक, इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज होंगे। बीज वक्तव्य प्रोफेसर शिव कुमार द्विवेदी, पूर्व कुलपति, बाबासाहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ देंगे तथा अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के अनेक ख्यातिलब्ध विद्वान प्रतिभाग करेंगे। उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में अब तक कुल 780 पंजीकरण हुए हैं। दो दिन चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 5 ऑफलाइन और 5 ऑनलाइन कुल 10 तकनीकी सत्रों का संचालन होगा। डॉ द्विवेदी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन 26 मार्च को अपराह्न 3:30 बजे होगा।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृष्ण बिहारी पांडेय, पूर्व अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश तथा पूर्व कुलपति, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।आयोजन सचिव डॉ गौरव संकल्प ने बताया कि 25 मार्च को सायं 6:30 बजे सरस्वती परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिभागियों के मध्य डॉ रागिनी मिश्रा, मानस मंदाकिनी सरस्वती, मऊ और श्री मनोज गुप्ता, प्रयागराज संगीतमयी गायन की प्रस्तुति देंगे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

होली का हुड़दंग प्रेम एवं सद्भावना का प्रसंग है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। होली का हुड़दंग प्रेम एवं सद्भावना का प्रसंग है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक लोकप्रिय समाजसेवी एवं पत्रकार मुकेश द्विवेदी से उनके निज निवास महराज भवन कंजासा घूरपुर प्रयागराज में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं नवयुवक समाजसेवी एवं पत्रकार श्री द्विवेदी के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक सम्बन्ध हैं और श्री द्विवेदी जिला मंत्री को अपने बड़ा भाई मनाते हैं एवं अपने यहाँ छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रम में जिला मंत्री को अवश्य आमन्त्रित करते हैं जिला मंत्री भी श्री द्विवेदी को अपना छोटा भाई समझ अपना पूरा स्नेह-दुलार लुटाते हुए श्री द्विवेदी को गले लगाते रहते हैं।

दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।इस कार्यक्रम में दोनों ही मिश्र बन्धुओं ने होली के बहुत ही सुन्दर गायन प्रस्तुत कर सभी श्रोतागणों को भावविभोर कर दिए और सभी श्रोतागण एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली है कहते हुए नाचने और झूमने लगे।इस होली मिलन समारोह में जनपद के सभी क्षेत्रों के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे और होली के रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द उठाते रहे।नवयुवक समाजसेवी एवं पत्रकार श्री द्विवेदी सभी आगंतुकों का फूल एवं गुलाल बरसाकर स्वागत एवं अभिनन्दन करते रहे और साथ में श्री द्विवेदी के क्षेत्रीय प्रियजन आने वाले आगंतुकों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए जलपान कराते रहे जिसमें पत्रकार कल्याण एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला मंत्री मिश्र बन्धुओं के गायन से मंत्रमुग्ध हो उनका उत्साहवर्धन बढ़ाने हेतु पुरस्कृत भी करते रहे। जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि रंग है प्रेम का और गुलाल है सद्भावना,बुराई पर अच्छाई की होली है और मौसम है वसन्त सुहावना।इस होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में जिला मंत्री के साथ भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ला(मुन्नन),वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार पं० शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी अभिषेक त्रिपाठी,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,पत्रकार कल्याण एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी,नवयुवक लोकप्रिय समाजसेवी एवं पत्रकार मुकेश द्विवेदी,तेज तर्रार पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा एवं शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय सहित जनपद के बहुत से गणमान्य व्यक्तियों सहित तमाम क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

होली मिलन समारोह एवं होली हुड़दंग व्यापारी परिवार के संग संगीतमय सांस्कृतिक संध्या एवं सहभोज

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।  सिविल लाइंस पृथ्वी गार्डन में यह आयोजन किया गया जिसमें की प्रयागराज जनपद के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारियों ने सहभाग किया कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी के माता-पिता श्री सुरेंद्र केसरवानी एवं गायत्री देवी के द्वारा भगवान श्री राम दरबार के आगे दीपक प्रज्वलन करके कार्यक्रम शुरू किया गया कार्यक्रम में अतुल ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दिया गया साथ में राधा कृष्ण के फूलों के होली का अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने किया ।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं व्यापार मंडल में अपना योगदान देने वाले 51 विभूतियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में करीब 3000 व्यापारियों ने सहभाग किया बच्चों के झुले आदि की भी व्यवस्था किया गया था व्यापारी परिवार के छोटे बच्चों ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति प्रदान किया कार्यकम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर प्रमुख गणेश केसरवानी और उद्योगपति शिवम बरनवाल मौजूद रहे मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और काशी क्षेत्र अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता रहे कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर आरपी गुप्ता लोहा वाले कटरा सह स्पॉन्सर गुप्ता बर्तन भंडार कटरा और प्रिंटिंग अड्डा रहे महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ,युवा जिलाध्यक्ष प्रियंक कुमार गुप्ता (अंशु), जिला महिला प्रभारी शिखा खन्ना, महिला जिला अध्यक्ष जूही श्रीवास्तव ,महानगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा, जिला वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश केसरवानी, जिला महामंत्री प्रशांत पांडे सुशील जायसवाल ,नगर मंत्री सौरभ गुप्ता महानगर अध्यक्ष कार्यकरी मुसाब खान ,प्रभारी जमुना पार बबलू जारी, प्रभारी गंगा पार सुरेश चौरसिया ,महानगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी ,महानगर अध्यक्ष युवा अनु केसरवानी, जिला महामंत्री युवा रोहित गुप्ता ,उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ,महामंत्री युवा शुभम शर्मा हरिसेनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवाजी साहू ,मऊआइमा अध्यक्ष मुदित खत्री, शिवगढ़ अध्यक्ष अजय पटेल जिला उपाध्यक्ष रंजीत केसरवानी दहियावां अध्यक्ष पवन जायसवाल, सिविल लाइंस अध्यक्ष नयन गुप्ता, ठठेरी बाजार अध्यक्ष चंद्र मोहन कसेरा, जीरो रोड अध्यक्ष बनारसी साहू मुट्ठीगंज अध्यक्ष बैजनाथ केसरवानी ,चौक महामंत्री संजीव मेहरोत्रा के साथ मीरजापुर से अशोक केसरवानी, लखनऊ से गिरीश चंद्र केसरवानी, कौशांबी से, राम प्रकाश, आदि व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम में संगठन को प्रदेश स्तर पर करने की सहमति बनी ।

जिसके लिए एक संयोजक कमेटी का गठन पुर्व विधायक संजय गुप्ता के संरक्षण में बनाने की बात तय हुई जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा कि व्यापार मंडल का केंद्र हमेशा से प्रयागराज रहा है आपसी लोकल नेताओं की उपसीनता और गुटबाजी से प्रयागराज का सम्मान कम हुआ है जिसके लिए सभी व्यापारी नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद और मुदित खत्री ने किया धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक कृष्ण मोहन गुप्ता और जिला वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन भईया ने किया व्यापारी अकरम शगुन का सहयोग विशेषनीय थी।

दिशा छात्र संगठन द्वारा इलाहाबाद में शहीद भगतसिंह पुस्तकालय की शुरुआत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। शहीद-ए-आज़म भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के 94वें शहादत दिवस की पूर्वसन्ध्या पर दिशा छात्र संगठन की ओर से हाशिमपुर चौराहे पर शहीद भगतसिंह पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर सुनील विक्रम, मध्यकालीन इतिहास विभाग के प्रोफेसर विक्रम हरिजन और जाने-माने पत्रकार एवं कवि हिमांशु रंजन ने फीता काटकर उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी की। इसके बाद क्रान्तिकारियों की याद में दिशा छात्र संगठन की सांस्कृतिक टीम ने 'कारवां चलता रहेगा' गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य वक्ता के तौर पर बात रखते हुए प्रोफेसर सुनील विक्रम ने कहा कि पुस्तकालय जैसी संस्थाएं आने वाली पीढ़ियों के निर्माण का काम करती हैं। सांस्कृतिक-वैचारिक तौर पर युवाओं को तैयार करती हैं। आज के दौर में जब चारों तरफ़ घटिया गानों-फिल्मों का बाज़ार बच्चों तक के मन में ज़हर घोलने का काम कर रहा है, सही विचार पहुँचने के माध्यम कम होते जा रहे हैं, ऐसे दौर में पुस्तकालय इस अतार्किकता-अवैज्ञानिकता के घटाटोप के बरक्स सही विचारों को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम है। राष्ट्रीय आन्दोलन के दौर में भी भगतसिंह जैसे क्रान्तिकारियों के व्यक्तित्व को गढ़ने में पुस्तकालयों की बहुत बड़ी भूमिका रही है।

प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने कहा कि दुनिया भर के इतिहास में हुए बड़े बदलावों में पुस्तकालयों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। फ़्रांस की क्रान्ति से लेकर रुसी क्रान्ति, चीनी क्रान्ति और भारतीय राष्ट्रीय मुक्ति आन्दोलनों तक में पुस्तकालयों ने एक विचार केन्द्र का काम किया है। आज की समस्या यह है कि एक तरफ सरकारों द्वारा पुस्तकालयों की उपेक्षा की जा रही है और दूसरी ओर बड़ी आबादी इसकी ज़रूरत को नहीं समझ पा रही। ऐसे ठण्डे दौर में दिशा छात्र संगठन का यह प्रयास सराहनीय है।

दिशा छात्र संगठन के अविनाश दिशा छात्र संगठन के इतिहास पर एक संक्षिप्त बातचीत रखी। अविनाश ने बताया 80 के दशक में बीएचयू में गतिविधि विचार मंच और गोरखपुर विश्वविद्यालय में अग्रगामी छात्र समुदाय 'दिशा' से शुरू हुआ यह सिलसिला आज देश के 11 राज्यों तक पहुँच चुका है। अविनाश ने आज के दौर में स्वतंत्र क्रान्तिकारी छात्र संगठन की ज़रूरत पर विस्तार से बात रखी।

अंजलि ने भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की विरासत पर बात रखते हुए कहा कि इन क्रान्तिकारियों के शहादत के 94 साल बाद भी इन क्रान्तिकारियों के सपनों का समाज नहीं बन सका है। मौजूदा समय में फ़ासीवादी ताकतें देखते-देखते समाज के विभिन्न हिस्सों को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है। तर्क, न्याय, जनवाद, समानता आदि की जगह आज हमारे समाज में अवैज्ञानिकता, अन्धविश्वास, अतार्किकता, भयंकर आर्थिक असमानता, महँगाई, बेरोज़गारी, जातिवाद, साम्प्रदायिकता, लैंगिक उत्पीड़न आदि ने ले ली है जो कि चारों ओर व्याप्त है।

आज हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहाँ मुठ्ठीभर लोगों के हाथों में सारे संसाधन संकेन्द्रित होते जा रहे हैं। इन्हीं मुठ्ठीभर लोगों के हितों में देश की बहुसंख्य मेहनतकश आबादी के हितों की बलि दे दी जाती है। ये वो लोग हैं जिनके लिए माल और पूँजी ही सबसे बड़ा भगवान है। इसी पूँजी की रक्षा और इसके लगातार बढ़ने के लिए छात्रों-नौजवानों को बेरोज़गारी में धक्के खाने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया जाता है, स्त्रियों तक को वस्तुकृत कर बाज़ार में खड़ा कर दिया जाता है। इस पूरी लूट, धांधली और भ्रष्टाचार पर लोगों का ध्यान न जाय इसके लिए लोगों को जातिवाद और साम्प्रदायिकता में उलझा दिया जाता है। ज़ुल्मो-सितम के ऐसे दौर में शहीद-ए-आज़म भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर उनको याद करना ज़ुल्मो-सितम के ख़िलाफ़ कभी न हार मानने वाली ज़िद को याद करना है।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार और कवि हिमांशु रंजन, संयुक्त कर्मचारी परिषद मण्डल के अध्यक्ष श्याम सूरत पाण्डेय, उच्च न्यायलय के अधिवक्ता मनोज कुमार मौर्या और प्रियांशु ने बात रखी। दिशा छात्र संगठन के सदस्य इशान्त ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन चंचल ने किया।

कार्यक्रम में अधिवक्ता महाप्रसाद,अधिवक्ता राजीव, अधिवक्ता नौशाद,अधिवक्ता आबिदा, बबिता, सुरेश, प्रशान्त, अपूर्व, हर्ष, प्रेमचंद, हरिओम, नाज़नीन, रवित, शम्स, अमन, अनुज आदि मौजूद रहे।

विधानसभा कोराव व मेजा के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का किया स्वागत अभिनंदन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला का रविवार को लक्ष्मी गार्डेन कोरांव व मेजा विधानसभा के शिवगंगा वाटिका सिरसा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान सम्मान की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है मै बूथ का जमीनी कार्यकर्ता हू, कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए जान की बाजी लगानी पड़ेगी तो पीछे नहीं हटूंगा। कंधा से कंधा मिलाकर पैदल मोटरसाइकिल से चलूंगा, मुझे काफिला नहीं कार्यकर्ता चाहिये, इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी होगा, आने वाले पंचायत चुनाव व चारों विधानसभाओं में कमल का परचम लहराकर शीर्ष नेतृत्व के मंशा पर खरा उतरना होंगा, इसलिए आपका आपका सम्मान भी करेंगे।

आपसे काम भी लूंगा तभी मोदी -योगी के हाथ और मजबूत होंगे।विधायक कोरांव राजमणि कोल ने कहा भाजपा के सभी कार्यकर्ता मेहनत करके काम करते हुए चारों तरफ़ कमल खिलाए यहीं सबसे बड़ा सम्मान और स्वागत होगा। लोकसभा इलाहाबाद के पूर्व प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के साथ निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का स्वागत करनें का अवसर मिला जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल विषम परिस्थितियों मे हथियार डालने वाले नहीं हैं, केवल आप कार्यकर्ताओं का साथ चाहिए।

पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल ने कहा चार पीढ़ियों के कार्यकर्ता आपको आशीर्वाद दे रहे यह बड़ा सौभाग्य है।नगर पंचायत कोरांव चेयरमैन ओमकार केसरी, नगर पंचायत सिरसा चेयरमैन विपिन केशरी लखन, ब्लाक प्रमुख कोरांव मुकेश कोल,मंडल अध्यक्ष करूणेन्द्र श्रीवास्तव,राजेश कुमार द्धिवेदी, रामराज सिंह पटेल, सूर्य प्रताप सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद तिवारी,जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला आदि ने बड़ी माला पहनाकर पहनाकर अंगवस्त्रम् के साथ स्वागत अभिनन्दन किया। संचालन मंडल अध्यक्ष कोरांव हरिकृष्ण द्धिवेदी बबुआन ने किया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मेजा विधानसभा के सिरसा में रोड़शो के माध्यम से नगरवासियों के स्वागत स्वीकार करते हुए शीर्ष नेतृत्व सहित कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन का जिलाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया।मेजा-कोरांव विधानसभा के साथ यमुनापार के भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें। जिसमें प्रमुख रूप अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान, सुधाकर पांडेय, सुरेश शुक्ला राजेश धनगढ,नाथू गुप्ता, नित्यानंद उपाध्याय,तुलसी दास राणा,राजू शुक्ला, अरूण सिंह, शुशील केसरी,हरिप्रसाद,ज्ञाननारायण कन्नौजिया,संतरा निषाद,अनिल मिश्रा,आनन्द तिवारी,मिथिलेश पांडेय,प्रवीण मिश्रा,राकेश विश्वकर्मा,विजय तिवारी,डां.देवी सिंह आदि के साथ भारी संख्या में कोरांव और मेजा के पूर्व पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

भैंस बांधने तथा गंदगी फैलाने की शिकायत करना एक परिवार को पड़ा महंगा

अंशू कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज। घर के सामने भैंस बांधने व गंदगी फैलाने की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। शिकायत करने पर पहले दबंग परिवार की महिलाओं द्वारा पीड़ित परिवार की महिलाओं की पिटाई की गई जिसके बाद पुरुषों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह लहुलुहान कर दिया गया। इस मारपीट में एक युवक अस्पताल में जीवन और मौत से जंग लड़ रहा है। मामले में पीड़ित का आरोप है कि लिखित शिकायत करने पर कोरांव पुलिस तहरीर बदलकर हल्की धाराओं में केस दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है।

पूरा मामला कोरांव थाना क्षेत्र के शमली पुर गांव का है जहां विंध्यवासिनी प्रसाद पुत्र राम जियावन 15 मार्च 2025 को समय लगभग 07 बजे शाम को पड़ोसी श्यामलाल गेंदा लाल, हीरा लाल, सुग्रीव, लालचंद्र पुत्रगण पंचम, अभिषेक पुत्र श्यामलाल से घर के सामने भैंस बांधने और गंदगी न करने की शिकायत पीड़ित के बेटी द्वारा करने पर दबंग परिवार की महिलाओं द्वारा मां और बेटी को मारापीटा गया। जिसके बाद ही पुरुषों द्वारा मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए विंध्यवासिनी व उनके बेटे आनंद को धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इस मारपीट में बेटे आनंद के सर पर धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) लगने से गंभीर चोट लगने से वह अस्पताल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहा है। मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि कोरांव पुलिस घटना के बाद हमारे द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को गुम कर अपने तरीके से प्रार्थना पत्र तैयार कर कम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की है। जिससे पीड़ित परिवार इस तरह की पुलिसिया कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है और कोरांव पुलिस से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के साथ कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है।

नई-दिल्ली से आई मातृशक्तियों का सरदार पतविंदर सिंह ने स्वागत- वंदन-अभिनंदन किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज। महाकुंभ 2025 संपन्न होने के उपरांत भी लोगों का प्रयागराज के प्रति आकषर्ण कम नहीं हुआ है युक्त विचार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि नई-दिल्ली से मातृशक्तियों का आगमन अभिनंदनीय।निर्मल कौर ने कहा की हमें गंगा संगम स्नान करके बहुत अच्छा लगा वहा के इंतजाम व्यवस्था बहुत-बहुत अच्छे लगे। नाविकों का व्यवहार बौल चाल अच्छा रहा।

हरजिंदर कौर ने कहा कि यह हमारा बहुत बडा सौभाग्य है कि महाकुंभ प्रयागराज मे स्नान,ध्यान,सिमरन करने का अवसर प्राप्त हुआ वास्तव में यहां आकर जो आनंद की अनुभूति हुई है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता व्यवस्था अद्भुत और अकल्पनीयlइस अवसर पर मातृशक्ति को अंगवस्त्रम,पुष्पगुच्छ,मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

जोश एवं ऊर्जा प्रदान करता है बुंदेली साहित्य- प्रोफेसर मुन्ना तिवारी

प्रयागराज ।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शुक्रवार को साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी के विकास में भोजपुरी, अवधी, ब्रज एवं बुंदेलखंडी भाषा के योगदान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुन्ना तिवारी ने कहा कि हिंदी की स्वायत्तता, स्वतंत्रता एवं अस्मिता बचाने में बुंदेलखंडी भाषा का महत्वपूर्ण योगदान है। बुंदेली साहित्य जोश और ऊर्जा प्रदान करता है।

इसी वजह से यह क्षेत्र कभी गुलाम नहीं रहा। इसमें युद्ध एवं विचारोत्तेजक कविताओं का वर्णन मिलता है। हिंदी की स्वायत्तता एवं स्वतंत्रता के लिए इन उपभाषाओं ने काफी संघर्ष किया है। प्रोफेसर तिवारी ने कहा कि बुंदेली एवं अन्य उपभाषाओं के गुमनाम रचनाकारों को प्रकाश में लाने की आवश्यकता है। इसके लिए हिंदी के वर्तमान विद्वानों को रामचंद्र शुक्ल बनना पड़ेगा।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि हिंदी मुख्यतः बोलियों का समुच्चय है। हर भाषा की अपनी पहचान एवं अस्मिता होती है। उनका संरक्षण किया जाना चाहिए। अवधी, भोजपुरी के साथ ही मैथिली, अंगिका, मगही आदि भाषाओं को पढ़ने से हम अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

कई ऐसे शब्द व संबोधन हैं जो हिंदी को समृद्ध बनाते हैं। हिंदी ने जो भी ग्रहण किया, वह बोलियों से ग्रहण किया। उन्होंने शोधार्थियों को मौलिक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्र के निर्माण में भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका है। साहित्य अकादमी के प्रतिनिधि अजय शर्मा ने कहा कि हिंदी को समाज एवं साहित्य में उत्कृष्ट स्थान दिलाने के लिए क्षेत्रीय गोलियों को भाषाओं का महत्वपूर्ण योगदान है साहित्य अकादमी हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में हुए व्याख्यानों को पुस्तकाकार रूप में प्रकाशित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने साहित्य अकादमी की अवधी एवं भोजपुरी पर प्रकाशित कृति कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम को भेंट की।

प्रोफेसर रामपाल गंगवार ने कहा कि सभी भाषाओं को साथ लेकर चलने की क्षमता ब्रजभाषा में समाहित है। ब्रज भाषा में कोमलता के साथ-साथ श्रृंगार और वात्सल्य से प्रेरित कविताओं की लंबी श्रृंखला है। जिसने हिंदी के विकास में चार चांद लगाए। समापन सत्र में अतिथियों का स्वागत डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने तथा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार की रिपोर्ट अनुपम ने प्रस्तुत की। संचालन डॉ त्रिविक्रम तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने किया।इससे पूर्व हिंदी के विकास में ब्रजभाषा का योगदान एवं बुंदेलखंडी का योगदान विषयक दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर रामपाल गंगवार, प्रोफेसर हरिदत्त शर्मा, प्रोफेसर राजनाथ सिंह, प्रोफेसर मुन्ना तिवारी तथा डॉ बहादुर सिंह परमार ने विशिष्ट व्याख्यान दिया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

डॉ. अजय पाल शर्मा को ETGovernment डिजिटच अवार्ड से किया गया सम्मानित

विश्वनाथ प्रतापसिंह

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस को AI आधारित डिजिटल तकनीक के नवीन पहल हेतु ETGovernment डिजिटच अवार्ड से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, डॉ. अजय पाल शर्मा को सम्मानित किया गया है।

योगी सरकार के तेज तर्रार अफसरों मे चर्चित आईपीएस डॉ.अजय पाल शर्मा ने महाकुंभ 2025 में जमीन पर उतरकर क्राउड मैनेजमेंट के जरिए करोड़ों श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाने में लगातार मदद करते थे।

डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देशन में महाकुंभ-2025 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं डिजिटल महाकुंभ बनाने की दिशा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। इसी ऐतिहासिक पहल के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को प्रतिष्ठित ETGovernment DigiTech Award 2025 से सम्मानित किया गया है।

इस सम्मान को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा नामित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज, डॉ. अजय पाल शर्मा ने 18 मार्च 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 5th DigiTech Conclave & Award समारोह में ग्रहण किया।

क्षेत्र पंचायत निधि से पास सड़क न बनने पर ग्रामीणों में आक्रोश

-विश्वनाथ प्रतापसिंह सिंह

मानपुर, प्रयागराज । प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली महोदय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के विकास खंड कोरांव के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत द्वारा मानपुर तय ग्राम पंचायत मे दया शंकर आदिवासी के घर सें नंद लाल सिंह के घर होते हुये कुछ दुरी पर स्थित महुवा के पेड़ तक डामरीकरण सड़क बनना था दस महीने पहले लोकल नदियों सें बड़ी बड़ी गिट्टी बिना मानक के लाकर सड़क पर जगह जगह आधा अधूरा कच्ची सड़क तक ढेर लगा कर छोड़ दिए है जिससे आसपास बसे लोग दस महीने सें चार पहिया व बारिश मे आने जाने मे काफी परेशानी होता है मजबूरी मे अपना वाहन अपने घर न ले जाकर दूसरे के घर खड़ा करना पड़ता है यह काम मानपुर गांव के BDC झून्नी पाल के द्वारा करवाया जा रहा था इनसे कहने पर अब टाल मटोल करके समय बिताया जा रहा ऐसा बातो सें लगता है इसका आया धन आपस मे मिलीभगत कर निकाल कर गमन कर लिया गया है अतः प्रार्थना है की उक्त शिकायत की जांच कार्रवाही व अधूरा पड़ा काम कों मानक के अनुसार समयावधि के अंतर्गत कराने की कृपा करें।