होली मिलन समारोह एवं होली हुड़दंग व्यापारी परिवार के संग संगीतमय सांस्कृतिक संध्या एवं सहभोज
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। सिविल लाइंस पृथ्वी गार्डन में यह आयोजन किया गया जिसमें की प्रयागराज जनपद के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारियों ने सहभाग किया कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी के माता-पिता श्री सुरेंद्र केसरवानी एवं गायत्री देवी के द्वारा भगवान श्री राम दरबार के आगे दीपक प्रज्वलन करके कार्यक्रम शुरू किया गया कार्यक्रम में अतुल ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दिया गया साथ में राधा कृष्ण के फूलों के होली का अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने किया ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं व्यापार मंडल में अपना योगदान देने वाले 51 विभूतियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में करीब 3000 व्यापारियों ने सहभाग किया बच्चों के झुले आदि की भी व्यवस्था किया गया था व्यापारी परिवार के छोटे बच्चों ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति प्रदान किया कार्यकम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर प्रमुख गणेश केसरवानी और उद्योगपति शिवम बरनवाल मौजूद रहे मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और काशी क्षेत्र अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता रहे कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर आरपी गुप्ता लोहा वाले कटरा सह स्पॉन्सर गुप्ता बर्तन भंडार कटरा और प्रिंटिंग अड्डा रहे महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ,युवा जिलाध्यक्ष प्रियंक कुमार गुप्ता (अंशु), जिला महिला प्रभारी शिखा खन्ना, महिला जिला अध्यक्ष जूही श्रीवास्तव ,महानगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा, जिला वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश केसरवानी, जिला महामंत्री प्रशांत पांडे सुशील जायसवाल ,नगर मंत्री सौरभ गुप्ता महानगर अध्यक्ष कार्यकरी मुसाब खान ,प्रभारी जमुना पार बबलू जारी, प्रभारी गंगा पार सुरेश चौरसिया ,महानगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी ,महानगर अध्यक्ष युवा अनु केसरवानी, जिला महामंत्री युवा रोहित गुप्ता ,उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ,महामंत्री युवा शुभम शर्मा हरिसेनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवाजी साहू ,मऊआइमा अध्यक्ष मुदित खत्री, शिवगढ़ अध्यक्ष अजय पटेल जिला उपाध्यक्ष रंजीत केसरवानी दहियावां अध्यक्ष पवन जायसवाल, सिविल लाइंस अध्यक्ष नयन गुप्ता, ठठेरी बाजार अध्यक्ष चंद्र मोहन कसेरा, जीरो रोड अध्यक्ष बनारसी साहू मुट्ठीगंज अध्यक्ष बैजनाथ केसरवानी ,चौक महामंत्री संजीव मेहरोत्रा के साथ मीरजापुर से अशोक केसरवानी, लखनऊ से गिरीश चंद्र केसरवानी, कौशांबी से, राम प्रकाश, आदि व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम में संगठन को प्रदेश स्तर पर करने की सहमति बनी ।
जिसके लिए एक संयोजक कमेटी का गठन पुर्व विधायक संजय गुप्ता के संरक्षण में बनाने की बात तय हुई जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा कि व्यापार मंडल का केंद्र हमेशा से प्रयागराज रहा है आपसी लोकल नेताओं की उपसीनता और गुटबाजी से प्रयागराज का सम्मान कम हुआ है जिसके लिए सभी व्यापारी नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद और मुदित खत्री ने किया धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक कृष्ण मोहन गुप्ता और जिला वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन भईया ने किया व्यापारी अकरम शगुन का सहयोग विशेषनीय थी।
Mar 24 2025, 17:23