भैंस बांधने तथा गंदगी फैलाने की शिकायत करना एक परिवार को पड़ा महंगा
![]()
अंशू कुशवाहा
कोरांव प्रयागराज। घर के सामने भैंस बांधने व गंदगी फैलाने की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। शिकायत करने पर पहले दबंग परिवार की महिलाओं द्वारा पीड़ित परिवार की महिलाओं की पिटाई की गई जिसके बाद पुरुषों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह लहुलुहान कर दिया गया। इस मारपीट में एक युवक अस्पताल में जीवन और मौत से जंग लड़ रहा है। मामले में पीड़ित का आरोप है कि लिखित शिकायत करने पर कोरांव पुलिस तहरीर बदलकर हल्की धाराओं में केस दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है।
पूरा मामला कोरांव थाना क्षेत्र के शमली पुर गांव का है जहां विंध्यवासिनी प्रसाद पुत्र राम जियावन 15 मार्च 2025 को समय लगभग 07 बजे शाम को पड़ोसी श्यामलाल गेंदा लाल, हीरा लाल, सुग्रीव, लालचंद्र पुत्रगण पंचम, अभिषेक पुत्र श्यामलाल से घर के सामने भैंस बांधने और गंदगी न करने की शिकायत पीड़ित के बेटी द्वारा करने पर दबंग परिवार की महिलाओं द्वारा मां और बेटी को मारापीटा गया। जिसके बाद ही पुरुषों द्वारा मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए विंध्यवासिनी व उनके बेटे आनंद को धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इस मारपीट में बेटे आनंद के सर पर धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) लगने से गंभीर चोट लगने से वह अस्पताल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहा है। मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि कोरांव पुलिस घटना के बाद हमारे द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को गुम कर अपने तरीके से प्रार्थना पत्र तैयार कर कम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की है। जिससे पीड़ित परिवार इस तरह की पुलिसिया कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है और कोरांव पुलिस से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के साथ कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है।
Mar 24 2025, 12:03