मोबाइल पर आए ये मैसेज तो तुरंत कर दें डिलीट! FBI का बड़ा अलर्ट |
By : Streetbuzz Desk
Edited : pari_shaw
नमस्कार! अगर आपके मोबाइल पर एक अजीबो-गरीब मैसेज आता है, तो सावधान हो जाइए! FBI ने एक नया अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि स्कैमर्स ने ठगी का एक नया तरीका ढूंढ लिया है। अगर आप जरा भी लापरवाह हुए, तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है!
ये स्कैम मैसेज कुछ इस तरह के हो सकते हैं
"आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो गया है, तुरंत इस लिंक पर क्लिक करें!"
"आपकी लॉटरी लगी है, अपना इनाम पाने के लिए यहां क्लिक करें!"
"आपकी डिलीवरी रुकी हुई है, ट्रैक करने के लिए इस लिंक पर जाएं!"
FBI के मुताबिक, ऐसे मैसेज में एक फर्जी लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल का एक्सेस स्कैमर्स के हाथ में चला जाता है।
एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बताते हुए
"ये स्कैमर्स फिशिंग अटैक का इस्तेमाल करते हैं। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, आपकी पर्सनल डिटेल्स उनके पास चली जाती हैं, और फिर वे आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं!"
अब सवाल ये है कि इससे बचें कैसे?
1. किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
2. बैंक या किसी आधिकारिक कंपनी से वेरिफिकेशन करें।
3. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू रखें।
4. फोन में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर अपडेटेड रखें।
5. अगर ऐसा कोई मैसेज आए, तो तुरंत डिलीट कर दें और रिपोर्ट करें।
तो अगर आपको ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज मिलता है, तो तुरंत डिलीट करें और दूसरों को भी सतर्क करें! टेक्नोलॉजी से जुड़े ऐसे ही अपडेट्स के लिए बने रहे
("Stay Alert, Stay Safe!")
Mar 23 2025, 13:07