जहानाबाद आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली पर विधान पार्षद ने सदन में उठाए सवाल
जहानाबाद, 21 मार्च: बिहार विधान परिषद के बजट सत्र में जहानाबाद, गया और अरवल के प्रतिनिधि विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने आंगनबाड़ी केंद्रों की दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सदन में बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन वर्तमान में ये केंद्र अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने में असमर्थ हैं।
विधान पार्षद यादव ने कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और कुपोषण मुक्ति की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी केंद्रों की है, लेकिन संसाधनों की कमी और उचित मॉनिटरिंग के अभाव में ये केंद्र प्रभावी रूप से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले सरकारी लाभों की अनुपलब्धता पर भी चिंता जताई।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं और उनकी मॉनिटरिंग प्रणाली को मजबूत किया जाए, ताकि देश के बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके और एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। संबंधित मंत्री ने विधान पार्षद की बातों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Mar 22 2025, 17:15