प्रीमियर लीग मैच 2025 के फाइनल में फुलवरिया ने श्रीपुर को हरा कर कप पर कब्जा
सुगौली,पू च:--फुलवरिया में चल रहे प्रीमियर लीग मैच 2025 के फाइनल में फुलवरिया ने श्रीपुर को हरा कर कप पर कब्जा कर लिया। जीत का कप सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह ने विजेता टीम फुलवरिया को दिया।वहीं खेल का
उद्घाटन बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने किया।जहां उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नही है। खेल स्वास्थ्य और मनोरंजन के लिए बहुत जरूरी है।इसलिए खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए। खेल में हार और जीत खेल का एक हिस्सा है।जिसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र किया।मैच फुलवरिया क्रिकेट क्लब बनाम पुष्कर 11 श्रीपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।जिसमें फुलवरिया की टीम विजयी रही। फुलवरिया की टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीपुर की टीम ने 151 रन बनाई।जिसके जबाब में उतरी फुलवरिया की टीम ने छव विकेट खोकर 152 विजयी रन बना ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुखिया प्रभाकर मिश्र ने पुष्कर को दिया ,जिसने शानदार 25 रन बनाये और चार विकेट लिया।मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार चीकू को दिया गया।
विजयी कप बिक्कू को विधायक ई शशिभूषण सिंह,पंकज लोचन मिश्र,प्रभाकर मिश्र ने संयुक्त रूप से दिया। मैच में एम्पायर विजय कुशवाहा व मनोज कुमार,स्कोरर सलाउदीन , कमेंटेटर विश्वजीत झा,प्रमोद मिश्र,यश कुमार,विकेश रंजन मिश्र थे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ,प्रखंड मुखिया संघ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र,पंकज लोचन मिश्र,व्यवस्थापक मुखिया अवधेश कुशवाहा,असदेव राम,अध्यक्ष रामाश्रय महतो,सचिव पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा,पार्षद रोचक झा,कोषाध्यक्ष संतोष जयसवाल,ब्रजकिशोर सिंह,प्रदीप कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Mar 21 2025, 16:51