कोनहाराघाट पर बनेगा विष्णु मंदिर , स्थापित होगी गजग्राह की मूर्ति
गजग्राह की विशाल मूर्ति के लिए 03 करोड़ रुपर का है बजट
हाजीपुर के कोनहारा घाट के नमामि गंगे घाट पर भगवान विष्णु और गजग्राह की विशाल मूर्ति और भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को नमामि गंगे घाट पर डीएम यशपाल मीणा, विधायक अवधेश कुमार सिंह, सभापति संगीता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण किया।
हाजीपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
बताया गया कि हाजीपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद के द्वारा नमामि गंगे घाट पर विशाल मंदिर व मूर्ति बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव के ओलोक में बुधवार को अधिकारियों ने घाट का निरीक्षण किया। इस संबंध में सभापति संगीता कुमारी ने बताया कि मंदिर और मूर्ति निर्माण के लिए नगर परिषद के फंड से लगभग 3 करोड़ का बजट रखा गया है। 3 करोड़ की लागत से मंदिर और मूर्ति का निर्माण कराया जाएगा।
दिल्ली से आर्किटेक्ट और इंजीनियर बुलाया गया
निरीक्षण करने के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा। सभापति ने बताया कि बजट में बदलाव हो सकता है। इससे पहले गंडक नदी के बीच धारा में मंदिर निर्माण करवाने का प्रस्ताव लाया गया था। नदी के बीच धारा में मंदिर बनाने में काफी रुपया लग जाता जो बजट से बाहर था। मंदिर निर्माण में बजट अधिक होने की वजह से निर्णय में बदलाव किया गया। डीपीआर तैयार करने एवं मंदिर और मूर्ति निर्माण के लिए दिल्ली से आर्किटेक्ट और इंजीनियर बुलाया गया था। जो स्थल जांच के दौरान उपस्थित थे।
इससे पहले स्वच्छ घाट अभियान के तहत हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने घाट पर स्वच्छता अभियान भी दो दिन पहले चलाया, खुद झाडू लगाया।
कोनहारा घाट पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद ने भगवान विष्णु एवं गजग्राह का मूर्ति एवं मंदिर बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव के आलोक में स्थल निरीक्षण कर चयन किया गया। डीपीआर तैयार होने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंदिर निर्माण कराया जाएगा।
भगवान विष्णु और गजग्राह की मूर्ति बनाने के बाद पर्यटन का बढ़ावा होगा। लोग मंदिर देखने के लिए यहां आएंगे। मुख्य रूप से हाजीपुर को पर्यटन के संदर्भ में नंबर वन बनाना है।
सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप हाजीपुर
Mar 21 2025, 12:11