अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के होली मिलन समारोह में कवियों का धमाल
![]()
विश्वनाथ प्रतापसिंह सिंह
प्रयागराज । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ द्वारा होली पर्व के पावन अवसर पर आज सुरेन्द्र नगर स्थित केशव वाटिका में नवसंवत्सर आगमन स्वागत एवं होली मिलन समारोह का आयोजन राजू ठाकुर , प्रदेश उपाध्यक्ष भाकियू के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मधुलिका राघव ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में हास्य कवि सम्मेलन में दिल्ली से कलाम भारती,सबरस मुरसानी, प्रीति विश्वास एवं पदम अलबेला जी ने सभी को खूब हंसाया।और गुदगुदाया।
कवि सम्मेलन के बाद फूलों और गुलाल से सभी ने होली हुई। कार्यक्रम संयोजक जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कवियों ने खूब धमाल किया। राजा बलवंत सिंह वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नरसिंह पाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा । हजारों की संख्या में लोगों ने कवि सम्मेलन का आनंद उठाया। कार्यक्रम में धुरेंद्र सिंह, आर पी सिंह, और ने भी कविताएं सुना सभी का मन मोह लिया। डॉ रक्षपाल सिंह ने बलवंत सिंह के इतिहास पर प्रकाश डाला। कृष्णा ठाकुर जिला युवा अध्यक्ष भाकियू ने सभी को एकजुट होने को कहा। रोटी बैंक संस्थापक एवं भाकियू राष्ट्रीय महासचिव नेम सिंह सोलंकी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। रंजीत तोमर ने कार्यक्रम का संचालन किया। दीपेंद्र सिंह बझेड़ा वाले के साथ ,सौरभ तोमर, पूजा सेंगर, राजेश्वरी तोमर, पवित्रा तोमर,बिपिन सोलंकी, शरद चौहान, रवि राज बेस, पुष्पेंद्र पुंढीर, पूनम चौहान, उमा सोलंकी, परमेंद्र राणा, गोपाल चौहान, मनोज ठाकुर, राकेश ठाकुर पार्षद, ज्ञानेन्द्र चौहान, संदीप राघव, सचिन राघव, राजीव सिंह , बीना चौहान , शिवानी राघव, ,नीतू पुंढीर, अलका सिंह योग, अर्चना सिंह, रजनीश राघव, अशोक सिंह , सोनू सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह,दुर्गेश सोलंकी, मनोज कुमारी, शालिनी सोलंकी, आदि उपस्थित रहे।
Mar 20 2025, 19:29