बिहार दिवस को यादगार बनाने की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग
हाजीपुर
जिला शिक्षा विभाग की ओर से 22 एवं 23 मार्च को बिहार दिवस मनाने की जोर शोर से तैयारी की जा रही है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग की ओर से इसे यादगार बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 19 मार्च से हो जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रा.शि एवं समग्र शिक्षा वैशाली राजन कुमार गिरि ने इस संबंध में स्कूलों के प्रधान और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम जानकारी दी गई है।
बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी
बिहार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 मार्च को जीए इंटर विद्यालय में होगा। इसमें गणित ओलंपियाड, चित्रांकन, क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखण्डों से कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। उन्हें सुबह 07 बजे पूर्व निर्धारित स्थल पर अपने विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका के साथ उपस्थित होंगे। 22 मार्च को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड एवं स्कूल बैंड टीम के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय में रंगोली, चित्रकला, क्विज, वाद विवाद, गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बिहार दिवस का थीम हैं उन्नत बिहार-विकसित बिहार
प्रभात फेरी में बिहार दिवस का बैनर एवं बिहार दिवस की थीम से संबंधित उन्नत बिहार-विकसित बिहार का स्लोग्न तख्ती लेकर चलने का निर्देश दिया गया है। जिला मुख्यालय हाजीपुर में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रभातफेरी में हाजीपुर के राज्य सम्पोषित बालिका उच्चतर विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय, जीए इंटर विद्यालय, उ.मा. विद्यालय यूसुफपुर, उ.म.वि दिग्धी, मध्य विद्यालय बागमली दक्षिण, कन्या म.वि. हाजीपुर के छात्र-छात्रा और स्कॉउट गाइड भाग लेंगे। सभी विद्यालय को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विद्यालय के छात्र-छात्रा स्काउट गाइड, बैंड टीम एवं शिक्षकों के साथ अपने आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सुबह 08:30 बजे समाहरणालय, हाजीपुर पहुंचेंगे। जहां पर जिला पदाधिकारी सभी को संबोधित करेंगे। प्रभात फेरी में बिहार दिवस का बैनर एवं बिहार दिवस की थीम से संबंधित 'उन्नत बिहार-विकसित बिहार' स्लोग्न तख्ती लेकर आने का भी निर्देश दिया गया है।
Mar 20 2025, 14:33