*सत्य एवं न्याय से अलंकृत व्यक्ति ही ईश्वर को अतिप्रिय है जिला मंत्री राजेश तिवारी*
-विश्वनाथ प्रतापसिंह सिंह
प्रयागराज: – सत्य एवं न्याय से अलंकृत व्यक्ति ही ईश्वर को अतिप्रिय यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने उच्च न्यायालय अधिवक्ता प्रवीण मिश्रा से उनके निज निवास आशीर्वाद हॉस्पिटल वाली गली में स्थित शंकरढाल नैनी प्रयागराज के समीप में कही।
गौरतलब हो जिला मंत्री एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं आध्यात्मिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री एक विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे उसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।जिला मंत्री उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री मिश्रा के गृह निवास पहुँचकर उनके पिता वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त निदेशक एम०एस०एम०ई० अनिल कुमार मिश्रा के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किए एवं उनसे बहुत सी आध्यात्मिक विषय पर परिचर्चा कर अंगूढ़ ज्ञान को प्राप्त किए क्योंकि उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री मिश्रा का समूचा परिवार हमेशा ही ईश्वरभक्ति में सराबोर रहता है और जिला मंत्री भी महान ईश्वरभक्त हैं एवं अपने जीवन के एक-एक पल का कर्म आध्यात्म के मार्ग पर चलकर करते रहते हैं।
आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय से अलंकृत व्यक्ति ही ईश्वर को अतिप्रिय है क्योंकि सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उनका निवास स्थल है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मानव तन को पाने का मूल अर्थ ही यहीं है कि सदा सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलना क्योंकि इस संसार में कोई अन्य ऐसा प्राणी नहीं है जो सत्य एवं न्याय के सम्बन्ध में तनिक भी जान व समझ सके।ईश्वर ने मनुष्य को यह मानव तन इसीलिए प्रदान किया है कि वह सत्य एवं न्याय पथिक बनकर दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति से अलंकृत हो अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करें ताकि उसका धरती मानव जन्म लेना सफल हो सके।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य ईश्वर है एवं न्याय ही उनका निवास स्थल है,सत्य एवं न्याय पथिक पर प्रकाशित सदा ईश्वर रुपी बल है।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल प्रभारी प्रयागराज किसान नेता पं०रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि धन्य है मेजा की भूमि जहाँ जिला मंत्री जैसे महान विभूति का जन्म हुआ है इनका एक एक कर्म सदा सत्य एवं न्याय में परिलक्षित रहता है और समूचे क्षेत्रवासियों को सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु प्रेरित करता रहता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री के एक-एक वचन सदैव सत्य एवं न्याय में अलंकृत रहते हैं और पवित्र गीता ग्रंथ से हूबहू मिलते जुलते रहते हैं।कभी-कभी मुझे जिला मंत्री के उपदेशित वचनों के समय उनके मुखारविंद पर प्रभू श्रीकृष्ण की आभा साक्षात् नजर आती है।वास्तव में जिला मंत्री के उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मनुष्य अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण कर सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक पर चर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त निदेशक एम०एस०एम०ई०अनिल कुमार मिश्रा,वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल प्रभारी प्रयागराज किसान नेता पं०रामशिरोमणि तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला,उच्च न्यायालय अधिवक्ता प्रवीण मिश्रा,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Mar 19 2025, 16:05