वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडेय की भाभी के निधन पर जताया गहरा शोक
सोहावल अयोध्या ।वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडेय की भाभी जी और श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकग़ंज के मंहत सुधीर पांडेय की माता विंध्यवासिनी देवी पांडेय का बीती रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में कलाफरपुर घाट पर रविवार को दोपहर एक बजे किया गया।
गुरु आमिल जी के स्थली मा पितांम्बरा देवी शक्ति पीठ lहोने के देश के विभिन्न प्रांत पंजाब दिल्ली हरियाणा से आए अनुयायाईयो ने मुख्य अर्चक की मां को कलाफर पुर सरयू घाट, पर पहुंचकर अतिम विदाई दी।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण अयोध्या चीफ ब्यूरो रामाशरण अवस्थी , संजय मालवीय , भाजपा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू पारसनाथ पांडेय अवधेश तिवारी पुष्पेंद्र पांडेय वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडेय, साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार राम शंकर दूबे,गिरजेश त्रिपाठी, कप्तान तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह, संपादक अमित यादव, संपादक अशोक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राम कलप पांडेय और अशोक मिश्रा तथा सोहराब खान, वरिष्ठ पत्रकार अरूण पांडेय और राम सुरेश सिंह बाबा , वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, बसहा चौराहा स्थित कुशाग्र इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर बसहा गांव निवासी समाजसेवी अभय सिंह , वरिष्ठ पत्रकार विंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा सोनू मिश्रा मोनू मिश्रा,अधिवक्ता दीपक सिंह, समाजवादी पार्टी के खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष बल्लू दूबे, सुरेश विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा रवि विश्वकर्मा ,सहित दूर दराज से आए अनुयाईयो की मौजूदगी मे सुधीर पांडेय ने महादेवन मंदिर कलाफर पुर स्थित सरयू घाट पर अंतिम संस्कार किया।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Mar 19 2025, 11:12