/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz बिष्टुपुर पुलिस ने बाइक पर कट्टा लहरा रहे युवक को किया गिरफ्तार। Jamshedpur
बिष्टुपुर पुलिस ने बाइक पर कट्टा लहरा रहे युवक को किया गिरफ्तार।


जमशेदपुर: बिष्टुपुर पुलिस ने बाइक पर कट्टा लहरा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक सोनारी के कुम्हारपाड़ा, ग्वाला बस्ती का निवासी मनोज यादव है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और उसकी बाइक जब्त की है। डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी।

15 मार्च की रात लगभग 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि धतकीडीह बी ब्लॉक एरिया में एक युवक बाइक पर तमंचा लहरा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक छापामारी टीम का गठन किया और मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने देखा कि एक युवक बाइक पर तमंचा लहरा रहा था और जैसे ही उसे पुलिस ने देखा, वह भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, और सीएच एरिया में श्री श्री हनुमान मंदिर के सामने युवक की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। युवक गिरकर घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली और उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया।

दामोदर घाटी निगम ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, महिलाओं को किया सम्मानित।


8 मार्च 2025 को दामोदर घाटी निगम (DVC) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्य सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हर्षा दीदी एवं देवांगना सेवाकेंद्र की संचालिका तृप्ति दीदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान दामोदर घाटी निगम कॉलोनी की महिलाओं को सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर दामोदर घाटी निगम के निदेशक संजय कुमार, सहयोगी एस.के. शर्मा और राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

निदेशक संजय कुमार ने ब्रह्माकुमारीज दीदीयों को शॉल, बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

विश्व महिला दिवस पर स्वछता के ब्रांड एम्बेसडर पप्पू सरदार ने महिला सफाई कर्मियों को किया सम्मानित


जमशेदपुर मे विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य मे स्वछता के ब्रांड एम्बेसडर पप्पू सरदार द्वारा महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया.

 साकची बाजार क्षेत्र मे इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां तमाम महिला सफाई कर्मियों आज इस खास दिवस पर अपने कार्य से कुछ समय निकाल कर खुशियाँ मनाई. 

सभी महिलाओं ने हाथों मे गुब्बारे लेकर अपनी खुशी का इज़हार किया, वहीँ एक दूसरे को केक खिलाकर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई भी दी, मौके पर उपस्थित समाजसेवी पप्पू सरदार ने तमाम महिलाओं को इस खास दिवस पर बधाई एवं शुभकामनायें दी.

साथ ही कहा की महिलाओं के बिना यह संसार अधूरा है, महिलाएं माँ, बहन और पत्नी के रूप मे अपने घर संसार की सेवा करती है, कामकाजी महिलाएं रोजगार के अलावे भी घर को संभालती है जो पुरुष चाह कर भी नहीं कर सकते, इस कारण से महिलाओं का सम्मान दिल से करना चाहिए.

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मामले के आरोप झेल रहे कटकी और मोहम्मद शमी तथा कलीमुद्दीन हुए बरी, नहीं मिला कोई साक्ष्य


जमशेदपुर: अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मामले में जमशेदपुर एडीजे- वन विमलेश कुमार सहाय की अदालत शुक्रवार को फैसला सुना दिया है. 

उन्होंने अपने फैसले में सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. वर्तमान में कटकी और मोहम्मद शमी जेल में बंद है जबकि कलीमुद्दीन जमानत पर है. मालूम हो कि मानगो के मौलाना कलीमुद्दीन मुजाहिद, ओडिशा के कटक निवासी मोहम्मद अब्दुल रहमान अली खान उर्फ मौलाना मंसूर और धातकीडीह के अब्दुल शामी आरोपी थे. 

यह मामला 2016 का है. तत्कालीन बिष्टुपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी. दिल्ली स्पेशल टीम से मिली जानकारी के आधार पर धातकीडीह निवासी अहमद मसूद अकरम शेख से पूछताछ की गई. 25 जनवरी 2016 को दूसरी पूछताछ में उसने आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात स्वीकार की. मसूद ने खुलासा किया था कि 2003 में साकची में उसकी पहली मुलाकात अब्दुल रहमान उर्फ कटकी से हुई. कटकी ने सऊदी अरब में जिहादी प्रशिक्षण लिया था. मानगो निवासी राजू उर्फ नसीम अख्तर ने मसूद को हथियार दिया था. 

पुलिस ने मसूद के घर से एक लोडेड पिस्तौल बरामद की. जांच में पता चला था कि कलीमुद्दीन का घर संगठन का अड्डा था. वहां से युवाओं को संगठन में भर्ती किया जाता था. मसूद ने यह भी बताया कि धातकीडीह निवासी अब्दुल शामी पाकिस्तान में प्रशिक्षण ले चुका है. मामले में कुल 16 गवाहों की गवाही दर्ज की गई थी. कटकी सहित तीनों संदिग्धों की रिहाई पर शक के आधार पर बिष्टुपुर पुलिस ने कटकी को गिरफ्तार किया था.

 मगर जब केस का ट्रायल शुरू हुआ तो कुल 16 लोगों की गवाही कराई गई मगर किसी ने भी तीनों के आतंकी होने का प्रमाण नहीं दे सके. अंततः आज न्याय की जीत हुई है और सभी बाइज्जत बरी हो गए हैं. इधर फैसला आने के बाद मोहम्मद अब्दुल रहमान अली उर्फ कटकी के भाई मोहम्मद ताहिर अली ने बताया कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था आज न्याय की जीत हुई है. 

उन्होंने बताया कि ऐसा कभी सोचा नहीं था कि परिवार को यह दिन देखना पड़ेगा. आतंकी शब्द सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 9 साल हमारे परिवार ने किस तरह से गुजारे इसकी परिकल्पना करके ही रूह सिहर जाता है.

झारखंड सरकार अपनी विफलता और योजना की राशि नहीं खर्च कर पाने का दोष केंद्र पर डालती है:राजीव प्रताप रूढ़ी

जमशेदपुर:झारखंड सरकार अपनी विफलता को केंद्र पर डालती है। ना योजना का अनुपालन करती है, ना योजना की राशि को खर्च कर पाती है। 

यह बातें आज चैंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहीं।

 उन्होंने कहा कि मैं संयुक्त झारखंड और बिहार का विधायक रहा। इसे मैं अपना राज्य मानता हूं। झारखंड में धनराशि के अभाव हमें समझ में नहीं आती है।

 उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री डेढ़ लाख करोड़ 50 साल के लिए बिना किसी सूद का राज्य को दे रही है। झारखंड सरकार इसका लाभ ले सकती है। उन्होंने जल जीवन मिशन की चर्चा करते हुए बताया कि 74000 करोड़ की यह योजना है। झारखंड में मात्र 54.65% ही जल नल के माध्यम से घर तक पहुंचा है। झारखंड सरकार अपना अंशदान देकर इसे दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में हर घर में नल से जल पहुंचा सकती है। यह भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है।

 एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में हवाई अड्डा बनना चाहिए। राज्य सरकार की सहमति और जमीन देने पर यह काम तुरंत केंद्र सरकार करेगी। उन्होंने कई विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की।

आगामी 21 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विराट टुसू मेला का किया जाएगा आयोजन

जमशेदपुर, 19 जनवरी : झारखंड वासी एकता मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो व संयोजक सह सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि आगामी 21 जनवरी (मंगलवार) को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विराट टुसू मेला का आयोजन किया जाएगा. 

इस वर्ष भी मेला में टुसू प्रतिमा व चौड़ल लेकर आनेवाले प्रतिभागियों को अलग अलग श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही बुढ़ी गाड़ी नाच प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को भी नकद इनाम दिए जाएंगे. सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा. 

पुरस्कार के मद में सांत्वना पुरस्कार छोड़कर तीन श्रेणियों (टुसु, चौड़ल व बुढ़ी गाड़ी नाच) में कुल 15 पुरस्कार दिए जाएंगे. वे आज सोनारी स्थित निर्मल भवन में पत्रकार सम्मेलन में उक्त जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मेला में झारखंड सहित ओड़िशा, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिलों से भी कई लोग व समिति मेला में भाग लेंगे. सुबह 7 बजे से ही लोग मेला में टुसु व चौड़ल लेकर पहुंचने लगते हैं. बताया कि मेले की शुरुआत वर्ष 2006 में पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो ने की थी. तभी से आज तक हर वर्ष 21 जनवरी को टुसू मेला का आयोजन हो रहा है. मेला में आनेवालों की सुरक्षा के लिए मंच के कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे. 

विद्युत महतो ने कहा कि बदलते परिवेश में परिधान के साथ साथ सोच न बदले, इसलिए इस पर्व के रीति रिवाज को जीवित रखने की ज़रूरत है. हर जगह मकर व टुसु पर्व के महान विरासत को कायम रखने की जिम्मेवारी आनेवाली पीढ़ी पर है. उन्होंने राज्य सरकार से टुसु पर तीन दिन की छुट्टी घोषित करने की मांग की.

आस्तिक महतो ने कहा कि गत वर्ष लगभग 200 से अधिक टीम पहुँची थी, उम्मीद है कि इस बार और अधिक टीम पहुँचेगी. उन्होंने अन्य समाज के लोगों को भी मेला में आकर अपनी संस्कृति व कला को प्रदर्शित करने का आमंत्रित किया. कहा कि अन्य प्रदेश के लोग भी आएं और झारखंड की संस्कृति को नजदीक से देखें. साथ ही युवाओं से उन्होंने अपनी संस्कृति व धरोहर को बचाने की अपील की.

टुसू प्रतिमा का पुरस्कार

प्रथम-31 हजार

द्वितीय-25 हजाार

तृतीय-20 हजार

चतुर्थ-15 हजार

पंचम-11 हजार

छठा-7 हजार

सातवां-5 हजार रु

चौड़ल का पुरस्कार

प्रथम-25 हजाार

द्वितीय-20 हजार

तृतीय-15 हजार

चतुर्थ-5 हजार रु

 

बुढ़ी गाड़ी नाच का पुरस्कार 

प्रथम-15 हजार

द्वितीय-11 हजार

तृतीय-7 हजार

चतुर्थ-5 हजार

लोयोला स्कूल टेल्को में 8वी वार्षिक खेल दिवस समारोह का किया गया आयोजन

लोयोला स्कूल टेल्को में 8वें वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि श्री कृष्णा कुमार, जिनको स्वच्छ भारत मिशन में योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, इन्होने कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि श्री ज्ञानेंद्रन करन, लोयोला स्कूल के पूर्व छात्र और टाटा स्टील के प्रमुख कानूनी सलाहकार, भी उपस्थित रहे। इन्होंने खेल को जीवन का एक अभिन्न हिस्सा मानते हुए जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी l 

फादर केएम जोसेफ, रेक्टर,  लोयोला स्कूल बिस्टुपुर के प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडीस, कार्मल स्कूल की प्राचार्या,उप प्राचार्या एवं हमारे लोयोला स्कूल टेल्को की प्राचार्या श्रीमती चरणजीत ओसन,प्रशासक फादर जेरी,समन्वयक शिक्षिका  रेशमा ,जिन्नत मारिया सुंडी, और मॉडरेटर कॉलिंग जेवियर इस अवसर को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे l

 लक्ष्य को प्रमुखता से दर्शाया गया लोयोला स्कूल के चार दल का प्रतिनिधित्व करती है। मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज फहराया गया, खेल लौ जलाई गई, चार सदनों के रंगों के गुब्बारे छोड़े गए, कप्तानों द्वारा खेल शपथ ली गई और खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की गई।

उद्घाटन समारोह में छात्रों ने '(मार्चपास्ट )कदम से कदम मिलाया तत्पश्चात खेल दिवस के अवसर पर नर्सरी  एलकेजी, और यूकेजी के बच्चों की सांनटाक्लोज , हीरन और हिम मानव की वेशभूषा तथा उनके द्वारा नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया l

कक्षा 1,2,3 के छात्रों ने जर्मन नृत्य के माध्यम से जीवन के रंगों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक शानदार ड्रिल का प्रदर्शन किया, तथा कक्षा 4,5,और 6 के बच्चों ने एकता का का बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया ।

कुल 30 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें फ्लैट दौड़, बाधा दौड़, रिले दौड़ आदि शामिल थीं।

 विशिष्ट अतिथि आनंद बिहारी दुबे ने समापन पर अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

 समारोह में ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड दोनों आयोजनों में छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दी गई और सम्मानित किया गया। विभिन्न श्रेणियों में विशेष ट्राफियाँ प्रदान की गईं।

 इंटरस्कूल हाउस बास्केटबॉल चैंपियन (लड़के):  लेपर्ड हाउस  

 बास्केटबॉल चैंपियन (लड़का ):

 लेपर्ड हाउस  

 बास्केटबॉल चैंपियनशिप लड़कियां :- जैगुआर हाउस

 वॉलीबॉल चैंपियंस (लड़के और लड़कियाँ ):   जैगुआर हाउस  हाउस 

 फुटबॉल चैंपियन (लड़के): लेपर्ड हाउस

 क्रिकेट :- चीता हाउस 

 किंग ऑफ ट्रैक (लड़के): सिद्धांत कश्यप 8c जगवार हाउस 

 ट्रैक की रानी :- जसप्रीत कौर चीता हाउस 9a 

 मैदान का राजा  :- रोनित बकला 9लेपडे हाउस 

 मैदान की रानी :- श्रीजया ठाकुर क्लास 6a पैंथर हाउस

 सर्वश्रेष्ठ एथलीट :- लड़का समीर महतो जैगुआर हाउस 6b 

 सिद्धांत कश्यप जैगुआर हाउस 8c 

 सर्वश्रेष्ठ एथलीट ( लड़की ): जसप्रीत कौर 9 A

 सर्वोत्तम अनुशासन: चीता हाउस

 सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट: पैंथर हाउस

 ओवर ऑल चैंपियन: जवार हाउस

 प्रथम उपविजेता: पैंथर हाउस

 द्वितीय उपविजेता: लेपर्ड हाउस 

 समापन समारोह श्री आंनद बिहारी द्वारा स्कूल के बच्चों को जीवन में सदैव आगे बढ़ाने और संघर्ष करने की प्रेरणा दी और प्रिंसिपल श्रीमती चरणजीत ओसन के धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन लोयोला स्कूल गीत के साथ हुआ।

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने पुरीधाम में महाप्रभु जगन्नाथ के सपरिवार किये दर्शन


जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा की शानदार जीत के बाद विधायक पूर्णिमा साहू ने बुधवार को अपने परिवार के संग ओडिशा की पावन धरा पुरीधाम पहुंचकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन और पूजन किया।

 विधायक पूर्णिमा साहू ने महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर जमशेदपुरवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रार्थना की। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता ने जो अपार स्नेह और आशीर्वाद उन्हें दिया है, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी। महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करती हूं कि वे मुझे जनता की सेवा में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की शक्ति प्रदान करें।

सरयू राय ने कई छठ घाटों का किया मुआयना

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी श्री सरयू राय ने बुधवार को मानगो क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया. कई स्थानों पर उन्हें गंदगी और अन्य कई कमियां दिखाई दी. 

उन्होंने जिम्मेदारी लोगों से इस संबंध में फोन पर बात की और कमियों को दूर करने के संबंध में निर्देशित किया. इसके बाद उन्होंने बालीगुमा बागान एरिया में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से मिल कर बताया कि इस बार पश्चिमी विधानसभा चुनाव में कमल ही सिलेंडर और सिलेंडर ही कमल है. 

उन्होंने लोगों से कहा कि आतंक, भ्रष्टाचार आदि के खात्मे के लिए सिलेंडर छाप पर वोट देना है ताकि जमशेदपुर पश्चिमी में एक मजबूत विधायक और रांची में एक काम करने वाली एनडीए की बेहद मजबूत सरकार बन सके. देर शाम श्री राय ने कई स्थानों पर खरना का प्रसाद भी ग्रहण किया.

भाजपा की प्रतुल शाहदेव ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की डीएनए में है

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को जमशेदपुर के भाजपा महानगर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला।

 प्रतुल ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की डीएनए में है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ,इरफान अंसारी कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना के प्रवक्ता ने महिलाओं के लिए घटिया शब्दों का प्रयोग किया।

 आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 

प्रतुल ने कांग्रेस के डॉ अजय पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने तो एक आदिवासी बेटी का अपमान किया जो देश के सर्वोच्च पद पर बैठी हैं। प्रतुल ने कहा कि राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के बारे में डॉ अजय कुमार ने जिस तरह टिप्पणी की वह अशोभनीय है। 

 डॉ अजय ने जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की तुलना बाजार में बिकने वाले सामान से कर दी थी।

 कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान का खंडन नहीं किया। मतलब साफ है कि कांग्रेस महिलाओं को लेकर सोच अच्छा नही है प्रतुल ने कहा कि महिलाएं भी अपने अपमान का जवाब वोट के जरिए चोट करके देंगी।

प्रतुल ने कहा इस सरकार के कार्यकाल में 7400 बेटियों के साथ बलात्कार हुआ। जिसमें एक तिहाई एससी एसटी बेटियां हैं। 25% से भी काम ऐसे मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हुआ। यही इस सरकार की महिलाओं के प्रति अपमानजनक सोच को दिखाता है।

प्रतुल ने कहा कि एन डी ए के सरकार में महिलाएं लगातार तरक्की कर रही हैं। एक साधारण जनजातीय पृष्ठभूमि से आकर राष्ट्रपति बनने वाली द्रौपदी मुर्मू का अपमान देश नहीं भूलेगा। भारत के ग्रामीण स्थानीय निकाय में 46% निर्वाचित प्रतिनिधि महिलाएं हैं।

 43% विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित स्नातक महिलाएं है। सशस्त्र बलों में और लड़ाकू विमान को भी आज महिलाएं चला रही हैं। नारी शक्ति की इस बढ़ती ताकत से कांग्रेस विचलित हो गई है और घटिया शब्दों का प्रयोग कर रही है।

 प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ की विधायक भावना बोहरा, जिला महामंत्री अनिल मोदी, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली व अन्य मौजूद थे।