*पीडी पांडेय इंटर कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी स्मार्ट क्लास*
अयोध्या- पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या में शनिवार को विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल पांडेय ने विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक की। जिसमें विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, एडमिशन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करके विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए रणनीति बनाकर विभिन्न कमेटियों को जिम्मेदारी सौंपी।
इस अवसर पर बोलते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल पांडे ने कहा की विद्यालय को आगे ले जाने के लिए जो भी सहयोग होगा उसमें वह आगे बढ़कर अपनी भागीदारी देंगे। उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग का मेरा उद्देश्य इस विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना है। जिससे इस क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें। श्री पांडेय ने कहा कि शीघ्र ही अगले सत्र से विद्यालय में स्मार्ट क्लास भी शुरू किया कर दी जाएगी । विश्व सर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय को आगे ले जाने के लिए वह कृत संकल्पित है । इसमें सभी शिक्षक साथियों का मुझे जो सहयोग चाहिए वह मिल भी रहा है।
इस अवसर पर अरविंद वर्मा, रमेश पाठक, संदीप चक्रवर्ती, अनिल पांडे ,विनीत मिश्रा, मनोज दुबे ,शशिकांत पांडेय ,राजकुमार कारुष,अरुण द्विवेदी, सच्चिदानंद शुक्ला ,रामाशंकर यादव, प्रभात गुप्ता ,अशोक मिश्रा ,कृष्णानंद तिवारी ,संदीप मिश्रा ,राधेश्याम वर्मा, गौरव श्रीवास्तव सुनील वर्मा, अरविंद कुमार ,शुभम पांडेय, आदि उपस्थित रहे।
Mar 16 2025, 19:43