हरियाणा के रेवाड़ी के युवक को ऑस्ट्रेलिया में 40 साल की सज़ा, कोरियाई महिलाओं के साथ रेप का आरोप
![]()
रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले युवक बालेश धनखड़ को कोरियन महिलाओं के साथ रेप के मामले में ऑस्ट्रेलिया में 40 साल की सज़ा सुनाई गई है.
रेवाड़ी के युवक को ऑस्ट्रेलिया में सज़ा:
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की एक कोर्ट ने रेवाड़ी के बालेश धनखड़ को कोरियन महिलाओं के साथ रेप करने के मामले में 40 साल की जेल की सजा सुनाई है. बालेश धनखड़ ने कोरियन मूल की 5 महिलाओं के साथ रेप किया था.
2018 में बालेश धनखड़ को गिरफ्तार किया गया था. सिडनी सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट यूनिट में पुलिस की छापेमारी में डेट-रेप ड्रग्स और एक वीडियो रिकॉर्डर बरामद किया गया था.
पढ़ाई के लिए गया था ऑस्ट्रेलिया :
बालेश धनखड़ 2006 में पढ़ाई के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया गया था. पढ़ाई पूरी होने के बाद वो वहीं बस गया. 43 वर्षीय बालेश पर आरोप था कि उसने अखबारों में विज्ञापन देकर कोरियन महिलाओं को ट्रांसलेटर के तौर पर नौकरी के बहाने बुलाया और उन्हें नशा देकर उनके साथ रेप किया. उस पर कुल 39 मामले ऑस्ट्रेलिया में ही दर्ज हुए, जिनमें 13 मामले दुष्कर्म के थे. 5 कोरियन महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद उसे 2018 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
कोरियाई महिलाओं से किया था रेप :
बालेश धनखड़ पर आरोप थे कि उसने 2017 में 5 कोरियाई महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर इंटरव्यू लेने के बहाने मिलने को बुलाया और फिर नशीली दवा देकर उनके साथ रेप किया. पुलिस ने अक्टूबर 2018 में जब धनखड़ के अपार्टमेंट पर छापा मारा था तो उसके पास महिलाओं से संबंध बनाने के दर्जनों ऐसे वीडियो मिले थे, जिन्हें हिडन कैमरे से बनाया गया था।
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना :
वहीं पूरे मामले पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "नरेंद्र मोदी के चहेते बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया में 40 साल की सजा मिली है. BJP का वरिष्ठ नेता बालेश धनखड़ 'Overseas Friends Of BJP', ऑस्ट्रेलिया का अध्यक्ष था. बालेश धनखड़ ने कई लड़कियों का 13 बार हिंसक बलात्कार किया. धनखड़ हैवान से भी बदतर है, उसने लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर बुलाया, फिर उन्हें ड्रग्स देकर बेहोश किया.
बेहोशी के हाल में लड़कियों का बलात्कार किया और इस दरिंदगी का वीडियो भी बनाया. वीडियो बनाने के बाद वो लगातार लड़कियों को ब्लैकमेल करता और फिर उनका बलात्कार करता. ऑस्ट्रेलिया के कोर्ट ने कहा है कि ये जघन्य अपराध है, ये हैवानी प्रवृति है. कोर्ट ने बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा दी है और 30 साल तक पैरोल न देने का आदेश दिया है. आज महिला दिवस के दिन ये खबर आई है और यह साफ संदेश देती है कि BJP नेताओं से बेटियों को बचाना है।
Mar 16 2025, 16:45