*एसएसवी इंटर कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू*
अयोध्या- एसएसवी इंटर कॉलेज में नए शैक्षिक सत्र 2025- 26 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय के निर्धारित कक्ष से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र का वितरण 29 मार्च तक होगा।
प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने बताया कि कक्षा 11 के कला वर्ग, व्यावसायिक वर्ग और वाणिज्य वर्ग के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। हालांकि ऐसे छात्रों को संबंधित कक्षाध्यापक से मिलकर 30 अप्रैल के पूर्व अपना अस्थाई प्रवेश सुनिश्चित कराना होगा। कक्षा नौ में प्रवेश के लिए आंतरिक विद्यार्थियों के लिए भी कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 के गणित व जीव विज्ञान के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए परीक्षा पांच अप्रैल को सुबह 8:30 बजे से होगी। कक्षा 10 उत्तीर्ण आंतरिक विद्यार्थियों को प्रवेश में अतिरिक्त भारांक दिए जाएंगे।
डॉ.तिवारी ने बताया कि कक्षा 6 और 9 के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए परीक्षा चार अप्रैल को सुबह 8.30 बजे से होगी। संबंधित कक्षा और वर्ग के अनुसार निर्धारित विषय की परीक्षाएं होगी। कक्षा 6 के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में वर्णनात्मक जबकि कक्षा 9 और 11 की परीक्षा में बहुविकल्पीय,ओएमआर पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
Mar 15 2025, 19:00