*कांग्रेस नेताओं ने मनाई काशीराम की जयंती पर, गोष्ठी का आजन*
![]()
अयोध्या- सामाजिक न्याय के योद्धा, महान समाज सुधारक और देश के गरीब दलित शोषित समाज के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ने वाले मान्यवर साहब काशीराम की जयंती पर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर गोष्ठी का आयोजन कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि आज हम मान्यवर काशीराम जी की 91 जयंती मना रहे हैं। वे बहुजन नायक थे, तथा उन्होंने बामसेफ, डीएस4, एवं बसपा जैसे संगठनों की स्थापना कर इस देश के दबे कुचले वंचित वर्ग को, सत्ता-शासन की सीढ़ियां चढ़ाने का योगदान दिया।
संचालन कर रहे जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा आजीवन वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले मान्यवर काशीराम सामाजिक परिवर्तनों के महानायक थे।राजनीति में दलितों व पिछड़ों की आवाज बुलंद करने वाले मान्यवर काशीराम जी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से चल कर समाज और तंत्र को जगाने का कार्य किया। वह एक ऐसे युगपुरुष थे जिसने घर-बार छोड़ कर अविवाहित रहने का संकल्प लेते हुए, साधारण जीवन जी कर,बहुजन आंदोलन को असाधारण रूप से खड़ा करके बहुजन समाज के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया |
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय दिनेश कुमार मिश्रा ,प्रवीण श्रीवास्तव कविंद्र साहनी,युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, सुरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक, फ्लावर नकवी आदि उपस्थित रहे।
Mar 15 2025, 18:59