*सपा कार्यालय में होली मिलन का आयोजन*
![]()
अयोध्या- समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने सपा कार्यालय लोहिया भवन पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव की मौजूदगी में नेताओं को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामना दी। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने अपने आवास पर होली मिलन कर सभी को गले मिलकर बधाई दी।।
आज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामीद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव,उपाध्यक्ष श्री चंद यादव व पूरी महानगर कमेटी और नेताओं ने भाईचारे का त्योहार होली के पावन पर्व पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर गले मिलकर शुभकामनाएं दी , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने अपने आवास पर होली मिलन पर लोगों को गले मिलकर बधाई व शुभकामनाएं दीं,इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारा और प्यार का संदेश लेके आता है , होली में सभी गले मिलकर बधाई देते है, अबकी होली और जुमा एक साथ पड़ा जिसको अयोध्या सहित पूरे प्रदेश ने आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए सकुशल संपन्न किया और जो प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते थे उन सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा होली खुशियों का त्यौहार है इसमें सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं।
महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम ने कहा होली का त्योहार ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग आपस की बुराइयों को भूल कर एक दूसरे को प्यार मोहब्बत करते हैं, प्रदेश सचिव राम अचल यादव ने कहा होली आपसी भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है, होली का का रंग खेलने के बाद होली मिलन में सभी धर्मों के लोग गले मिलकर लोगों को बधाई देते हैं। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव प्रदेश सचिव रामअचल यादव , महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, राकेश पांडे,, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू आदि लोग मौजूद रहे।
Mar 15 2025, 18:57