कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव प्रसारण
अयोध्या।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1890 करोड़ के व्यय भार से प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में किया गया। रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम का कलेक्टेªट सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव,विधायक मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान एवं जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में देखा गया तथा जनपद के 10 उज्जवला योजना से लाभान्वित महिलाओं को डमी चेक के माध्यम से वितरित किया गया।जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने होली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1,890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की है। यह पहल राज्य सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत उज्ज्वला लाभार्थियों को वर्ष में दो बारदिवाली और होली के मौके पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान किए जाते हैं। इससे पहले, दिवाली के अवसर पर भी मुफ्त सिलेंडर वितरित किए गए थे, जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों को राहत मिली है। इसी क्रम में आज मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के संकल्प त्योहारों पर उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को एक निःशुल्क गैस सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने जनपद वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग होली को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत जनपद के 2,27,205 परिवारों को गैस कनेक्शन निर्गत कर लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद की 10 लाभार्थियों में रजनी, नूरजहां, नीतू यादव, शोभावती, नाजनी, सुषमा कुमारी, उर्मिला, कनक श्रीवास्तव, बिट्टन देवी व मंजू को डमी चेक देकर लाभान्वित किया गया है, शेष लाभार्थियों को उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से योजना का लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर उपयुक्त खाद्य अयोध्या मंडल, जिला आपूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सहित भारी संख्या में उज्जवला योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Mar 15 2025, 18:56