जहानाबाद में प्रथम भूमिहार महिला समाज ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
जहानाबाद: जिले में प्रथम बार भूमिहार महिला समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भूमिहार समाज की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। इस आयोजन ने भाईचारे, सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया और महिलाओं में उत्साह भर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रीमा कुमारी के नेतृत्व में हुई। उन्होंने कहा कि हम महिलाएं एकजुट होकर समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश देना चाहती हैं। यह आयोजन महिलाओं के लिए एक ऐसा मंच है जहां वे खुशियों और सौहार्द के साथ त्योहार मना सकती हैं। उन्होंने बताया कि घर और बाहर की जिम्मेदारियों के कारण महिलाएं अक्सर सामाजिक आयोजनों में शामिल नहीं हो पातीं, लेकिन अब यह पहल हर साल की जाएगी, ताकि सभी महिलाएं इस आयोजन का आनंद ले सकें।
गुलाल, मिठाइयों और सौहार्द से सराबोर हुआ माहौल
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, मिठाइयां और नमकीन खिलाकर होली का आनंद लिया। पहली बार आयोजित इस समारोह में महिलाओं का उत्साह और उमंग देखने लायक था।
रीमा कुमारी ने कहा कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और बड़े स्तर पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसमें भाग लेकर समाज में प्रेम और एकता का संदेश फैला सकें।
इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने भाईचारे और प्रेम के साथ होली मनाने की शपथ ली और इस तरह के आयोजनों को लगातार बढ़ावा देने की बात कही। महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Mar 14 2025, 17:38