गोल्ड स्मगलिंग केसःरान्या राव की शादी में महंगे गिफ्ट देने वालों को क्यों तलाश रही सीबीआई?
#expensivegiftsranyaraoweddingcbisearching
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में जांच जारी है। मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपने हाथ में ले लिया है और जांच तेज कर दी है। इस सिलसिले में अधिकारियों ने बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की। रान्या के घर और कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरियाज डेवलपमेंट बोर्ड के ऑफिस की तलाशी ली गई। इसके अलावा सीबीआई की टीम उस होटल पहुंची जहां रान्या की शादी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई रान्या राव की शादी की फुटेज और मेहमानों की लिस्ट को बारीकी से चेक कर रही थी। दरअसल, उन लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने रान्या को महंगे गिफ्ट दिए थे।
कई हाई प्रोफाइल लोगों के शामिल होने की आशंका
सोना तस्करी मामले में जांच टीम को शक है कि अकेले रान्या ही नहीं बल्कि कई बड़े लोग शामिल हैं, आने वाले समय में कई हाई प्रोफाइल वाले नाम सामने आने की उम्मीद है। सीबीआई ने डीआरआई से मिली जानकारी के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के बाद एक पहले अपनी जांच शुरु की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई का ध्यान एक्ट्रेस की शादी में आए मेहमानों की सूची पर है ताकि पता लगाया जा सके कि एक्ट्रेस को उनकी शादी में किसने महंगे उपहार दिए। एजेंसी महंगे गिफ्ट देने वालों और स्मगलिंग के धंधों के बीच संभावित कनेक्शन की तलाश कर रही है।
एयरपोर्ट पर तैनात प्रोटोकॉल अधिकारियों को भी नोटिस
सीबीआई ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनात चार प्रोटोकॉल अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों को राज्य सरकार की तरफ से अप्वाइंट किया गया था। सूत्रों की माने तो सीबीआई ने इन अधिकारियों से भी पूछताछ की है। अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हुए हैं कि कहीं एयरपोर्ट को कोई अधिकारी इस पूरी तस्करी में शामिल तो नहीं है, जो रान्या और उसके जैसे कई और लोगों की मदद कर रहा हो।








Mar 12 2025, 13:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k