भारत में मिलेगा स्टारलिंक का हाई स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, जियो-स्पेसएक्स ने मिलाया “हाथ”
#mukesh_ambani_reliance_jio_tie_up
भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू होने वाली है। एयरटेल के बाद अब स्टारलिंक ने मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के साथ भी हाथ मिला लिया है। रिलायंस जियो ने अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ समझौता किया है। इसके तहत भारत में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं शुरू की जाएंगी।
रिलायंस जियो ने 12 मार्च को ऐलान किया है कि कंपनी ने भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएँ शुरू करने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ साझेदारी के लिए एक एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। स्टारलिंक के साथ हुए इस करार की जानकारी रिलायंस जियो ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। जियो ने कहा कि भारत के हर नागरिक को सुलभ और तेज इंटरनेट प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्पेसएक्स के साथ यह सहयोग हमारे डिजिटल मिशन को और मजबूत करेगा।
जियो और स्पेसएक्स के बीच यह समझौता, दोनों कंपनियों को सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रदान करने की अनुमति देता है। जियो अपने रिटेल आउटलेट और ऑनलाइन स्टोरफ्रंट दोनों के माध्यम से स्टारलिंक सर्विस और सॉल्युशन उपलब्ध कराएगा। कंपनी अपने फिजिकल स्टोर में स्टारलिंक उपकरण पेश करने और कस्टमर केयर स्थापित करने की योजना बना रही है।
रिलायंस जियो दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर कंपनी में से एक है। वहीं, स्टारलिंक लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से इंटरनेट सर्विस देता है। दोनों कंपनियां मिलकर देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे। इस पार्टनरशिप के बाद, भारत के रिमोट जगहों में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं आसानी से मिल पाएंगी। इस पार्टनरशिप के बाद जियो के ग्राहक, जियो और रिलायंस के स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए से स्टारलिंक की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
बता दें कि स्टारलिंक में हजारों लो अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट हैं और ये सेटेलाइट लेजर लिंक के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं जिससे डेटा तेजी से ट्रांसमिट होता है। डेटा अगर तेजी से ट्रांसमिट होने से आप लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलेगा। स्टारलिंक सर्विस इस्तेमाल करने के लिए एक छोटी सी डिवाइस को लगाने की जरूरत है जिसे स्टारलिंक टर्मिनल भी कहा जाता है। इस डिवाइस को सेटअप करने के बाद सैटेलाइट से इस डिवाइस में सिग्नल रिसीव होने लगते हैं जिससे लोगों को तेज इंटरनेट मिलता है।
11 hours ago