पीएचसी में फाइलेरिया किट वितरण,एमओआईसी ने 30 फाइलेरिया किट वितरित किए
![]()
खजनी गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने आज पीएचसी में कैंप लगाकर कुल 30 फाइलेरिया मरीजों को नि:शुल्क फाइलेरिया किट का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि फाइलेरिया बीमारी को आम बोलचाल की भाषा में हांथी पांव की बीमारी भी कहा जाता है। इस बीमारी के रोकथाम के लिए प्रतिवर्ष फाइलेरिया की दवा खानी पड़ती है, जो कि 5 सालों तक निरंतर खाने से फाइलेरिया की बीमारी से लोग अपना बचाव कर सकते हैं। फाइलेरिया की बीमारी एक विशेष प्रजाति के मच्छर काटने से परजीवी संक्रमण के कारण होता है। उन्होंने घाव की देख भाल कैसे करें इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फाइलेरिया रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 30 की संख्या में फाइलेरिया मरीजों को किट का वितरित किया गया है। इस दौरान आईओ अशोक सिंह, डी.एन. सिंह, फार्मासिस्ट के.एम. सिंह, सी. पी. राय, बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी,शौकीन अहमद,बैजनाथ सहित अन्य कर्मचारी एवं संबंधित गांवों की आशाएं मौजूद रहीं।
Mar 11 2025, 17:25