Google की चेतावनी! तुरंत हटाएं ये 16 खतरनाक एक्सटेंशन!
![]()
By : Streetbuzz Desk
Edited : pari_shaw
"अगर आप Google Chrome इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए! Google ने 16 ऐसे एक्सटेंशन्स की लिस्ट जारी की है, जो आपके डेटा और प्राइवेसी के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर ये एक्सटेंशन्स आपके ब्राउज़र में इंस्टॉल हैं, तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है!"
"Google ने चेतावनी दी है कि ये एक्सटेंशन्स आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं, आपके बैंक डिटेल्स तक पहुंच सकते हैं और यहां तक कि आपके डिवाइस को हैक भी कर सकते हैं!"
ये हैं वे 16 खतरनाक एक्सटेंशन्स जिनसे बचना जरूरी है
गूगल ने प्रभावित एक्सटेंशन की लिस्ट जारी की है. इसमें Blipshot, Emojis (emoji keyboard), कलर चेंजर फॉर यूट्यूब, वीडियो इफेक्ट्स फॉर यूट्यूब एंड ऑडियो इनहैंसर, थीम्स फॉर क्रॉम एंड यूट्यूब, पिक्चर इन पिक्चर, Mike Adblock für Chrome, सुपर डार्क मोड, Emoji Keyboard Emojis for Chrome, Adblocker for Chrome (NoAds), Adblock for You, Adblock for Chrome, निंबल कैप्चर, KProxy, पेज रिफ्रेश, Wistia Video Downloader और WAToolkit शामिल है.
अगर ये एक्सटेंशन्स आपके ब्राउज़र में हैं, तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें!"
अगर आप नहीं जानते कि Chrome से एक्सटेंशन कैसे हटाएं, तो घबराइए मत! बस इन स्टेप्स को फॉलो करें
1. Chrome ओपन करें
2. टॉप-राइट में तीन डॉट्स पर क्लिक करें
3. ‘More Tools’ में जाकर ‘Extensions’ पर क्लिक करें
4. जिस एक्सटेंशन को हटाना है, उसके नीचे ‘Remove’ पर क्लिक करें
5. कन्फर्म करें और एक्सटेंशन डिलीट हो जाएगा"
"अगर आप अपने बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और अन्य निजी जानकारी को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो तुरंत इन एक्सटेंशन्स को हटा दें!"
"अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा
लोग इस खतरे से बच सकें।
Mar 09 2025, 11:57