3 बच्चों की मां को लेकर फरार आरोपित 23 माह बाद बरामद
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 3 बच्चों (16 वर्षीय बेटी और 14 वर्षीय बेटे) की मां अपनी 6 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दो वर्ष पहले 16 अप्रैल 2023 को गांव के ही निवासी युवक के साथ चली गई थी। महिला के पति के द्वारा खजनी पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया गया था कि रिश्ते में चाची लगने वाली महिला को गांव का निवासी युवक बीते 18 सितंबर 2022 को नशीला पदार्थ खिलाकर बोलेरो गाड़ी से दिल्ली लेकर चला गया था, जिसे खोज बीन के बाद कुछ दिनों बाद बरामद कर लिया गया था। किंतु दूसरी बार 16 अप्रैल 2023 को पुनः बेटी के साथ महिला के चले जाने के बाद पति के द्वारा खजनी थाने में तहरीर देकर आरोपित युवक उसके छोटे भाई मां और चाचा के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत की गई थी किंतु पुलिस के द्वारा जांच नहीं शुरू होने पर महिला के पति ने 25 अप्रैल 2023 को एसएसपी गोरखपुर को प्रार्थनापत्र देकर अपनी पत्नी को बरामद करने की मांग की थी। अंततः गोरखपुर सीजेएम-3 न्यायालय के आदेश 156/3 पर खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 389/2024 को भादंसं धारा 323, 504, 506, 372 और 366 में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी।
घटना के 23 महीने बाद महिला पानीपत हरियाणा से बरामद की गई। 23 महीने बाद पति पत्नी के मिलने पर नाबालिग बेटी से पिता के भावनात्मक लगाव ने बड़ी अहम भूमिका निभाई। अपने पिता से मिलते ही 8 वर्षीय बेटी और उसके पिता ने एक दूसरे को गले से लगा लिया। बेटी को पुचकारते हुए उसे खाने पीने के लिए लाकर देते हुए पिता की आंखों में अपनी जीत के ख़ुशी की चमक थी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि महिला बरामद कर ली गई है, उसका बयान और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Mar 07 2025, 18:06