*पीजी कॉलेज के रासेयो के शिविर का समापन*
![]()
खजनी गोरखपुर।वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज हरनहीं महुराव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का भव्य समापन हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ.बी.एस.सिंह ने सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से अनुशासित जीवन जीने के तौर तरीकों का अभ्यास कराया जाता है। इसमें युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने जैसे अस्पृश्यता,जातीयता,घृणा, द्वेष से दूर रहकर सामाजिक कार्य करना सिखाया जाता है। संस्था के प्राचार्य डॉ.के. पी.चौरसिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक मंच है जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रतिभाओं को उभारने तथा निखारने का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने काव्यपाठ,नृत्य, संगीत, गायन आदि विभिन्न मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसमें अंचल विश्वकर्मा, शिवनंदनी, नेहा, पलक , अमन कुमार, रोहित, खुशी की प्रस्तुतियां सराही गईं। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
जिसमें अंचल, पलक, खुशी को गायन में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान अवनीश कुमार, विकास ,अंजलि को दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार निबंध प्रतियोगिता में पलक,श्वेता,खुशी को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला
उन्हें मेडल एवं शील्ड दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डा.पुष्पा पाण्डेय ने किया इस दौरान डॉ.निलाम्बुज सिंह डॉ.इंद्रजीत सिंह .श्री नारायण त्रिपाठी. सत्येंद्र बहादुर सिंह ,संजय सिंह,रोली सिंह, डॉ. अरुण कुमार नायक ,पुष्पा मिश्रा ,नसीमा बानो ,सौम्या मौर्य सहित तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक सेविकाएं मौजूद रहे।
Mar 06 2025, 10:10