/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बनाई रणनीति, कहा होगा उग्र आंदोलन Gorakhpur
अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बनाई रणनीति, कहा होगा उग्र आंदोलन
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर, अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच की बैठक गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने किया।अपने संबोधन मे बताया कि भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है । भारतीय शेयर बाजार में 28 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के जो आंकड़े सामने आए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं। बीते 5 महीने में बीएसई का मार्केट कैपिटल करीब 91.3 लाख करोड़ का हो गया है,इसका मतलब बीते 5 महीने में बाजार से 91 लाख करोड़ की रकम साफ हो चुकी हैं जो अपने आप में चिंता का विषय है और सरकार में बैठे अर्थशास्त्रियों के मुंह पर तमाचा है जो दिन रात एनपीएस का गुणगान करते रहे हैं।बैठक का संचालन अटेवा के जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश व जिला कोषाध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद ने किया । नेताद्वय ने बताया की एनपीएस और यूपीएस देश का सबसे बड़ा घोटाला है एनपीएस में देश के शिक्षक और कर्मचारियों का पैसा प्रत्येक दिन डूबता जा रहा है और सरकार चुप है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के जो आंकड़े जारी किए गए हैं वह चौंकाने वाले हैं पिछले 5 महीना से शिक्षक कर्मचारियों का 91 लाख करोड रुपए डूबने का सीधा मतलब है कि सरकार शिक्षक कर्मचारियों के हेतु का सुरक्षा करने में असफल है । जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व संतोष पाठक ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा/नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन ने अपना राष्ट्र व्यापी आंदोलन घोषित कर दिया है जिसमें 25 फरवरी से 10 मार्च तक सांसदों को ज्ञापन,15 मार्च से 31 मार्च तक पुरानी पेंशन बहाली के लिए जागरूकता अभियान, 1 अप्रैल 2025 को शिक्षक कर्मचारी पूरे देश में एनपीएस यूपीएस के खिलाफ काला दिवस मनाएंगे । अर्जुन गुप्ता और वरुण दुबे ने बताया कि 1 मई 2025 को जंतर मंतर नई दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन है जिसमें देश के कोने-कोने से सभी शिक्षक,कर्मचारी व विभिन्न संगठन के लोगों की उपस्थिति रहेगी।बैठक में सुनील कुमार दूबे, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजकुमार, संतोष कुमार पाठक,मनोज कुमार शर्मा,रामराज, यादवेन्द्र यादव सहजनवा ब्लाक अध्यक्ष,अवधेश कुमार, इश्तियाक अहमद, वरुण दुबे, राजकुमार चौहान आदि मौजूद रहे।

*वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर गोरखपुर में निकली गई पदयात्रा*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के बैनर तले एक विशाल पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक राय ने किया। यह यात्रा गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने स्थित पंत पार्क से शुरू होकर छात्रसंघ चौराहे तक गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

अभिषेक राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "वीर सावरकर ने हिंदू राष्ट्र की संकल्पना वर्षों पहले प्रस्तुत की थी। अब पूरे देश में इस विचारधारा को मजबूती मिल रही है और वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग तेज हो रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सावरकर को पूरा सम्मान दे रही है और जल्द ही उन्हें भारत रत्न दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस पदयात्रा में सूरज जायसवाल (जिला उपाध्यक्ष), सतीश कुमार (जिला सचिव), अमित कुमार, शिवम कुमार (जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा), सियाराम सैनी (जिला महासचिव), नीलम देवी (जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा) समेत बड़ी संख्या में संगठन के पुरुष और महिला कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस यात्रा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर के सम्मान में नारे लगाए और सरकार से जल्द से जल्द उन्हें भारत रत्न देने की मांग की। पूरे कार्यक्रम के दौरान हिंदू राष्ट्र की विचारधारा को लेकर भी जोरदार चर्चा हुई।

यह पदयात्रा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही और इसे लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना यह होगा कि केंद्र सरकार इस मांग पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

मार्च महीने के पहले समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियाद
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5


खजनी गोरखपुर।तहसील मुख्यालय में आयोजित मार्च महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम राजेश प्रताप सिंह के समक्ष कुल 46 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। से एसडीएम ने 3 मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया। समाधान दिवस में भूमि विवादों से जुड़े मामले सबसे अधिक पेश हुए। समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उप जिलाधिकारी ने सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी।

उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर जांच करते हुए नियत समय सीमा के भीतर पारदर्शिता पूर्ण ढंग से समाधान कराने और जांच आख्या प्रस्तुत करने की हिदायत दी। इस दौरान नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद, एडीओ पंचायत खजनी राजीव दूबे कानूनगो एवं लेखपाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*अच्छी शिक्षा से ज्यादा जरूरी बच्चों का संस्कारित होना-डाॅ.रमापति राम त्रिपाठी*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।अच्छी शिक्षा से ज्यादा जरूरी है बच्चों का संस्कारित होना तथा उनमें नैतिकता और राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास होना। सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले सभी भैया बहनों में शिक्षा के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास होता है।

उक्त विचार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं देवरिया के निवर्तमान सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी ने सरस्वती शिशु मंदिर खजनी में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। वरिष्ठ नेता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर खजनी के वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने गीत, लोकनृत्य, काव्य पाठ, एकांकी आदि दर्जनों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर रामनाथ गुप्ता विद्याभारती क्षेत्रीय सह मंत्री एवं राकेश मौर्या जिला मंत्री ने भी संबोधित किया। इस दौरान विद्यालय के सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजा वंदना अतिथियों के स्वागत गान, माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान हरिकेश राम त्रिपाठी, गुलाब त्रिपाठी, अनिल पाण्डेय, आदर्श राम त्रिपाठी, विनोद पाण्डेय, प्रिंस शुक्ला, प्रेम शंकर मिश्रा,शिव उर्फ बाबे त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, दीनानाथ मोदनवाल सहित विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

भारत सरकार ने सन् 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में घोषित किया था- प्रो0 आलोक धवन
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

  

गोरखपुर। स्थापना वर्ष/स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एवं हीरक जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र, वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला तारामण्डल गोरखपुर एवं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी विषय पर आधारित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन दीक्षा भवन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, महात्मा गाॅधी पी0जी0 कालेज, सेन्ट एन्ड्रयूज डिग्री काॅलेज, आई0टी0एम0 गीडा, बी0आई0टी. गीडा, गोरखपुर के छात्र/छात्राओं के द्वारा विज्ञान माॅडल की प्रदर्शनी लगायी गई और दीक्षा भवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो0 आलोक धवन, निदेशक, सेन्टर फार बायोमेडिकल, लखनऊ, एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पूनम टंडन ने विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये माॅडलों को अवलोकनोपरान्त दीप प्रज्जावलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि प्रो0 आलोक धवन ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार ने सन् 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में घोषित किया गया था और पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी-1987 को मनाया गया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो0 पूनम टंडन कुलपति डीडीयू गोरखपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि शोथ छात्र जन्म उपयोगी तकनीकियों को पेटेण्ट कराने हेतु कामरशिलाइस करके जन्म उपयागी प्रोैद्योगिकियों से आम जनमानस को लाभान्वित किया जाय, तथा गोरखपुर को सांइस सिंटी के रूप में विकसित किया जाय।

कार्यक्रम परिचय एवं वैज्ञानिक उद्बोधन देते हुए वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उद्देश्य आम जन मानस एवं वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि बढ़ाना तथा जागरूकता बढ़ाना था। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के आयोजन से वैज्ञानिक सोच को एवं विद्यार्थियों में मानसिक सोच को विकसित व प्रोत्साहित करना एवं विज्ञान के क्षेत्र में भारत के योगदान को याद कराना था। 

विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान माण्डल प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान- सिद्धार्थ तिवारी, आई.ई.टी. डी.डी.यू. गोरखपुर, द्वितीय स्थान-रंगिता कुमारी, आई.ई.टी. डी.डी.यू. गोरखपुर, तृतीय स्थान संयुक्त रूप में-आलोक गुप्ता, आई.ई.टी. डी.डी.यू. गोरखपुर, प्रीति राजभर, बीआई.टी. गीडा, गोरखपुर, एवं प्रिंस श्रीवास्तव, आई.ई.टी. डी.डी.यू. गोरखपुर दिया गया। और प्रियंका गुप्ता, आई.टी.एम. गीडा, स्नेहा पाण्डेय, आई.टी.एम. गीडा गोरखपुर व अमन मौर्या अर्थशास्त्र विभाग, डी.डी.यू. गोरखपुर बृज किशोरी को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्रदान प्रदान किया गया।

फिजिकल साइंस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनल, डी.डी.यू. गोरखपुर, द्वितीय स्थान-मिनहोजुद्दीन शाह, महात्मा गाॅधी पी0जी0 कालेज, गोरखपुर तृतीय स्थान-स्वाती, सेन्ट एन्ड्रयूज डिग्री काॅलेज, गोरखपुर को प्रदान प्रदान किया गया। 

प्रो0 शान्तनु रस्तोगी, डीन विज्ञान संकाय, डी.डी.यू. गोरखपुर ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन देते हुए भौतिकी विज्ञान में जन उपयोगिता पर विशेष व्याख्यान दिया तथा सर सी0वी0 रमन की उपलब्धियों एवं उनके द्वारा खोज किये गये रमन प्रभाव के बारे में विशेष जानकारी दी गयी। 

कार्यक्रम में वेद प्रकाश पाण्डेय, सुरेश कुमार, अशोक मिश्र, पप्पूलाल, जितेन्द्र सिंह, अमर पाल सिंह ( खगोल विद), सहिर हसन, इजहार अली श्री राम घिसियावन आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।

*झोला झाप डाॅक्टर के अपहरण की सूचना पर पूरी रात हलकान हुई पुलिस*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर स्थित कोटियाडांड़ गांव में बीते 40 वर्षों प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले झोला छाप डॉक्टर के अपहरण की सूचना पर खजनी पुलिस बीती रात पूरी रात मोबाइल लोकेशन के आधार पर सड़कों के ख़ाक छानती रही। इस बीच सबेरे डॉक्टर के सबेरे सकुशल घर पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। साथ ही पुलिस को डाॅक्टर के अपहरण की घटना में भी बड़ा झोल नजर आने लगा है। खजनी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार डाॅक्टर प्रेम नारायण यादव (60 वर्ष) के लड़के ने डॉक्टर के रूस्तमपुर गोरखपुर में स्थित आवास से खजनी पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता रोज रात में लगभग 9.30 बजे तक घर लौट आते हैं किन्तु बीती रात वह अपने घर नहीं आए, डॉक्टर के मोबाइल नंबर से उनके लड़के के पास फोन आया था, जिसमें पहले 5 लाख रूपए और फिर एक लाख रूपए फिरौती की मांग की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच सबेरे डॉक्टर के सकुशल घर पहुंचने की सूचना दी गई।

डाॅक्टर प्रेम नारायण यादव के अनुसार रोज की तरह शाम 8 बजे क्लिनिक बंद कर वह अपने घर जाने के लिए लौट रहे थे, रास्ते में पल्हीपार गांव के मोड़ के पास बोलेरो गाड़ी में सवार युवकों ने उनकी बाइक को रोक कर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया और आंखों पर पट्टी तथा हांथ मुंह बांधकर रात भर उन्हें सड़कों पर लेकर घुमाते रहे। पीछे एक युवक उनकी बाइक लेकर बोलेरो गाड़ी के पीछे चल रहा था। डाॅक्टर का मोबाइल छीन कर अपहर्ताओं ने उनके घर फोन करके 5 लाख रूपए फिरौती मांगी लेकिन जब डॉक्टर ने बताया कि इतना पैसा घर से नहीं मिल पाएगा, तो अपहर्ताओं ने एक लाख रूपए की फिरौती की मांग की, इस बीच डॉक्टर के लड़के ने पुलिस को अपने पिता के अपहरण की सूचना दी थी।

वहीं सबेरे हरनहीं के पास लिंक एक्सप्रेस-वे पर डाॅक्टर को उसकी बाइक के छोड़ कर, उनका पर्स तथा मोबाइल छीन कर अपहर्ता सिकरीगंज की ओर फरार हो गए।

मामले में जांच के दौरान पुलिस को रात 10 बजे तक डाॅक्टर के मोबाइल का लोकेशन उनके क्लिनिक के पास ट्रेस हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि डॉक्टर सकुशल वापस लौट आए हैं घटना की छानबीन चल रही है।

*राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरो के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिवस पर स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा पोखरे के किनारे सीढ़ियों की तथा छठ पूजा स्थल की सफाई की गई।

तत्पश्चात शिविर स्थल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवक/ सेविकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर सुमंत मौर्य आचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना तथा आसपास की स्थिति सफाई करके पेड़ पौधों को रोप करके पेड़ों की सुरक्षा करके तथा अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रख करके किया जा सकता है ।

यह कार्य हम सभी युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी है। क्योंकि स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ वातावरण होना आवश्यक है ।

इस अवसर पर गीता देवी, रजनीश पांडे ,राजकुमार तथा तीन इकाइयों के स्वयंसेवक सेविकाएं मौजूद रहे।

कल मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा कवि सम्मेलन
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

भारतीय शिक्षण मंडल युवा गतिविधि गोरक्षप्रान्त एवं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन बहुउद्देशीय सभागार मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शाम 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा |

जिसमें देश के जाने-माने कवि अपनी प्रस्तुति देंगे जिन में विशेष रूप से अंकित सिंह अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री एवं सुप्रसिद्ध कवि एवं लेखक नीलोत्पल मृणाल हास्य कवि बादशाह प्रेमी अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही साथ कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर शहर के युवा कवि एवं साहित्यकार मिन्नत गोरखपुर करेंगे |

जबकि अध्यक्षता प्रोफेसर जे.पी सैनी कुलपति मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय करेंगे साथ ही साथ प्रेमनाथ मिश्रा एवं श्वेता सिंह विशेन अपनी प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र कुमार मिश्र ने दी |

*बीडीओ ने किया गांव का औचक निरीक्षण, अधूरे देख सचिव पर बिफरे*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ल ने आज ब्लॉक क्षेत्र के चनहर गांव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांव के पंचायत भवन, स्कूल, दिव्यांग शौचालय, तालाब, संपर्क मार्गों एवं गांव में हुए अन्य सभी विकास कार्यों का तथा प्रस्तावित कार्यों से जुड़े प्रपत्रों का सिलसिलेवार निरीक्षण करते हुए मनरेगा से कराए जाने वाले गांव के अधूरे निर्माण कार्यों को देख कर ग्रामप्रधान अभिषेक सिंह से नाराजगी जताई। ग्राम पंचायत सचिव रामपाल को एक सप्ताह में सभी अधूरे निर्माण कार्यों को अपनी देखरेख में शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तथा मानक के अनुरूप पूरा कराने का निर्देश देते हुए शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य पूरा कराने की चेतावनी दी, साथ ही कार्य पूरा होने पर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए बीडीओ ने पूर्व में गांव में कराए गए अन्य विकास कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया।

चनहर गांव में बीडीओ के औचक निरीक्षण के दौरान जेई कालिका शुक्ला पंचायत सहायक, सचिव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ल ने बताया कि गांव में औचक निरीक्षण के दौरान अधूरे निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप एक सप्ताह में पूरा कराने के निर्देश दिया गया है।

*वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज में रासेयो शिविर*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज हरनहीं महुरांव में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाईयों महाराणा प्रताप शिवाजी एवं लक्ष्मीबाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन आज श्रीमती उदा सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरनहीं महुरांव गोमें किया गया। मुख्य अतिथि अंशु सिंह प्रबंधक एवं ब्लाक प्रमुख खजनी तथा विशिष्ट अतिथि डा.रामकृपाल राय प्राचार्य सर्वोदय किसान पी.जी.कॉलेज कौड़ीराम ने स्वयं सेवक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि

राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में व्यक्तित्व का विकास होता है, हम सुधरेंगे जग सुधरेगा की भावना का विकास और सामाजिक कार्यों में योगदान की प्रवृत्ति विकसित होती है, वैचारिक चेतना जागृत होती है तथा व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। डॉक्टर रामकृपाल राय ने "सुबह जिंदाबाद शाम भी जिंदाबाद" कविता सुनाकर वाहवाही बटोरी विभोर कर दिया, साथ ही डॉक्टर अमिताभ पांडेय की कविता भी सराही गई। प्राचार्य डॉक्टर के.पी. चौरसिया ने आभार प्रदर्शित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष साप्ताहिक शिविर से स्वयं सेवक विद्यार्थियों में सामुदायिक भावना का विकास होता है उन्हें समाज को समझने का अवसर मिलता है। इस दौरान गीत, नृत्य, एकांकी आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। प्रियंका के नृत्य तथा बबीता मौर्य, अंजलि एवं सुप्रिया की प्रस्तुतियां सराही गईं।संचालन शिविर की प्रभारी डॉ.पुष्पा पांडेय ने किया।

आयोजन में मानसिंह,जितेंद्र सिंह,सत्येंद्र बहादुर सिंह, दीपचंद यादव, प्राचार्य डॉ.निलाम्बुज सिंह प्राध्यापक श्री नारायण त्रिपाठी डॉ.इंद्रजीत सिंह लीडर, डॉ. अरुण कुमार नायक, युसूफ आजाद, रोली सिंह, नसीमा बानो, वीरेंद्र सिंह,एकता सिंह, गणेश श्रीवास्तव, सौम्या मौर्य सहित शिविर के सभी स्वयंसेवक विद्यार्थी मौजूद रहे।