*झोला झाप डाॅक्टर के अपहरण की सूचना पर पूरी रात हलकान हुई पुलिस*
![]()
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर स्थित कोटियाडांड़ गांव में बीते 40 वर्षों प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले झोला छाप डॉक्टर के अपहरण की सूचना पर खजनी पुलिस बीती रात पूरी रात मोबाइल लोकेशन के आधार पर सड़कों के ख़ाक छानती रही। इस बीच सबेरे डॉक्टर के सबेरे सकुशल घर पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। साथ ही पुलिस को डाॅक्टर के अपहरण की घटना में भी बड़ा झोल नजर आने लगा है। खजनी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार डाॅक्टर प्रेम नारायण यादव (60 वर्ष) के लड़के ने डॉक्टर के रूस्तमपुर गोरखपुर में स्थित आवास से खजनी पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता रोज रात में लगभग 9.30 बजे तक घर लौट आते हैं किन्तु बीती रात वह अपने घर नहीं आए, डॉक्टर के मोबाइल नंबर से उनके लड़के के पास फोन आया था, जिसमें पहले 5 लाख रूपए और फिर एक लाख रूपए फिरौती की मांग की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच सबेरे डॉक्टर के सकुशल घर पहुंचने की सूचना दी गई।
डाॅक्टर प्रेम नारायण यादव के अनुसार रोज की तरह शाम 8 बजे क्लिनिक बंद कर वह अपने घर जाने के लिए लौट रहे थे, रास्ते में पल्हीपार गांव के मोड़ के पास बोलेरो गाड़ी में सवार युवकों ने उनकी बाइक को रोक कर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया और आंखों पर पट्टी तथा हांथ मुंह बांधकर रात भर उन्हें सड़कों पर लेकर घुमाते रहे। पीछे एक युवक उनकी बाइक लेकर बोलेरो गाड़ी के पीछे चल रहा था। डाॅक्टर का मोबाइल छीन कर अपहर्ताओं ने उनके घर फोन करके 5 लाख रूपए फिरौती मांगी लेकिन जब डॉक्टर ने बताया कि इतना पैसा घर से नहीं मिल पाएगा, तो अपहर्ताओं ने एक लाख रूपए की फिरौती की मांग की, इस बीच डॉक्टर के लड़के ने पुलिस को अपने पिता के अपहरण की सूचना दी थी।
वहीं सबेरे हरनहीं के पास लिंक एक्सप्रेस-वे पर डाॅक्टर को उसकी बाइक के छोड़ कर, उनका पर्स तथा मोबाइल छीन कर अपहर्ता सिकरीगंज की ओर फरार हो गए।
मामले में जांच के दौरान पुलिस को रात 10 बजे तक डाॅक्टर के मोबाइल का लोकेशन उनके क्लिनिक के पास ट्रेस हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि डॉक्टर सकुशल वापस लौट आए हैं घटना की छानबीन चल रही है।
Feb 28 2025, 20:00