*एक तरफा प्यार में देर रात किशोरी के घर में घुसा युवक, जांच में जुटी पुलिस*
![]()
खजनी गोरखपुर।।कस्बे में सब्जियों का व्यापार करने वाला युवक बीते 25 फरवरी को देर रात लगभग 2 बजे कस्बे के निवासी एक दिव्यांग पिता की नाबालिग बेटी उम्र लगभग 15 वर्ष के एक तरफा प्यार में उसके घर में घुस गया और किशोरी से छेड़खानी करने लगा। इस बीच परिवार के लोग को जैसे ही आहट मिली युवक भाग निकला। किशोरी के माता-पिता पिता ने घटना की शिकायत खजनी थाने में की है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में सब्जियों का थोक और फुटकर व्यापार करने वाला युवक मनचला और बदतमीज किस्म का है। युवक घरेलू जरूरतों के लिए सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जाने पर कस्बे के निवासी एक दिव्यांग पिता की नाबालिग बेटी से बातचीत किया करता था। युवक ने किशोरी से अपने एक तरफा प्यार का इजहार भी किया, लेकिन किशोरी ने उसकी हरकतों का कोई जवाब नहीं दिया। बताया जाता है कि 25 फरवरी महाशिवरात्रि की पूर्व रात्रि में लगभग 2 बजे मौका पाकर युवक किशोरी के घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा इस बीच खटपट सुन कर किशोरी के माता-पिता को जानकारी हो गई। जिसके बाद युवक भाग निकला, किशोरी के माता-पिता ने घटना की शिकायत खजनी थाने में की है। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है घटना की जांच की जा रही है।
Feb 28 2025, 19:48