आजमगढ़::बरदह कृष्णा पब्लिक स्कूल में बहुत ही शानदार एनुअल फंक्शन संपन्न हुआ
![]()
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ जिले के बरदह कृष्णा पब्लिक स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन 25 फरवरी के दिन किया गया। प्रबंधक राजेश राय के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में मार्टिनगंज एसडीएम रामानुज शुक्ला,विशिष्ट अतिथि बरदह गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार राय, पत्रकार साहित्यकार संजय कुमार पांडे,सोशल वर्कर हिना देसाई रही। कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती वंदना गणेश पूजन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण अंग वस्त्रम ,मोमेंटो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वहीं एनुअल फंक्शन में कॉलेज के छोटे-छोटे बच्चे व छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर नाटक ,गीत, कविता ,देशभक्ति गीत ,समेत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसे देखकर मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मुख्य तिथि एसडीएम मार्टिनगंज रामानुज शुक्ला ने कहा एनुअल फंक्शन, छात्र-छात्राओं के जीवन में निखार लाता है। इसमें सभी लोगों को प्रतिभाग करना चाहिए, इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है वही अभिभावक भी बच्चों के प्रति ध्यान दें, जीवन में अनुशासन जरूरी है। आज यहां का कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा ,छोटे-छोटे बच्चे और छात्र-छात्राओं द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
वह काफी सराहनी रहा, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार राय ने कहा हम सभी को अपने बच्चों के प्रति बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि आज का समय डिजिटल इंडिया हो गया है।और अभिभावक ही 5 घंटे अगर मोबाइल देख रहा है। तो वह बच्चों को क्या शिक्षा देगा इसलिए पहले अभिभावक मोबाइल पर कम ध्यान दें ।और अपने बच्चों पर ज्यादा तभी शैक्षिक योग्यता और मजबूत होगी।आज का कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा बच्चों द्वारा बहुत ही जबरदस्त कार्यक्रम किया गया।
पत्रकार साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने कहा प्रबंधक राजेश राय जी द्वारा हर वर्ष बहुत ही शानदार कार्यक्रम कराया जाता है जिससे बहुत कुछ सीख मिलती है और कॉलेज के छात्र-छात्राओं का मनोबल और, शैक्षिक विकास होता है इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक राजेश राय द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि वह आए हुए अभिभावक क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भानु शर्मा राष्ट्रीय क्रिकेट कोच, रविंद्र नाथ तिवारी, हीरालाल गौड़,वेद प्रकाश राय प्रिंसिपल, धर्मेंद्र राय, सुषमा पांडे ,रेखा गोड़, श्रीमती सुधा तिवारी, एडवोकेट अमरेंद्र राय, राजनाथ तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Feb 28 2025, 17:53