इनोवा गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 3.30 लाख की ठगी, केस दर्ज
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के टोला महदेईया के निवासी रामजनम यादव को इनोवा गाड़ी दिलाने का झांसा देकर संगठित जालसाजों ने 2 लाख रूपए हड़प लिए। अपने रूपए वापस लौटाने या गाड़ी मांगने पर आरोपितों ने पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे।एसएसपी को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उसने 3 वर्ष पहले छपिया खानीपुर में स्थित अपनी जमीन हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के तुलसी रतन गांव के निवासी दिनेश यादव पुत्र राम आसरे यादव को बेची थी।
इस दौरान दोनों के बीच परिचय तथा अच्छे संबंध हो गए थे। पीड़ित ने एक इनोवा गाड़ी लेने की इच्छा जताई तो दिनेश यादव ने उसका परिचय अपने भांजे मनोज यादव पुत्र अरविंद यादव निवासी ग्राम भेउसां टोला भैसहियां थाना हरपुर बुदहट से कराते हुए बताया कि मनोज गाड़ीयों के खरीद फरोख्त का काम करते हैं और उसे अच्छी गाड़ी दिला देंगे। पीड़ित मनोज यादव के साथ इनोवा क्रिस्टा गाड़ी देखने जीयनपुर आजमगढ़ ले गया और 12 लाख रूपए में गाड़ी तय कर ली। मनोज यादव ने 50 हजार रुपए एडवांस देने के लिए कहा तो पीड़ित ने दिनेश यादव के कहने पर 50 हजार रूपए दे दिए थे जिसके बाद मनोज यादव ने एक लाख 30 हजार रूपए और एडवांस देने की मांग की तब दिनेश यादव ने बताया कि मनोज यादव विश्वसनीय है तथा उसने भी अपनी पत्नी से छुपा कर उसे 5 लाख रूपए उधार दिए थे जिसे उसने लौटा दिया था।
पीड़ित ने विश्वास में आकर 1 लाख 30 हजार चेक के जरिए दे दिए। इस बीच पीड़ित ने पूरे पैसे देकर गाड़ी ले आने के लिए कहा तो उसे बताया गया कि जिसकी गाड़ी है वह कहीं बाहर गए हैं 10 दिन बाद आने पर गाड़ी मिल जाएगी। इस बीच मनोज यादव ने अपने लिए नई ब्रेजा खरीदने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए उधार मांगते हुए दो तीन दिन में वापस लौटाने की बात कही तो पीड़ित ने दिनेश यादव के कहने पर उसे 1 लाख 30 हजार रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए तथा 20 हजार रुपए उसके साले श्यामसुंदर को चेक के जरिए 16 अक्टूबर 2023 को तथा 19 अक्टूबर 2023 को दे दिए थे। समय बीतने पर जब पीड़ित ने गाड़ी दिलाने और अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो मनोज यादव टाल मटोल करने लगा। पीड़ित ने बताया कि संबंध बनने के बाद मनोज यादव ने अपनी पत्नी और साली के साथ खड़े रह कर उसकी फोटो खींचवाते थे और अपनी साली कह कर कुछ औरतों से बातें कराते थे। पैसे वापस मांगने पर दिनेश यादव ने बताया कि मनोज यादव बहुत बड़ा अपराधी है अपने पैसे भूल जाओ। इसी के साथ पीड़ित के द्वारा मनोज यादव के खिलाफ गीडा थाने में दर्ज 3 मुकदमों की जानकारी भी दी गई है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दिनेश यादव, मनोज यादव उसकी पत्नी बबिता और श्यामसुंदर का एक गैंग है ऐ लोग झांसा देकर लोगों से पैसे हड़प लेते हैं।इन लोगों ने मिल कर उनके भी पैसे हड़प लिए हैं, तथा आरोपित पैसे वापस मांगने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी देते हैं। बताया गया कि दिनेश यादव अपने को डीआईजी आरपीएफ की गाड़ी का ड्राइवर बताता है।
तहरीर के आधार पर खजनी पुलिस ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 59/2024 के तहत भादंसं की धारा 420, 406, 504, 506 में आरोपितों मनोज, दिनेश, बबिता और श्यामसुंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, केस दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Feb 26 2025, 11:25