ब्लाॅग बनाने पर पति-पत्नी के रिश्ते में दरार, थाने में शिकायत
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाने में पहुंच कर अपने पति पर शराब पीकर मारने पीटने और चरित्र पर संदेह करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने महिला के पति को थाने में बुलाया तो उसने उन्हें झूठी सूचना देते हुए बताया कि वह गीडा में है और जरूरी काम से महाराजगंज जिले पर जा रहा है थाने पर नहीं पहुंच पाएगा। इंस्पेक्टर अर्चना सिंह की सख्ती पर पति-पत्नी दोनों थाने में पेश हुए।
दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला यू-ट्यूब तथा इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग और रील बनाती है। यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम से अच्छी आमदनी होने के लोभ में शुरूआत में पति ने भी अपनी सुंदर पत्नी के सभी नखरे बर्दाश्त किए तथा रील बनाने में उसका सपोर्ट करता रहा। इस बीच उसके मित्रों, संबंधियों और आसपास के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर उसकी पत्नी के ब्लाॅग और शाॅट्स आदि देख कर उसका मजाक बनाना शुरू कर दिया। लोगों के भद्दे, फूहड़, कमेंट और पत्नी की हरकतें उसके पति को नागवार गुजरने लगीं तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और पति-पत्नी के आपसी रिश्ते में खटास आने लगी। थाने में पहुंची महिला ने बताया कि उसके पति के उसकी छोटी बहन के साथ नाजायज संबंध हैं, जिससे वह आए दिन शराब पी कर घर आने के बाद उसे मारता पीटता है।
वहीं पति ने भी पत्नी का दूसरे पुरूषों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया। पति-पत्नी के आपसी झगड़े और विवाद का पूरा किस्सा सुनने के बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने भी अपना सिर पकड़ लिया। वहीं एसएसआई बलराम पांडेय ने भी दोनों को अपने छोटे बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए उन्हें समझाने बुझाने का भरपूर प्रयास किया। किंतु पति ने कहा कि वह अब अपनी पत्नी को अपने साथ नहीं रखेगा, समाज में उसकी बहुत अधिक बदनामी हो रही है, पुलिस उसे जेल भेज दे उसे मंजूर है।
पति-पत्नी के रिश्ते के बीच विवाद के इस नए तरह के पारिवारिक मामले को लेकर खजनी पुलिस भी उलझ कर रह गई, उसे समुचित कार्रवाई में द्विविधा खड़ी हो गई, दोनों को देर तक समझाने बुझाने के बाद आखिरकार थाना प्रभारी के निर्देश पर महिला के पति को कुछ देर तक बैठा कर सोचने समझने के लिए मौका भी दिया गया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के मामलों में बच्चों के भविष्य को देखते हुए पति-पत्नी के बीच के आपसी विवाद को सुलझाने का मौका दिया जाता है।
मामले की थाना परिसर में हर किसी की जुबान पर चर्चा बनी रही, लोग दैनिक पारिवारिक जीवन में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके कारण बिगड़ रहे आपसी संबंधों को लेकर आपस में चर्चाएं करते नजर आए।
Feb 26 2025, 11:24